Covid-19 अनुग्रह भुगतान का पैसा कैसे चेक करे
अगर आप राजस्थान से है और Covid 19 अनुग्रह भुगतान लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते है तो आज की ये पोस्ट आपकी पूरी मदद करेगी क्योकि आज के इस पोस्ट में हम आपको Covid-19 अनुग्रह भुगतान-COVID-19 Ex-gratia Payment से सम्बन्धित पूरी जानकारी देंगे कि Covid-19 अनुग्रह भुगतान योजना क्या है,Covid-19 अनुग्रह भुगतान कैसे देखे ?
विषय -सूची
Covid-19 अनुग्रह भुगतान योजना क्या है ?
आप सभी जानते है इस समय पूरे देश भर में कोरोना का कहर जारी है ,इसमें सभी वर्ग के लोग परेशान है ,लेकिन सबसे ज्यादा परेशान गरीब बेसहारा लोग है ,जो लॉक डाउन के चलते या कोरोना वायरस की वजह से अपना काम गवां बैठे है ,जिन्हें खाने पीने की चीजो के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है,इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने Covid-19 अनुग्रह भुगतान योजना शुरू की है ,जिसके तहत गरीब व मजदूर लोगो के खाते में 2500 रूपये ट्रान्सफर की गयी है .राजस्थान सरकार ने इसकी किश्ते भी जारी करना शुरू कर दिया है .आज हम इस पोस्ट में Covid-19 अनुग्रह भुगतान लिस्ट कैसे देखे ,Covid-19 अनुग्रह भुगतान सूची कैसे देखे,Covid-19 पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करे के बारे में बताएँगे .
- विकलांगो को अब मिलेगा 35 किलो राशन-विकलांग 35 किलो राशन
- पीएम किसान न्यू वेबसाइट से पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करे
- MX TakaTak Se Paise Kaise Kamaye-पूरी जानकारी
राजस्थान Covid-19 अनुग्रह भुगतान लिस्ट कैसे देखे
आप इस पोस्ट में बताये गए तरीके से Covid-19 अनुग्रह भुगतान पेमेंट स्थिति चेक कर सकते है
- Covid-19 अनुग्रह भुगतान पेमेंट स्थिति चेक करने के लिए जन सूचना पोर्टल राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट जाएँ
उसके बाद कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान(2500 रुपये) वाले आप्शन पर क्लिक करे
- आपके चुनाव के अनुसार अब गाँव या वार्ड सूचि आ जाएगी, अपने गाँव या वार्ड के नाम के सामने अधिक जानकारी लिंक पर क्लिक करें |
- अब चुने हुए क्षेत्र के सभी लाभार्थियों की सूचि और भुगतान की राशि और भुगतान की स्तिथि आदि तमाम जानकारी आपको पेज पर दिख जाएगी
दोस्तों इस तरह से आप Covid-19 अनुग्रह भुगतान लिस्ट देख सकते है ,आप को इस पोस्ट में दी गयी जानकारी ,राजस्थान Covid-19 अनुग्रह भुगतान लिस्ट कैसे देखे,Covid-19 अनुग्रह भुगतान का पैसा कैसे चेक करे,COVID-19 Ex-gratia Payment Status Check Kaise Kare ,कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताये,साथ ही अगर आपका Covid-19 अनुग्रह भुगतान लिस्ट से सम्बन्धित कोई सवाल हो तो भी कमेंट कर सकते है ,हम जल्द ही आपके सवालो का जवाब देंगे ,ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद ….!