WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
E Pan Card Download Kaise Kare

E Pan Card Download Kaise Kare-ई पैन कार्ड डाउनलोड करे

 E Pan Card Download Kaise Kare

E Pan Card Download :आज के समय Pan Card एक अहम दस्तावेज बना चूका है ,ऐसे में अगर आपके पास Pan Card न होतो और मुश्किल हो जाती है,ऐसे में जरुरत पड़ती है आपको एक ई पैन कार्ड  की जो आपके रुके हुए काम को जल्द पूरा कर सके ,आज के इस पोस्ट में हम आपको E Pan Card के बारे में विस्तार से बताने वाले है कि E Pan Card क्या होता है E Pan Card Download Kaise Kare या पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करे,ई पैन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे .

E Pan Card Download Kaise Kare
E Pan Card Download Kaise Kare

आज के समय में Pan Card (परमानेंट अकाउंट नंबर) कार्ड अब महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है.अगर आपकी आमदनी इनकम टैक्स छूट की सीमा से अधिक है तो आपके पास Pan Number होना जरुरी है क्योकि इसके बिना आप आयकर का भुगतान नही कर सकते है,पैन कार्ड की जरुरत Income Tax जमा करने के साथ साथ और भी जगह पर काम आता है ,जैसे कि बैंक खाता खुलवाना,किसी से पेमेंट लेना,किसी को पेमेंट देना इत्यादि

E Pan Card क्या होता है -What is E Pan Card 

ई-पैन पैन का एक डिजिटल या इलेक्ट्रॉनिक पैन कार्ड होता है  ठीक उसी तरह जैसे ई-मेल एक भौतिक मेल का इलेक्ट्रॉनिक रूप है। इसमें आपको पैन नंबर के साथ धारक का नाम, पिता या माता का नाम, जन्मतिथि, तस्वीर और हस्ताक्षर शामिल हैं। इन सब के अलावा, E Pan Card Me में QR Code भी होता है जिसमें पैन धारक की बायोमेट्रिक जानकारी (स्कैन की गई तस्वीर और हस्ताक्षर) होते हैं। QR कोड का उपयोग पैन सत्यापन कोड के लिए पैन QR कोड रीडर ऐप का उपयोग करके ऑफ़लाइन किया जा सकता है। ई-पैन आवेदन पत्र में उल्लिखित ई-मेल पते पर ई-मेल के माध्यम से आवेदक को भेजा जाएगा। नए आवेदक और मौजूदा कार्ड धारक दोनों इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

E Pan Card के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे .

पैन (PAN) कार्ड बनवाने के लिए पहले दफ्तर जाकर आवेदन (ऑफलाइन आवेदन) करना पड़ता था. अब ज्यादातर आवेदन ऑनलाइन किये जाते हैं. ऑनलाइन आवेदन करना बहुत आसान है.अप्रैल 2017 में टैक्स मामलों की देश की सबसे बड़ी संस्था केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी यानी CBDT) ने ई-पैन की सुविधा शुरू की थी.

वर्तमान समय में Pan Card और Aadhar Card एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बना चूका है , अगर आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड नही है तो जल्द बनवा लीजिये क्योकि इसके बिना कोई भी काम करना मुश्किल है ,आज के समय में ज्यादातर लोगो ने Aadhar Card और Pan Card बनवा ली है .अब तो मात्र 10 मिनट में ही पैन कार्ड बन जाता है ,निचे दिए गये लिंक पर जाकर जान सकते है 10 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनवाये 

ई पैन कार्ड के लिए आवेदन मौजूदा पैन धारक और नये आवेदक दोनों कर सकते है ,बस ई पैन कार्ड आवेदन करने का लिंक और तरीका दोनों अलग है तो चलिए सीख लेते है

