हमारे Whatsapp Group से जुड़े (Join Now) Join Now
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े (Join Now) Join Now

एटीएम से पैसा कट जाए तो बैंक से शिकायत कैसे करे

एटीएम से पैसा कट जाए तो बैंक से शिकायत कैसे करे

एटीएम से पैसे न निकले तो बैंक से शिकायत कैसे करे

एटीएम से पैसा कट जाए तो बैंक से शिकायत कैसे करे,ATM से न‍हीं न‍िकला पैसा, लेकिन अकाउंट से कट गया, तो ऐसे पाएं अपने पैसे,ATM से पैसे न निकले और खाते से कट जाए तो क्या करे,एटीएम से पैसे कट जाना एप्लीकेशन कैसे लिखे,लेन-देन में विफल रहा है, लेकिन पैसा खाते से काट लिया

आज सभी लोग एटीएम कार्ड का इस्तेमाल पैसे निकालने के लिए करते है .एटीएम कार्ड से हम कहीं भी कभी भी एटीएम मशीन से पैसा निकाल सकते है .ये काफी सुविधाजनक भी है .लेकिन कभी कभी यही सुविधा हमारे लिए मुश्किल बन जाता है .एटीएम मशीन से पैसा निकालते समय खाते से पैसा कट जाता है लेकिन हमे नही मिल पाता है .

जिसकी वजह से हमे मुश्किलों का सामना करना पड़ता है .तो इस पोस्ट हम इसी के बारे में जानेंगे कि अगर एटीएम से पैसे न निकले तो बैंक से शिकायत कैसे करे,एटीएम में पैसा फस जाने पर क्या करे,एटीएम से पैसा कट जाए तो बैंक से शिकायत कैसे करे

एटीएम से पैसा कट जाए तो बैंक से शिकायत कैसे करे

एटीएम से पैसा कट जाए तो बैंक से शिकायत कैसे करे

ATM से पैसे न निकले और खाते से कट जाए तो क्या करे ?

एटीएम मशीन पर पैसा निकालते समय ऐसा लगभग कभी कभी न कभी सबके साथ होता है .ऐसे में हमे इसके बारे में जानकरी होनी जरुरी है कि इस समस्या से कैसे बचे.

साथ ही अगर एटीएम मशीन पर पैसा निकालते समय पैसा कट जाता है और पैसा नही मिलता है तो बैंक में इसकी शिकायत कैसे करे ,इसके बारे में भी जानकारी होनी जरुरी है .तो चलिए सबसे पहले जानते है कि आखिर ऐसा क्यों होता है .

एटीएम से पैसा कट जाने की क्या वजह है 

दोस्तों एटीएम से नकदी निकालते समय पैसा अकाउंट से कट जाए और आपको पैसा न मिले इसके कई कारण होते है . जिसमे से कुछ प्रमुख कारण है .
  • अगर पैसा निकालते समय ही एटीएम मशीन Out Of Service हो जाए मतलब कि एटीएम मशीन का नेटवर्क चला जाए तो आपके अकाउंट से पैसे कट जाते है लेकिन नकदी आपको नही मिल पाती है .
  • अगर एटीएम मशीन की कार्य प्रणाली ही ख़राब हो या मशीन ही ख़राब हो तो भी आपका पैसा एटीएम मशीन में अटक सकता है .
  • अगर एटीएम साईबर हैकिंग का शिकार हो .इसका मतलब है किसी व्यक्ति ने मशीन के साथ छेड़छाड़ की हो .तो आप को ऐसी परेशानियों का सामना कर पड़ा सकता है .

इसे भी जाने :-

एटीएम का इस्तेमाल करते समय पैसा न कटे .इसके लिए क्या करे 

आप एटीएम से पैसा निकालते पैसा खाते से पैसा न कटे .इसके लिए आप निम्न सावधानी बरत सकते है .

  • देखे कि आपसे पहले एटीएम का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति का लेन-देन सही से कम्पलीट हुआ कि नही .अगर उसका पैसा सही से पैसा निकल जाता है तभी आप एटीएम का इस्तेमाल करे ,अन्यथा न करे .
  • एटीएम मशीन से पैसा निकालते समय ध्यान से देखे ,एटीएम कार्ड रीडर के आसपास कोई तार या डिवाइस तो नही जुडी हुई हो .क्योकि आप फिशिंग का शिकार हो सकते है .
  • एटीएम का इस्तेमाल करते समय अगर एटीएम सही से काम न करे तो उस एटीएम से पैसा न निकाले .
एटीएम से पैसे कट जाना एप्लीकेशन कैसे लिखे

एटीएम से पैसे कट जाने के बाद जब हम बैंक जाते है तो सबसे पहले हमसे एक एप्लीकेशन माँगा जाता है ,जिसमे हमे आपने कटे हुए पैसे के बारे में बताना होता है .आपको ये भी बता दे कि अब ज्यादातर बैंको में एप्लीकेशन लिखने की जरुरत नही पड़ती है .

