हमारे Whatsapp Group से जुड़े (Join Now) Join Now
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े (Join Now) Join Now

Paytm से एक दिन में कितना पैसा भेज सकते है ?

Paytm से एक दिन में कितना पैसा भेज सकते है ?

Paytm से एक दिन कितना पैसा भेज सकते है ?

Paytm से एक दिन में कितना पैसा भेज सकते है,पेटीएम से बैंक अकाउंट में ट्रांसफर,Paytm से पैसे ट्रान्सफर कैसे करे 

नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे कि Paytm से एक दिन में कितना पैसा भेज सकते है,जी हाँ अगर आप भी Paytm Application का इस्तेमाल करते है और जानना चाहते है कि Paytm से एक दिन में कितना पैसा भेज सकते है .तो आज के पोस्ट में हम इसी के बारे म बात करेंगे .कि Paytm से कितना पैसा भेज सकते है,या Paytm से कितनी बार पैसा भेज सकते है .

Paytm से एक दिन में कितना पैसा भेज सकते है

Paytm से एक दिन में कितना पैसा भेज सकते है

Paytm से पैसे भेजने के तरीके

Paytm से पैसे भेजने के मुख्यता दो तरीके है ,पहला Paytm Wallet में पैसे Add करके किसी Bank Account में पैसे Transfer करना ,और दूसरा UPI माध्यम से Directly खाते से किसी खाते में Money Transfer करना ,तो आज हम इस पोस्ट में इन्ही दी तरीको के बारे में बात करेंगे .और ये भी जानेंगे कि इन तरीको से एक दिन में  अधिकतम कितना पैसा ट्रान्सफर कर सकते है

Paytm Wallet से पैसे कैसे ट्रान्सफर करे 

Paytm Wallet से पैसे ट्रान्सफर करने के लिए आपको Paytm Wallet में पैसे Add करने होंगे ,जोकि आप UPI,Debit Card Credit Card,Internet Banking के माध्यम से आसानी से कर सकते है ,अब जब आपके वॉलेट में पैसे जुड़ जाए तो आप इस पैसे को किसी के खाते में आसानी से ट्रान्सफर कर सकते है .

अब अगर Paytm Wallet से अधिकतम पैसे ट्रान्सफर की बात करे तो यह सीमा आपके Paytm Application इस्तेमाल करने के ऊपर निर्भर करता है .फ़िलहाल अगर आपका KYC कम्पलीट है तो आप एक दिन में 50000 ऐड करके से उसे किसी भी Bank Account में Transfer कर सकते है .लेकिन ध्यान रखे PayTm वॉलेट में पैसे भेजना तो फ्री है, पर इसे निकालना नहीं, हर एक Transition पर वसूला जाता है चार्ज .अगर आपको चार्ज से बचना है तो UPI Payment का इस्तेमाल करे ,जिसके बारे ,में आगे विस्तार से बताया गया है .

 

Paytm Wallet से पैसे ट्रान्सफर करने का तरीका :-
  • पेटीएम ऐप खोलें
  • Pay ऑर Send आइकन पर टैप करें
  • इसके बाद सेंड टू बैंक ऑप्शन पर टैप करें
  •  इसके बाद आप जिस अकाउंट को पैसे देने जा रहे है उसका नाम लिखें।
  •  बैंक अकाउंट नंबर डालें
  •  इसके बाद  ब्रांच का आईएफएससी कोड डालें। पेटीएम ऐप पर आपके पास आईएफएससी कोड खोजने की भी सुविधा है। इसके लिए आपको अपने बैंक का नाम और ब्रांच को सेलेक्ट करना होगा
  • इसके बाद आप वो रकम लिख दें जिसे आप बैंक में ट्रांसफर करना चाहते हैं।
  • आप चाहें तो पैसे भेजने की वजह भी बता सकते हैं। हालांकि, यह वैकल्पिक है।
  • इसके बाद सेंड पर टैप करें।बधाई हो आपने अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं।
    आपको बता दें कि पेटीएम से बैंकअकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया मुफ्त की नहीं है।
    दोस्तों इस तरह से आप Paytm Wallet से किसी भी खाते में पैसे ट्रान्सफर कर सकते है
Paytm UPI से कितना पैसा ट्रान्सफर कर सकते है 

जैसा कि मैंने बताया कि Paytm से पैसा ट्रान्सफर करने के दो तरीके है पहला Paytm wallet के माध्यम से पैसा ट्रान्सफर करना जिसमे आपको चार्ज भी देना होता है दूसरा Paytm UPI के माध्यम से पैसा ट्रान्सफर करना जिसमे आपको कोई अतिरिक्त चार्ज देने की जरूरत नही पड़ती है .

