WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करे

बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक बैलेंस इन्क्वारी

बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक बैलेंस इन्क्वारी कैसे करे 

बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक बैलेंस इन्क्वारी:आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है उत्तर प्रदेश का सबसे प्रसिद्ध ग्रामीण बैंक बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीणबैंक में मिस्ड कॉल द्वारा बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक बैलेंस कैसे चेक करे .बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखाये मुख्यता ग्रामीण क्षेत्र में खोली गयी है. इसमें आपको वही सब बैंकिंग सुविधाए मिलती है जो सामान्य बैंकों में मिलती है.

बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करे
बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करे

बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक बैलेंस कैसे चेक करे

दोस्तों हम सभी जानते है Baroda UP Gramin Bank की सभी ब्रांच ज्यादातर गाँव में ही पाई जाती है .और गाँव के आस पास पाए जाने वाले bank ज्यादातर Baroda UP Gramin Bank ही होते है .गाँव के लोग कम जानकर होने की वजह से बेचारे दिन भर अपने account बैलेंस जानने  के चक्कर bank का चक्कर  लगाने पड़ते है .

 अगर आप भी Baroda UP Gramin Bank के कस्टमर है या फिर आपने कभी Baroda UP Gramin Bank में गए हो तो आपने देखा होगा की बहुत सारे लोग सिर्फ व सिर्फ बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक बैलेंस इन्क्वारी चेक के लिए लाइन में खड़े रहते है .ऐसे लोग कई किलोमीटर से चलकर सिर्फ अपने Baroda UP Gramin Bank Balance Enquiry के लिए आते है .

मिस्ड कॉल से बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक बैलेंस इन्क्वारी कैसे करे 

आपने शायद कभी यह  गौर भी किया होगा Baroda UP Gramin Bank में ज्यादातर खाते गन्ना किसानो ,वृद्धा पेंशन ,विधवा पेंशन ,बच्चो के स्कालरशिप ,के लिए ही खुलाये जाते है .ऐसे में Baroda UP Gramin Bank Balance Enquiry के लिए आज का या पोस्ट आप सभी के लिए बहुत काम का है .आज के इस पोस्ट से आप जान सकेंगे की फोन पर Bank Account Balance Check कैसे करे
 
आज लगभग सभी के पास मोबाइल है ,और शायद सभी bank account में आज मोबाइल नंबर भी फीड है ,ऐसे में अगर आपका मोबाइल नंबर फीड नहीं .है तो आप जल्द से अपने bank account में मोबाइल नंबर फीड करा ले .अगर आप  बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक की balance enquary चाहते हैं, तो आप इंटरनेट बैंकिंग , मोबाइल बैंकिंग और मिस्ड कॉल नंबर से balance enquary की सुविधा प्राप्त कर सकते है .आज मै आप सभी  मिस्ड कॉल  के बारे में बताऊंगा .जो सभी खाताधारको के लिए लागू होगा .
 
लेकिन मिस्ड काल सुविधा केवल account में  मोबाइल नंबर फीडकरने वाले खाता धारको को मिलेगी .अगर आपका मोबाइल नंबर आपके Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank Account में फीड नहीं है तो आप एक application लिखकर आप अपने account में मोबाइल नंबर register कर सकते है .
इसे भी जाने :-
ऐसे चेक करे बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक बैलेंस एक मिस्ड कॉल से 
 
इसके लिए  आपको  अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 9986454440 डायल करना होगा 9986454440 नंबर डायल करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक massage आएगा जिसमे आपके account की balance की पूरी details रहेगी .हो सकता है आपको टोल फ्री नंबर डायल करने के बाद यह sms कुछ समय बाद प्राप्त हो .तो आप थोडा wait कर लीजिये .
9986454440 टोल-फ्री नंबर 24*7 हमेशा उपलब्ध रहती है .ग्रामीण क्षेत्रो में निवास करने वाले लोग काफी कम पढ़े लिखे होने की वजह से Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank Account का balance जानने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है .
मुझे विश्वास है की आज की इस article से Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank Account Balance Check करने में आसानी होगी .लेकिन इसके लिए आपको अपना मोबाइल Number registerd कराना पड़ेगा .वैसे भी आज bank account से releted सभी जानकारी के लिए account मे मोबाइल नंबर registerd कराना अनिवार्य है .

आप अधिक जानकरी के लिए bank आधिकारिक वेबसाइट https://www.barodagraminbank.com/ जा सकते है या बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के कस्टमर केयर नंबर -18001800225 पर संपर्क कर सकते है 

 

दोस्तों आज का ये पोस्ट बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करे कैसे लगा कमेंट करके जरुर बताये .इस आर्टिकल  बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक,बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक बैलेंस इन्क्वारी करने के समबन्ध में पूरी जानकारी दी गयी है .फिर भी अगर आपको  Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank से संबंधित कोई जानकारी चाहिए तो हमसे कमेंट करके पूछ सकते है .अगर ये पोस्ट वास्तव में आपको अच्छा लगा हो तो आपने दोस्तों के साथ facebook ,Whatsup,Twitter,Instgram, इत्यादि पर share करना न भूले .धन्यवाद .

 

 

 

इसे भी जाने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.