आपको बैंक में एटीएम से पैसा कट जाने के फ़ार्म देते है ,जिसमें आपको अपना सारा डिटेल्स भरकर देना होता है .अगर बैंक आपसे एटीएम से पैसे कट जाने का एप्लीकेशन मांग भी ले तो निचे दिए गए इमेज के फार्मेट अनुसार आप एक सादे पेज पर अपना एप्लीकेशन तैयार कर के बैंक में दे दे .

एटीएम से पैसा कट जाए तो बैंक से शिकायत कैसे करे

एटीएम से पैसा कट जाए तो बैंक से शिकायत कैसे करे

एटीएम से कटा पैसा वापस कैसे पाएं
  • दोस्तों  जैसा की मैंने पहले बताया है .कि अगर एटीएम से पैसा कटने पर आपको 5-10 मिनट इन्तजार करना है .अगर फिर भी एटीएम से कटा पैसा वापस न आये तो आपको इस पोस्ट में बताये गए बातों को fallow करना है .इस तरीके अकाउंट से कटा हुआ पैसा वापस पा सकते हैं .
  • ध्यान दे आपका पैसा चाहे जिस बैंक के एटीएम से कटा हो .आपको अपने बैंक के शाखा से संपर्क करना है 
  • सबसे पहले आप उस  ट्रांजैक्शन स्लिप को सहेजना है जो आपको एटीएम से पैसा निकालते समय मिली थी .अगर आपको पर्ची नही मिली है तो कोई बात नही .आप अपने मोबाइल पर आये हुए Sms को देखिये पैसा निकलते समय आपके रजिस्टर  मोबाइल पर Sms जरुर आया होगा
  • अब आप अपने बैंक के नजदीकी शाखा में जाए बैंक कर्मचारी को अपनी समस्या बताये बैंक कर्मचारी आपको एक फॉर्म देगा .उस फार्म में मांगी जानकारी आपको सही सही भरना होगा .
  • अकाउंट नम्बर , ट्रांजैक्शन स्लिप या मोबाइल SMS में आये हुए ATM की ID, लोकेशन, समय और बैंक की तरफ से रिस्पॉन्स कोड को उस फॉर्म में सही सही भरिये उसके बाद उस फार्म को बैंक में जमा कर दीजिये .
  • आप अपने बैंक customer केयर पर भी शिकयत कर सकते है .
  • आप  चाहे तो हफ्ते के सातों दिन उपभोक्ता हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 14404 या 1800-11-4000 पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
  • आप चाहें तो उपभोक्ता विभाग की वेबसाइट www.consumerhelpline.gov.in पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. 
  • ये प्रक्रिया होने के 1 हफ्ते बाद आपका पैसा आपके खाते में क्रेडिट कर दिया जाएगा .
ध्यान दे :- एटीएम से पैसा निकालते समय अगर आपका पैसा कट जाए तो आपको इसके 30 दिन के भीतर ही अपने बैंक से संपर्क करना होगा .अन्यथा आपके इस शिकायत पर बैंक आपकी कोई सहायता  नही कर पायेगा .आप मुआवजे के हकदार नही होंगे .
दोस्तों इस तरह से आप एटीएम से पैसा निकलते समय कटा हुआ पैसा वापस पा सकते है ,अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल पूछना है तो कमेंट करके पूछ सकते है .धन्यवाद
 

COMMENTS (2)

  • comment-avatar
    Bholuram Meghwal 26/05/2021

    यदि atm 🏧 Machine से रुपए निकल जाते है और हम cunfuse होकर machine chodkar कर चले जाते और पीछे से कोई दूसरे को मिल जाता है और अपने को नहीं मिले तो बैंक केसे वापिस करेगी इसके बारे में बताए

    • comment-avatar

      अगर ऐसा होता है तो बैंक आपको पैसे वापस नही करेगी ,क्योकि वो पैसा दोबारा कट कर बैंक के पास नही गया ,इसलिए आपको पैसा वास नही मिलेगा .जब बैंक को अपना पैसा वापस मिलता हजी तभी आपको आपका कट हुआ पैसा मिलेगा अन्यथा नही .पूछने के लिए धन्यवाद