तो चलिए जानते है Paytm UPI से एक दिन में कितना पैसा ट्रान्सफर कर सकते है .तो आपको बता दे Paytm से UPI माध्यम से पैसे ट्रान्सफर करने की अधिकतम राशि 1 लाख रूपये है ,जोकि आप एक बार में 20000 रूपये ही ट्रान्सफर कर सकते है,और इस तरह से आप दिन भर में 5 बार ही पैसे ट्रान्सफर कर सकते है ,

Paytm UPI से पैसे Transfer कैसे करे 

इसके लिए आपको Paytm Upi Id बनाना होगा ,

  • सबसे पहले Paytm App को ओपन करे Open करने के बाद देखेंगे आपको सबसे ऊपर  वाली लाइन में Paytm Bhim Upi का आप्शन नजर आ रहा होगा ,उस पर Tap करे .
  • Paytm Bhim Upi के आप्शन पर tap करते ही आपके सामने Link You Bank Account with Paytm  Bhim Upi  का page open होगा जहा पर आपको अपना bank सेलेक्ट करना है ,ध्यान रहे आपको वही bank account सेलेक्ट करना जिसमें आपका मोबाइल नंबर register हो ,क्योकि आपके register मोबाइल पर Otp maasegge आयेगा जिसे वेरीफाई करना पड़ता है .
  • यहाँ पर शुरू में केवल 6 बैंक ही  दिखाई देते है अगर इनमे से कोई एक है तो उसे सेलेक्ट कर ले अन्यथा select from all other bank के आप्शन पर क्लिक करे फिर अपने bank को चुने
  • Bank सेलेक्ट करने के बाद Verify Your Mobile Number का page ओपन होगा जहा पर आपको अपना bank में register मोबाइल नंबर लिखना है
  • अब आपको अपना  Bank में Register नंबर वाला  सिम कार्ड choose करना हैं ,choose करने के बाद आपके मोबाइल नंबर से एक  massage Send होगा जिसका चार्ज 1.5 रुपया .होगा .massage सेंड होने के बाद आपका mobile number verify हो जायेगा
  • mobile Number Verify होने के तुरंत बाद आपके Paytm account number से एक UPI ID create हो जायेगी जो कुछ इस तरह होगी 9807466900@paytm आप चाहे तो अपने हिसाब से अपने नाम से paytm Bhim Upi Adress बना सकते है .
  • यहाँ पर आपको 4 अंको वाला एक pin  नंबर create करना करना है ,pin नंबर create करने के लिए आपसे आपके एटीएम डेबिट कार्ड का लास्ट 6 डिजिट और कुछ details देने होंगे 
  • जिस तरह आप एटीएम उसे करते समय करते है ठीक उसी तरह आपको एक pin Number लिखना जो आपको हमेशा याद रखना है (क्योकि paise transfer करते समय ये आपसे pin नंबर माँगा  जाता है )
  • बस आपका .Paytm Bhim Upi बनाकर तैयार है ,
अब आप चाहे तो किसी को भी online Paise transfer कर  सकते है ,जो की अब सीधे आपके bank account से कटेगा .(जिसका कोई भी अतिरिक्त चार्ज नही कटेगा )
दोस्तों इस तरह से आप Paytm Bhim UPI Id क्रिएट करके 1 लाख तक का Money Transaction कर सकते है ,आशा करता हु आपको ये जानकारी पसंद आई होगी ,फिर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है ,हम  जल्द हीआपके कमेंट का जवाब देंगे ,ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद ….!

 

COMMENTS