मिशन रानीगंज मूवी की कमाई शुरू : बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ एक्टर अक्षय कुमार की है फिल्म
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। सोशल मीडिया पर फिल्म के कुछ रिव्यूज भी सामने आए हैं, जो फिल्म को अच्छा बता रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन भी अच्छा करेगी। हालांकि फिल्म के शुरुआती आंकड़े कुछ खास नजर नहीं आ रहे हैं। इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि फिल्म पहले दिन अनुमानित कितने करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है।
मिशन रानीगंज कितना होगा कलेक्शन…
फिल्म मिशन रानीगंज एक बड़े बजट की फिल्म है और ऐसे में इसे हिट साबित होने के लिए भी मोटी कमाई करनी होगी। ओटीटी प्ले की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म मिशन रानीगंज का बजट 120 करोड़ रुपये है। वहीं बात पहले दिन की कमाई की करें तो वो कम दिख रही है। सैकनिल्क की एडवांस मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन फिल्म 3.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है।
क्या है फिल्म की टीम..
फिल्म में रानीगंज के उस कोल माइन की कहानी को दिखाया गया है जब जसवंत गिल ने अपनी सूझबूझ से 65 माइनर्स को बचाया था। फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है, जो इससे पहले अक्षय के साथ रुस्तम बना चुके हैं। फिल्म में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा के साथ ही दिब्येंदु भट्टाचार्य, कुमुद मिश्रा, राजेश शर्मा, वरुण बडोला, पवन मल्होत्रा और रवि किशन भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। मिशन रानीगंज में परिणीति ने जसंवत की पत्नी का रोल निभाया है।
हिट फिल्म की है अक्षय कुमार को जरूरत
कुछ साल पहले तक करीब-करीब अक्षय कुमार की हर फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो रही थी, लेकिन बीते कुछ वक्त से उनकी कोई भी फिल्म सुपरहिट साबित नहीं हो पाई है। ऐसे में उन्हें एक बड़ी हिट की सख्त जरूरत है। बात अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्मों की करें तो उनके खाते में ‘मिशन रानीगंज’ के साथ ही साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘हेरा फेरी 3’, ‘वेलकम 3’, ‘वेडात मराठे वीर दौडले सात’ और ‘सोरारई पोटरु’ के रीमेक में नजर आएंगे।