Lpg Gas Subsidy Kaise Check Kare
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप सभी Lpg Gas Subsidy के बारे में पूरी डिटेल्स में बताने वाला हु जैसे कि Lpg गैस सब्सिडी मिल रही या नही कैसे पता करे,Bharat Hp Indane Gas Subsidy Kaise Check Kare,Lpg Gas Subsidy Check ऑनलाइन ,मोबाइल नंबर गैस सब्सिडी कैसे देखे ,Bharat Hp Indane गैस सब्सिडी चेक करे ,Mylpg से गैस सब्सिडी कैसे चेक करे .
विषय -सूची
Gas Subsidy Kaise Check Kare दोस्तों फ़िलहाल मैंने इसके बारे में पहले ही एक पोस्ट लिखा था .लेकिन उस पोस्ट में बताये गए तरीके से Bharat Gas की offcial साईट पर Under maintain की वजह Bharat Gas Subsidy की जानकारी नही मिल पा रही थी..और उस पोस्ट में बताया गया प्रोसेस थोडा लम्बा था
लेकिन आज की इस पोस्ट में गैस सब्सिडी कैसे देखे मोबाइल से के बारे में एक बहुत Short तरीका बताने वाला हु .मोबाइल नंबर से गैस सब्सिडी कैसे चेक करे .अगर आप किसी अपनी एलपीजी Gas Subsidy जैसे Hp,Inadane Gas Subsidy आदि की जानकारी चाहते है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़कर जानकारी ले सकते है.
इसे भी जाने :
- पीएम किसान योजना की चौथी क़िस्त ट्रान्सफर -ऐसे करे चेक
- प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2020 में अपना नाम कैसे देखे
- ऐसे करे कॉल आपका मोबाइल नंबर कभी नही दिखेगा
- Google ड्राइव में अपनी फोटोज और डॉक्यूमेंट कैसे सेव करे
- फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे
Bharat Hp Indane Gas Subsidy Kaise Check Kare
दोस्तों आप सभी जानते है आज लगभग 70 से 80 % परिवारों के पास अपना गैस कनेक्शन है .लेकिन बहुत कम लोगो को पता है की उनकी Gas Subsidy Mil Rahi Ya Nhi जो की वर्तमान में एलपीजी गैस की महगाई की वजह से अपनी गैस सब्सिडी की जानकारी रखना सभी के लिए जरुरी हो गया है .
पिछले 2 से तीन सालो में एलपीजी गैस की कीमत आसमान छु रही है .जो गैस पहले 400 से 500 के बीच मिलती थी वही एलपीजी गैस आज 800 से ऊपर हो गयी है .ऐसे में आज का पोस्ट उन सभी लोगो के लिए है जो अपनी गैस सब्सिडी की पूरी जानकरी चाहते है .
अगर Normly देखा जाये तो सब्सिडी कैसे करते है। मेरे आप Gas Agency पर ही जाकर पता करते होंगे या फिर बैंक जाकर Account चेक करवाते होंगे। लेकिन आज के इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आप मात्र दो मिनट में ही एलपीजी गैस सब्सिडी चेक कर सकते है .
My Lpg Gas Subsidy Kaise Check Kare
- दोस्तों इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल में MyLpg.in पर जाना होगा.
- आप चाहे तो इस पर क्लिक करके डायरेक्ट जा सकते है .
- आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना Gas सिलेण्डर का चुनाव करना है .
- आप जिस भी गैस की सब्सिडी जानना चाहते उस Gas सिलेण्डर click कीजिये .(स्क्रीन शॉट देखे )
- उदाहरण के तौर मैंने यहाँ पर भारत गैस को चुना है .
- Gas सिलेण्डर click करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहा पर आपको Give Your Feedback Online के आप्शन पर क्लिक करना है .
- Give Your Feedback Online के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना रजिस्टर मोबाइल number डालना है (वही मोबाइल number डालना है जिस मोबाइल number से आप गैस बुकिंग करते है )
- आप चाहे तो आप दुसरे व तीसरे आप्शन से अपनी गैस id या फिर स्टेट ,district आदि से भी अपनी गैस सब्सिडी चेक कर सकते है .
- मोबाइल number डालने के बाद सबसे निचे feedback Type में query का आप्शन को सेलेक्ट कर yes कर choose करके next बटन पर क्लिक कर देना है
- Next पर क्लिक करते है आपको आपके सामने आये ओके पर क्लिक करना है .ओके पर क्लिक करते ही आप देखेंगे आपके सामने आपके गैस सब्सिडी की पूरी डिटेल्स आ जायेगी .
- इतना ही नही इस पेज पर आप अपनी गैस अकाउंट के साथ Adhar Card seeding है की नही आधार card seeding आप्शन में देख सकते है .इसके साथ आप अपना बैंक अकाउंट कन्फर्मेशन कर सकते है .कि आपका बैंक अकाउंट सही है की नही
- साथ ही आप अपने अकाउंट में दिए गए सभी डिटेल्स जैसे घर का पता आदि आसानी से देख सकते है .दोस्तों इस तरह से आप किस भी गैस की ऑनलाइन सब्सिडी चेक कर सकते है .
- इसके अलावा अगर आपके आस-पास इंटरनेट की सुविधा नहीं और आपके पास बैंक या डिस्ट्रीब्यूटर सेंटर जाने का भी वक्त नहीं है तो आपके लिए सबसे बेहतर आप्शन है टोल फ्री नंबर। आप टोल फ्री नंबर टोल फ्री नंबर- 18002333555 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।और भी बहुत कुछ जानकरिया प्राप्त कर सकते है .
दोस्तो आज कि हमारी ये पोस्ट “Mobile Number Se Lpg Gas Subsidy Kaise Check Kare ” Lpg Gas Subsidy Mil Rahi Ya Nhi आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करना न भूले .शेयर करने के लिए पोस्ट के निचे दिए गए सोशल मीडिया बटन पर करें .साथ ही अगर आपको Gas Subcidy से सम्बंधित कोई भी दिक्कत आती है तो इस पोस्ट पर Comment Box में कमेंट करके हमे सूचित कर सकते है .आपकी सहायता करके हमें अधिक ख़ुशी होगी धन्यवाद