हमारे Whatsapp Group से जुड़े (Join Now) Join Now
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े (Join Now) Join Now

कोरोना की दवा कोरोनिल हुआ लांच,पतंजलि ने किया कोरोना को खत्म करने का दावा

कोरोना की दवा कोरोनिल हुआ लांच,पतंजलि ने किया कोरोना को खत्म करने का दावा

पतंजली ने लांच की कोरोना को खत्म करने वाली दवा,कोरोनिल 

कोरोना के इस महामारी के दौरान जहाँ दुनिया के सभी  देश कोरोना की दवा बनानी की तमाम कोशिश नाकाम साबित हो रही है ,वही पर देश की जानी मानी आयुर्वेद कम्पनी पतंजली ने कोरोना खत्म करने वाली पहली आयुर्वेदिक दवा विकसित कर ली है। आपको बता दे इस  दवा का नाम कोरोनिल रखा गया है और आज के इस दवा को मंगलवार दोपहर 12 बजे पतंजलि योगपीठ में लॉन्च किया गया,आज के इस पोस्ट में हम आपके इसी दवा के बारे में बात करेंगे साथ ही आपके कुछ सवालो का जवाब देने की कोशिस करेंगे -जैसे कि-पतंजली की कोरोना की दवा कोरोनिल कैसे काम करती है ,पतंजली की कोरोना की कौन सी दवा है और किस प्रकार की दवा है .

baba-ramdev koronil medicine

baba-ramdev koronil medicine

कोरोनिल  दवा को किस कंपनी ने तैयार किया है 

पतंजलि आयुर्वेद की औषधि ‘दिव्य कोरोनील टैबलेट’ का कोविड-19 मरीजों पर क्लीनिकल ट्रायल के परिणामों की घोषणा आज दोपहर 12 बजे पतंजलि योगपीठ फेज-टू में योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने किया .पतंजलि योगपीठ की ओर से बताया गया है कि कोरोना टैबलेट पर हुआ यह शोध पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट हरिद्वार और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस जयपुर के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है। टैबलेट का निर्माण दिव्य फार्मेसी और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड हरिद्वार में किया जा रहा है। इस दौरान वैज्ञानिकों की टीम, शोधकर्ता और चिकित्सक भी मौजूद रहेंगे।

 

कोरोना में कोरोनिल दवा में कौन कौन से तत्व शामिल है 

आचार्य बालकृष्ण के अनुसार दवा के मुख्य घटक अश्वगंधा, गिलोय, तुलसी, श्वसारि रस व अणु तेल हैं। इनका मिश्रण और अनुपात शोध के अनुसार तय किया गया है। उन्होंने यह भी दावा किया था कि यह दवा अपने प्रयोग, इलाज और प्रभाव के आधार पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी प्रमुख संस्थानों, जर्नल आदि से प्रामाणिक है। अमेरिका के बायोमेडिसिन फार्माकोथेरेपी इंटरनेशनल जर्नल में इस शोध का प्रकाशन भी हो चुका है।

कोरोना के उपचार में कोरिनिल दवा कैसे काम करती है ?

आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि अश्वगंधा कोविड-19 के आरबीडी को मानव शरीर के एसीई से मिलने नहीं देता। इससे कोविड-19 वायरस संक्रमित मानव शरीर की स्वस्थ कोशिकाओं में प्रवेश नहीं कर पाता। गिलोय भी अश्वगंधा की तरह काम करता है। यह संक्रमण होने से रोकता है। तुलसी का कंपाउंड कोविड-19 के आरएनए-पॉलीमरीज पर अटैक कर उसके गुणांक में वृद्धि करने की दर को न सिर्फ रोक देता है, बल्कि इसका लगातार सेवन उसे खत्म भी कर देता है। श्वसारि रस गाढ़े बलगम को बनने से रोकता है और बने हुए बलगम को खत्म कर फेफड़ों की सूजन कम कर देता है। इसी तरह अणु तेल का इस्तेमाल नेजल ड्राप के तौर पर कर सकते हैं।

कोरोनिल से अब तक कितने लोग ठीक हुए हुए है .

आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि कोविड-19 की दवा ‘दिव्य कोरोनील टैबलेट’ की खोज दिसंबर 2019 में चीन में इसके संक्रमण के लगातार बढ़ने की खबरों के बाद शुरू की गई। पहले इसकी केस स्टडी की गई और जनवरी 2020 से इस वायरस के व्यवहार और प्रभाव आदि को लेकर इसकी दवा की खोज के लिए शोध आरंभ कर दिया गया। इस कार्य में पतंजलि योगपीठ अनुसंधान केंद्र के लगभग 300 शोधाíथयों ने हिस्सा लिया। बताया कि दवा को ‘क्लीनिकल ट्रायल रजिस्ट्री ऑफ इंडिया’ की अनुमति मिली हुई है। मंगलवार से यह बाजार में उपलब्ध हो जाएगी। इसके साथ श्वसारि वटी टेबलेट भी होगी।

 

COMMENTS