E Pan Card Download कैसे करे -Download E Pan Card

दोस्तों सबसे पहले आपको बता दूँ ,E pan Card Download करने की समय सीमा 1 महिना है ,जिसका अर्थ है जब आप नए पैन कार्ड के लिए आवेदन करते है या कोई सुधार करते है तो वह आपको 15 से 20 दिनों  के बाद मिलता है ,ऐसे में आप E Pan card Download करके आप अपना काम जारी रख सकते है ,इसलिए आप नये आवेदन के 1 महिना तक ही ई पैन कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प मिलता है कहने का मतलब है  E-Pan Card डाउनलोड करने के लिए पैन कार्ड मैंने के भीतर का ऑनलाइन अप्लाई होना चाहिए । यानी आप उसी पैन कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे जो 1 महीने के भीतर आवेदन किया गया हो ।

e PAN Card Download हम आयकर विभाग की दो ऑफिसियल वेबसाइट पहला- NSDL और दूसरा UTI से करते है| यह सबसे अच्छी है, और हमारे पास दो ऑप्शन्स होते है| जिसमे पहला Acknowledgement No, दूसरा PAN No. है|

जिनके पास Acknowledgement No है, वे NSDL की वेबसाइट से डाउनलोड करेंगे, जिसका लिंक निचे दिया गया है| जिनके पास PAN No. है, वे केवल UTI की वेबसाइट से डाउनलोड करेंगे| तो चलिए दोनों साईट से से E Pan Card Download करना सीखते है

NSDL से e PAN Card Download करना

यह ऑप्शन्स सिर्फ उनके लिए है, जिनके पास Acknowledgement No. है| और वे एक महीना के अंदर में ही पैन में सुधार या नए के लिए अप्लाई किये हो|

सबसे पहले आप इस https://www.onlineservices.nsdl.com को क्लिक कीजिये| अब आपके सामने कुछ इस तरह से फॉर्म ओपन होगी|

  • Acknowledgement No.– अब आप यंहा अपना Acknowledgement No. लिखिए जोकि 15 अंको की होती है, ये Acknowledgement No आपको ऑनलाइन आवेदन या सुधार के समय मिलता है
  • इसके बाद निचे वाले कालम में Captcha कोड टाइप करके Submit बटन पर क्लिक कर दीजिये  आपके स्क्रीन पर e PAN Card की Pdf File डाउनलोड होनी शुरू हो जायेगी| तो इस तरह से हम NSDL Se e PAN Card Download कर सकते है|
  • अब चलिए जानते है कि UTI से PAN Card Download कैसे करे
UTI से PAN Card Download कैसे करे

दोस्तों जानकारी के लिए बता दे  यह ऑप्शन्स सिर्फ उनके लिए है, जिनके पास पहले से ही  PAN No. है| और वे एक महीना के अंदर में ही पैन में सुधार या नए के लिए अप्लाई किये हो,

  • पैन कार्ड नंबर से ई पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको  https://www.myutiitsl.com/PAN_ONLINE पर जाना होगा
  • लिंक पर जाने के बाद अआपके सामने एक फार्म खुलेगा ,जहाँ पर आपको अपने पैन नंबर के बारे में पूरी जानकारी भरनी होगी
  • जैसे कि PAN No. फिर Date of Birth इसके बाद  Captcha को टाइप कीजिये,
  • अंत में ‘Submit’ पर क्लिक कीजिए|
  • कुछ देर में आपके स्क्रीन पर e PAN Card की Pdf File डाउनलोड होनी शुरू हो जायेगी| तो इस तरह से हम UTI Se e PAN Card Download कर सकते है
  • दोस्तों आपको बता दे अगर आप आवेदन करने के एक महीने बाद E Pan Card Download करने की कोशिस कर रहे है तो आपको  8 रूपये का शुल्क देना पड़ता है

दोस्तों मैंने इस पोस्ट में E Pan Card Download करने की प्रक्रिया बताई है,आशा है आपको पसंद आई होगी अगर आपको E Pan Card Download  करने में कोई परेशानी आती है तो हमे कमेंट करके सकते है ,हम आपकी पूरी सहयता करेंगे,ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद !

 

 

इसे भी जाने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.