हमारे Whatsapp Group से जुड़े (Join Now) Join Now
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े (Join Now) Join Now

मेरा ईमेल पासवर्ड क्या है-कैसे पता करे

मेरा जीमेल पासवर्ड क्या है – कैसे पता करे 

मेरा ईमेल पासवर्ड क्या है,मेरा जीमेल पासवर्ड क्या है ,गूगल पासवर्ड भूल जाए तो क्या करे ,गूगल पासवर्ड रिसेट कैसे करे ,क्या आप भी अपना ईमेल पासवर्ड भूल गए है ? और जानना चाहते है कि मेरा गूगल ईमेल पासवर्ड क्या है ? तो आज के इस पोस्ट में हम इसी के बारे में बात करेंगे कि मेरा जीमेल का  पासवर्ड क्या है  या  ईमेल पासवर्ड भूल जाए तो क्या करे ?

मेरा ईमेल पासवर्ड क्या है
मेरा ईमेल पासवर्ड क्या है

वो कहते हैं ना कि हैकर्स से बचना है तो समय-समय पर Password को बदलते रहना चाहिए और पासवर्ड भी ऐसा होना चाहिए जो आसानी से क्रैक ना किया जा सके। हम में से ज्यादातर लोग इस वक्त हर रोज ईमेल भेजने के लिए Gmail का इस्तेमाल करते होंगे और कई बार ऐसा भी होता है कि सोशल मीडिया ऐप्स, बैंकिंग ऐप्स, ई-वॉलेट ऐप्स आदि के लिए पासवर्ड सेट किए होते हैं कि हम कई बार Gmail Password भूल जाते हैं .

अगर आप भी अपने जीमेल का पासवर्ड भूल गए हैं या फिर आपका पासवर्ड किसी को पता चल गया है या फिर आप सिक्योरिटी के लिहाज से अपने पासवर्ड को बदलने का सोच रहे हैं तो आइए आपको कुछ आसान स्टेप्स बताते हैं कि आप Android या फिर iOS यानी iPhone के जरिए कैसे आप पासवर्ड को बदल सकते हैं।

गूगल मेरा पासवर्ड क्या है ,गूगल मेरा पासवर्ड बताओ,गूगल मेरा पासवर्ड दिखाओ

ईमेल पासवर्ड भूल गया कैसे पता करे  :-दोस्तों बहुत से भाई लोग है वो Google से ही पूछने लगते है कि गूगल मेरा पासवर्ड क्या है ?,गूगल मेरा पासवर्ड बताओ,गूगल मेरा पासवर्ड दिखाओ .दोस्तों अगर आप भी ऐसा करते है तो आपको बता दे ऐसा करने बिलकुल भी आपका पासवर्ड नही मिलेगा .क्योकि Gmail Passwod कोई छोटी चीज नही है कि कोई आपका फ़ोन लेकर गूगल से पूछे कि Google इसका पासवर्ड बताओ तो वो बता देगा .

कहने का सीधा मतलब है अगर आप अपना जीमेल पासवर्ड भूल गये है .तो उसे दोबारा पा सकते है ,लेकिन इसके लिए आपको Email Password को रिसेट करना होगा .यानी कि New Password Create करना होगा .जिससे आप अपना जीमेल अकाउंट लॉग इन कर सकते है .और जिसके बाद आपका पुराना पासवर्ड बेकार हो जाएगा .आपका नया पासवर्ड ही आपका Gmail Password होगा

गूगल पासवर्ड भूल जाए तो क्या करे – Forget Gmail Password ?

 कई लोग अपना जीमेल पासवर्ड भूल जाते हैं। वैसे तो इसे रिकवर किया जा सकता है लेकिन कई बार लोगों को अपना कोई भी पुराना पासवर्ड न ध्यान नहीं होता है जिससे पासवर्ड रिकवर करना आसान हो जाता है। या एक स्थिति ऐसी भी आ जाती है जब यूजर सही पासवर्ड डाल रहा हो लेकिन वो जीमेल लॉगइन नहीं कर पा रहा हो। इसका सीधा मतलब अकाउंट हैक होना निकाला जाता है। इन दोनों ही स्थितियों में आपको अपना पासवर्ड बदलने की जरुरत होती है। यहां हम इसी का तरीका बता रहे हैं। कि अगर आप अपना पासवर्ड भूल गए है तो क्या करे .

ईमेल पासवर्ड रिसेट कैसे करे – जीमेल पासवर्ड कैसे बदले 

दोस्तों जैसा कि मैंने बताया कि अगर आप अपना Google Password भूल जाते है तो आप उसको मात्र रिसेट करके नया पासवर्ड बना सकते है .इसके अलावा कोई और विकल्प नही है .तो चलिए जानते है कि अपना गूगल पासवर्ड रिसेट  कैसे करे 

  • इसके लिए सबसे पहले आपको Google में Google के  लॉगइन पेज पर जाना होगा

मेरा ईमेल पासवर्ड क्या है

 

  • फिर वहां पर अपना Email या फिर अपना Mobile Number डालना होगा
  • ईमेल /मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको Next बटन पर क्लिक करना होगा
  • उसके बाद आपके सामने पासवर्ड डालने का आप्शन आ जायेगा

मेरा ईमेल पासवर्ड क्या है

  • जहाँ पर आपको  Forgot Password पर क्लिक करना होगा।
  •  इसके बाद हो सकता है आपसे आपका कोई पुराना  पासवर्ड मांगा जाए अगर याद है तो भरकर Next बटन पर क्लिक कर दे
  • अगर आपको याद नहीं है तो Try another way पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद गूगल आप आपके जीमेल से लिंक नंबर पर वेरिफिकेशन कोड भेजने की अनुमति मांगेगा।

मेरा ईमेल पासवर्ड क्या है

  • अगर आपके पास वो नंबर उपलब्ध है तो आप OK कर दें।
  • इसके बाद कोड को गूगल के डायलॉग बॉक्स में एंटर कर अपना नया पासवर्ड बना लें।
  • अगर आपके पास वो नंबर नहीं है तो गूगल आपके द्वारा दी गई वैकल्पिक ईमेल आईडी पर वेरिफिकेशन कोड भेजेगा। इसके बाद कोड को गूगल के डायलॉग बॉक्स में एंटर कर नया पासवर्ड बना लें।
  • अगर आपके पास वैकल्पिक ईमेल आईडी भी नहीं है तो Try another way पर क्लिक करें। गूगल आपके कोई भी एक मेल आईडी मांगेगा जिससे आपको कॉन्टैक्ट किया जा सके।
  • जैसे ही आप ईमेल आईडी देंगे आपको उस आईडी पर वेरिफिकेशन कोड भेजा जाएगा। इसे गूगल के डायलॉग बॉक्स में एंटर कर नया पासवर्ड सेट कर लें।

बस आपको अब नया पासवर्ड मिल गया .इससे आप अपना Gmail Account लॉग इन  कर सकते है .आशा करता हु आपको ये पोस्ट  पसंद आई होगी .फिर भी अगर आपको कोई सवाल करना है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है . ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद ….!

ज्यादा जानकारी के लिए विडियो देखे :-

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.