PM Kisan Ki 12 Kist Kab Aayegi 2022
पीएम किसान की 12वीं किस्त कब आएगी,12 क़िस्त कब आएगी,2022 में 11वीं किस्त कब आएगी,2022 में 12वीं किस्त कब आएगी,12 किस्त कब आएगी 2022,PM Kisan 12th installment Date
विषय -सूची
PM Kisan 12th installment Date :-दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि केंद्र हर 4 महीने के अंतराल पर किसान .भाइयों के खाते में 2000 रूपये भेजती है .जिसे हम पीएम किसान सम्मान निधि योजना के नाम से जानते हैं .आपको बता दे हमारे किसान भाइयो के पीएम किसान से सम्बन्धित सबसे जायदा सवाल ये होते कि पीएम किसान की अगली क़िस्त कब आयेगी,पीएम किसान की 11वीं क़िस्त कब आएगी,पीएम किसान की 12 वीं क़िस्त कब आएगी,मोदी वाला पैसा कब आएगा खाते में .
इस तरह के तमाम सवाल होते है ,इन्ही सवालो के लिए ये पोस्ट है ,जिसमे हम जानेंगे कि पीएम किसान की 12वीं कब आएगी ,
किसान सम्मान निधि की 12 वीं क़िस्त कब तक आएगी 2022
दोस्तों 12 वीं क़िस्त के बारे में बताने से पहले आपको बता देता हु कि अभी तक केंद्र सरकार ने पीएम किसान की 11 वीं क़िस्त भी नही भेजी है .लेकिन तैयारी शुरू कर दिया ,किसान भाइयो के पीएम किसान खाते में Update होना शुरू हो गये जो आप भी चेक कर सकते है .जिसके बारे में मैंने आगे बताया है .
- लेबर कार्ड का पैसा कब तक आएगा-ई श्रम का पैसा कब आएगा
- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन बदलें
- Aadhar Reprint Order कैसे करे-खोया हुआ आधार दोबारा कैसे पाए
पीएम किसान की 12 वीं क़िस्त का पैसा कब आएगा खाते में
आपको बता दे पीएम किसान की 12th installment का पैसा 11th installment के बाद ही भेजा ‘जाएगा .जैसा कि मैंने पहले ही बताया कि अभी तक किसानो भाइयो को 11 क़िस्त का पैसा ही नही मिला है ,जोकि इसी महीने यानी मई में ही मिलने की पूरी संभावना है .
अब अगर 12 वीं क़िस्त की बात करे मई महीने के चार महीने के अंतराल पर यानी सितम्बर में 12 वीं क़िस्त का पैसा किसान भाइयो के खाते में भेजा जाएगा .
पीएम किसान का पैसा कैसे चेक करे-पीएम किसान की क़िस्त कैसे देखे
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा कैसे चेक करें,पीएम किसान योजना Payment Status कैसे देखे दोनों एक ही बात है ,तो चलिए स्टेप By स्टेप सीख लेते है कि पीएम किसान योजना का क़िस्त कैसे चेक करे .
- PM Kisan Samman Nidhi Yojana का पैसा चेक करने या PM Kisan Yojana Payment Satatus Check करने के लिए सबसे पहले आपको PM Kisan Yojana Portal-https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा
- फिर आपको वहां पर दायें साइड पर आपको Former Corner वाले आप्शन में Beneficiary Status को पर क्लिक करना होगा
- आप चाहे तो यहाँ से डायरेक्टली जा कर चेक कर सकते है (लेकिन जाने से पहले से पूरा पढ़ ले वेबसाइट पर जाने के बाद कैसे क्या करना है )
- Pm Kisan List Beneficiary Status पर जाने के बाद एक नया वेबपेज खोला जाएगा।
- किस्त की स्थिति की जांच करने के लिए आप को आधार नंबर, खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक को चुनना होगा .
- आप Account Number से चेक करे तो ज्यादा अच्छा होगा
अगर उससे आपको डाटा नही मिल रहा है तो दूसरा आप्शन सेलेक्ट करके चेक कर सकते है
- विवरण दर्ज करने के बाद, “Get Data” बटन पर क्लिक करें।
- अब, कुछ सेकंड के लिए प्रतीक्षा करें। आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना स्टेटस 2020 को आप मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर चेक कर पायेंगे (स्क्रीनशॉट देखे )
- आप देखेंगे अगर आपके खाते में कितनी क़िस्त पहुची है इसके साथ उसकी पूरी डिटेल्स दी रहेगी ,जैसे कि Credit Date,UTR No.साथ ही लिखा रहेगा
- यहाँ पर इनको पांच किस्त मिल चुकी है