ब्लॉग क्या होता है-ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए
Blogger से पैसे कैसे कमाए:-अगर आप एक इन्टरनेट उपभोक्ता है तो आप इन्टरनेट जरुर इस्तेमाल करते होंगे ,Youtube Video भी देखते होंगे ,Blog/Website भी पढ़ते होंगे ,इसी बीच आपने इन्टरनेट से पैसे कैसे कमाए जैसे पोस्ट भी पढ़ी होगी या फिर विडियो देखी होगी .वैसे आज इन्टरनेट से पैसे कमाने के कई सारे तरीके इन्टरनेट पर मौजूद है ,जैसे ब्लॉग बनाकर पैसे कमाना ,youtube से पैसे कमाना,Affilating से पैसे कमाना ,डिज़िटल मार्केटिंग से पैसे कमाना इस तरह से कई और भी आप्शन से पैसे कमाए जा सकते है .
विषय -सूची
इन सबमे एक तरीका जोकि बहुत ही पोपुलर है ,ब्लॉग से पैसे कमाना या Blogger से पैसे कैसे कमाए ,इसी के बारे में आज के इस पोस्ट में बात करेंगे,इस पोस्ट में Blogger से सम्बंधित सभी जानकरी आपको दी जायेगी .जैसे कि ब्लॉग क्या है ,ब्लॉगर क्या है ,Blogger से पैसे कैसे कमाए ,Blog Se Paise Kaise Kamaye ,Website Se Paise Kaise Kamaye,Blogger से कितना पैसे कमाया जा सकता है ,Blogging Kya Hai ? इन सभी के बारे में चलिए विस्तार से जानते है .
Blogger क्या है ? What Is Blogger ?
Blogger एक Google का प्लेटफार्म है ,जिस पर हम एक ब्लॉग/वेबसाइट बनाते है ,फिर उस पर हम आर्टिकल/पोस्ट पब्लिश करते है .जिसे लोग पढ़ते है ,फिर उस पर कमाई होती है ,लेकिन ये इतना आसान नही है ,जितना आसानी से मैंने यह कहा दिया |
- Internet Se Paise Kaise Kamaye-इन्टरनेट से पैसे कमाने के तरीके
- Snack Video क्या है,Snack Video से पैसे कैसे कमाये ?
ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है ?
अगर आप इस फील्ड में आने की सोच रहे है तो आपके मन में ये बात जरुर आई होगी कि आखिर ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है ?तो मैं आपको यह बता दू ,ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर आप लाखो रूपये हर महीने कमा सकते हो ,लेकिन ये इतना आसान नही है ,आपको मेहनत करनी होगी,पोस्ट लिखने में और ब्लॉग और वेबसाइट को समझने में ,Seo Kya hai ,इन सब के बारे में जानना होगा ,तभी आप ब्लॉगर से अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं .
ब्लॉगर पर ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाये
जैसा कि मैंने पहले ही कहा कि Blogger एक प्लेटफार्म है ,जोकि गूगल के द्वारा विकसित किया गया है ,इस पर आप फ्री में अपना ब्लॉग बना सकते है ,इसके लिए आपको कोई चार्ज नही देना पड़ेगा ,लेकिन हा डोमेन के लिए 200-
blog se paise kaise kamaye400 रूपये खर्च करने पद सकते है ,आप चाहे तो बिना डोमेन के भी ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते है
आपको ज्यादा कुछ नही करना है ,बस आपको Blogger.com पर जाना होगा फिर वहा पर अपने जीमेल से लॉग इन करना होगा .फिर Create Blog पर क्लिक करना होगा .फिर अगले स्टेप में ब्लॉग का टाइटल और ब्लॉग का यूआरएल पता लिखना होगा .
आप स्टेप By स्टेप जानकरी के लिए निचे दिए गए लिंक पर विजिट कर सकते हैं .
ब्लॉगर से पैसे कैसे कमाया जाता है ?
आपने ब्लॉग बना लिया है , अब आपको जानना है कि ब्लॉगर से पैसे कैसे कमाए ,दोस्तों ब्लॉगर से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अब ब्लॉग पर आर्टिकल पब्लिश करने होंगे ,जैसे मैंने आज आपको ब्लॉगर से पैसे कैसे कमाए से सम्बन्धित आर्टिकल पब्लिश किया है यह एक आर्टिकल है .इसी तरह आपको भी आर्टिकल पब्लिश करनी होगी लोगो को आर्टिकल के जरिये जानकारी प्रदान करनी होगी जिससे लोग पढेंगे.
जब आपके ब्लॉग पर ढेर सारे लोग पढने के लिए आने लगे तब आपको google adsense के लिए Apply करना होगा .जिसे गूगल एक दो दिन में approve दे देगा .फिर आप अपने ब्लॉग पर विज्ञापन लगायेंगे .जिस पर यूजर क्लिक करेगा जब वह साईट पर विजिट करेगा .जिसके बाद इनकम जनरेट होगी .इस तरह से आप पैसे कमा सकते है .