गाड़ी किसके नाम है कैसे पता करें
गाड़ी किसके नाम है कैसे पता करें,गाडी नंबर से नाम कैसे पता करे,गाड़ी नंबर गाड़ी मालिक का नाम कैसे पता करे गाड़ी नंबर से गाड़ी मालिक का पता कैसे करे या गाड़ी के नंबर से पता कीजिए मालिक कौन है ?किसी भी गाड़ी की डिटेल्स कैसे निकाले ,ऑनलाइन किसी गाड़ी के बारे में कैसे पता करे
विषय -सूची
आज के इस पोस्ट में हम आपको गाड़ी नंबर गाड़ी मालिक का नाम कैसे पता करे के बारे में पूरी विस्तार से जानकारी देंगे ,आज पूरे देश में नए यातायात नियम (New vehical Act) ने खलबली मचा दी है ,ऐसे में आपको किसी गाड़ी या वाहन की Full Details कैसे पता करे ये जानकारी भी रखना जरुरी हो गया ,क्योकि कभी कभी ऐसा होता है कि एक्सीडेंट हो जाने पर या फिर कोइ सेकंड हैण्ड गाड़ी खरीदनी हो तो ऐसे में उस वाहन की के बारे में पूरी जानकरी रखना जरुरी हो जाता .ऐसे में ये पोस्ट आपके लिए बेहद जरुरी है .
आज के इस पोस्ट में से किसी गाड़ी की पूरी जानकरी गाड़ी नंबर से गाड़ी मालिक का पता कैसे करे या गाड़ी के नंबर से पता कीजिए मालिक कौन है ?किसी भी गाड़ी की डिटेल्स कैसे निकाले ,ऑनलाइन किसी गाड़ी के बारे में कैसे पता करे ,
इन सब के अलावा भी गाड़ी के बारे और बहुत कुछ जानकारी आप ऑनलाइन निकाल सकते है ,
- गाड़ी या वाहन कितनी पुरानी है ?
- वाहन का Engine Number क्या है ?
- वाहन/गाड़ी का Chassis Number क्या है ?
- Vehicle/gadi का Registration Date क्या है ?
- Vehicle /gadi किस एजेंसी से खरीदी गयी है ?
- वाहन/गाड़ी का model नंबर क्या है ?
- बिना पासवर्ड जाने किसी भी मोबाइल की फोटो कैसे देखे
- Signal App क्या है,इसका इस्तेमाल कैसे करे ?
- FaceApp क्या है,FaceApp से बूढ़ा दिखने वाली फोटो कैसे बनाये
नंबर प्लेट से गाड़ी मालिक का नाम कैसे पता करे ?
यहाँ पर आपको वाहन/गाड़ी नंबर से गाडी के मालिक का नाम पता करने की 3 तरीको के बारे बताएँगे आपको जो तरीका पसंद आये उसे उपयोग में ला सकते है
- Parivahan.gov.in website द्वारा
- RTO Vehicle Information App के द्वारा
- SMS के द्वारा
पहला तरीका :सबसे पहले आपको की साईट पर जाना होगा जो परिवहन विभाग की offcial साईट https://parivahan.gov.in पर जाना है .आप चाहे जिस भी राज्य के निवासी है .यह साईट पूरे देश के लिए मान्य है .आप इस साईट पर चाहे जिस प्रकार का वाहन हो सभी वाहन की जानकारी प्राप्त कर सकते है .
- इस साईट पर जाने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा page ओपन होगा जहा पर उस image में बताये गए format के अनुसार गाड़ी नंबर लिखे
- लिखने के बाद check status क्लिक कर दीजिये .आप देखेंगे आपके सामने वाहन/गाड़ी के मालिक की सारी details आपके सामने होगी .
इसी तरह से आप किसी भी वाहन/गाड़ीके मालिक का नाम पता कर सकते है .
RTO Vehicle App से गाड़ी के मालिक का नाम कैसे पता करे
- दोस्तों इसके लिए सबसे पहले आपको playstore से RTO Vehicle App नाम का application इंस्टाल करना होगा .
- अप्प्स इनस्टॉल करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे .
- इंस्टाल करने के बाद ओपन करे फिर Vehicle information पर क्लिक कीजिये.
- इसके बाद आपके सामने एक नया page खुलेगा जहा पर आप वाहन/गाड़ी का नंबर डालकर search कर दीजिये .
- आपके सामने gadi /वाहन की सारी details सामने आ जाएगी /आप देख सकते है की gadi का मालिक कौन है ,gadi का modol नंबर क्या है ,गाड़ी का रजिस्ट्रेशन date क्या है ,सब कुछ details आपके सामने आ जायेगी
दोस्तों आज का यह पोस्ट Vehicle/Gadi Number Se Gadi Malik Ka Name Kaise Pata Kare आपको कैसी लगी .अगर आपको ये पोस्ट थोड़ी सी भी अच्छी लगी हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे .और हा अगर आपको इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है .धन्यवाद