Dak Pay App क्या है ? डाक पे अप्प की पूरी जानकारी
Dak Pay App क्या है,Dak Pay App से पैसा ट्रान्सफर कैसे करे,डाक पे अप्प का इस्तेमाल कैसे करे,डाक पे अकाउंट कैसे बनाये,इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का बैलेंस चेक कैसे करें
विषय -सूची
Dak Pay App से पैसा ट्रान्सफर कैसे करे :-अभी हाल में भारतीय डाक से जुड़े पेमेंट बैंक ने ग्राहकों को पेमेंट एप की महत्वपूर्ण सुविधा प्रदान की है. India Post Payment Bank ने एक DakPay नाम का App लॉन्च किया है. डाक विभाग के ग्राहक इस ऐप के द्वारा तत्काल पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं.
जानकारी के लिए बता दे ,डाक विभाग Money Order सेवा को काफी पहले बंद कर चुका है और इसकी जगह ई-मनी मनीऑर्डर की सेवा शुरू की गयी थी जिसमें इंटरनेट के द्वारा तत्काल पैसा भेजना संभव है.
अब मनी ट्रांसफर को और आसान बना दिया गया है.इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने डाक विभाग के साथ मिलकर मंगलवार को डिजिटल पेमेंट ऐप डाक पे (DakPay) लॉन्च किया है. इस ऐप के माध्यम से ग्राहकों को बैंकिंग और डिजिटल लेनदेन की सुविधा प्राप्त होगी.
इस पेमेंट ऐप को यूपीआई (UPI) से जोड़ा गया है, इसका मतलब यह है कि ग्राहक डाक पे के माध्यम से पेटीएम, गूगल पे, फोन पे और दूसरे पेमेंट एप्स की तरह ही डिजिटल लेनदेन कर पाएंगे.
Dak Pe UPI Payment के माध्यम से ग्राहक डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर (DMT), क्यूआर कोड को स्कैन करके और यूपीआई के माध्यम से डिजिटल लेनदेन कर सकते हैं। इस पेमेंट एप के जरिए यूजर घर बैठे बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले पाएंगे। इस एप के जरिए यूजर को डाक उत्पादों की सेवाएं भी ऑनलाइन मिलेगी।
इस पेमेंट एप के माध्यम से यूजर किसी भी बैंक खाते से अपने आईपीपीबी खाते में रुपये भेज सकते हैं। साथ ही किसी दूसरे खातेधारक से पैसे प्राप्त करने के लिए ठीक उसी तरह रिक्वेस्ट भेज सकते हैं, जैसे गूगल पे आदि पेमेंट एप्स में भेजी जाती है। ग्राहक खुदरा दुकानों पर की गई अपनी खरीदारी के लिए आसानी से इस पेमेंट एप के जरिए भुगतान कर सकते हैं।
डाक पे अप्प से मनी ट्रान्सफर कैसे करे
डाक पे अप्प से पैसा ट्रान्सफर करना बहुत ही आसन है ,अगर आप ने google Pay ,Phone Pe,Paytm जैसे मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया है तो ठीक उसी तरह Dak Pe App भी काम करता है .आपको ये भी बता दे आपका खाता चाहे जिस भी भी बैंक में सभी बैंक का लेन देन करने के लिए आप डाक पे एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है .
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा कैसे चेक करें
- OTP के जरिये SBI ATM से पैसे कैसे निकाले
- एटीएम से पैसा कट जाए तो बैंक से शिकायत कैसे करे
- फोन पे से पैसा कट जाए तो वापस कैसे पाए
- गूगल पे से कटा हुआ पैसा वापस कैसे पाएं
डाक पे एप्लीकेशन का इस्तेमाल कैसे करे
- डाक पे अप्प इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले Google Play Store से डाक पे अप्प को इंस्टाल करना होगा
- डाक पे अप्प इंस्टाल करने के लिए आप यहाँ क्लिक करे
- Dak Pay Install करने के बाद उसे ओपन करे और Next बटन पर क्लिक करे
- उसके बाद आपको अपना बैंक सेलेक्ट करना होगा
- फिर अपने रजिस्टर सिम को अपने बैंक से वेरीफाई करना है
- वेरीफाई करने के बाद आपको अपने एटीएम कार्ड का लास्ट 6 डिजिट नंबर फिर एक्सपायरी डेट और CVV Number डालकर एक Upi create करना होगा
- अगर आप पहले से अपने बैंक का UPI इस्तेमाल करते है तो सिम वेरीफाई करते ही वो UPI Address आपके सामने होगा उसे सेलेक्ट कर ले ,बस आपका काम हो गया आपको एटीएम कार्ड डिटेल्स डालने की जरुरत नही पड़ेगी .
- इस तरह आप अपना एक UPI Address बना कर अपने बैंक से किसी को भी Money Transfer कर सकते है .
ग्राहक डाक पे एप के माध्यम से क्यूआर कोड स्कैन करके सीधे अकाउंट में पेमेंट कर सकते हैं। साथ ही इस एप के माध्यम से पेंशनधारक आईपीपीबी ( IPPB) द्वारा शुरू की गई डीएलसी (DLC) सेवा का लाभ भी उठा सकते हैं। इस एप से कैशलेस इकोसिस्टम तैयार करने में मदद मिलेगी।