WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Moj App Kya Hai

Moj App Kya Hai,Moj App Se Paise Kaise Kamaye

Moj App क्या है Moj App से पैसे कैसे कमाए 

Moj App Kya Hai:-Tiktok समेत 59 चीनी अप्प्स को बैन करने के बाद short video बनाने वाले एप्लीकेशन की मानो बाढ़ सी आ गयी है ,रोजाना नए नये short amazing ,Funny video क्रिएट करने वाले एप्लीकेशन लांच हो रहे है .वो चाहे MX TakaTak हो या Snack Video हो या फिर Josh app हो ,इसी में एक नाम Moj App का आता है ,तो आज हम इस पोस्ट में Moj App के बारे में बात करेंगे  कि Moj App Kya Hai,Moj App Se Paise Kaise Kamaye .

Moj App Kya Hai
Moj App Kya Hai

Moj App क्या है ,Moj app से पैसे कमाने का तरीका 

आप  ने Tiktok,Vigo video,Vmate का नाम तो जरुर सुना होगा ,जिससे यूजर अपनी खुद की क्रिएटिविटी की विडियो बनाकर इन प्लेटफार्म पर शेयर करते थे ,जिनसे इन्हें पॉपुलैरिटी के साथ साथ कुछ पैसे भी कमाए के अवसर मिलते थे .भारत सरकार के इन एप्लीकेशन को बैन करने के बाद TikTok,Vigo User को समस्या का सामना करना पड़ा रहा है ,क्योकि इन एप्लीकेशन पर पॉपुलैरिटी के साथ साथ पैसे भी मिलते थे .ठीक इसी तरह Moj App भी है ,जिससे आप Short amazing Video बनाकर moj App पर पब्लिश कर सकते है .

Moj App से विडियो कैसे बनाए 

अब बात आती Moj App का इस्तेमाल कैसे करे,तो चलिए उसे भी सीख लेते है ,अगर आपने Tiktok Vigo Video जैसे एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया है तो आपको कुछ भी सीखने कि जरुरत नही है .क्योकि इसमें video बनाने के लिए आपको वही same प्रक्रिया अपनानी है .लेकिन तब चलिए सीख लेते है .

  • Moj App का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले इसे playstore पर जाकर इंस्टाल कर ले
  • आप चाहे तो यहाँ पर क्लिक करके भी इनस्टॉल कर सकते है .
  • इंस्टाल होने के बाद उसे ओपन करे
  • ओपन करने के बाद language का चुनाव् करे
  • language का चुनाव करने के बाद आप एप्लीकेशन के Homepage पर पहुच जायेंगे.
  • अब इस पर Video Upload करने के लिए आपको अकाउंट बनाना होगा .
  • अकाउंट बनाने के लिए दाए साइड के कार्नर पर टैप करे
  • जिसके बाद Create Account का आप्शन दिखाई देगा
  • जहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर देकर Signup करना है
  • मोबाइल नंबर भरते ही आपके मोबाइल पर एक OTP जाएगा ,जिसे आपको वहां पर डालकर वेरीफाई करना है
  • वेरीफाई करते है आपका Moj App पर अकाउंट बना जाएगा .इस तरह से आप मोज अप्प पर अकाउंट बना सकते है .
  • अब बारी है video अपलोड करने की,तो चलिए जानते है कि Moj App पर विडियो अपलोड कैसे करे 

इसे भी जाने :-

Moj App पर विडियो अपलोड कैसे करे 
  • Moj App पर अकाउंट बनाने के बाद मोज अप्प पर बड़ी आसानी से video Upload कर सकते है
  • Moj एप्लीकेशन पर video बनाने या अपलोड करने के लिए Moj App को ओपन करे
  • अब (+) icon पर क्लिक करके ,(+) पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल का कैमरा चलने लगेगा
  • जिससे आप video रिकार्ड्स करके ऊपर दिए गए फ़िल्टर का इस्तेमाल करके बेहतरीन video बना सकते है .
  • video बनने के बाद उसे आप पब्लिश कर सकते है
  • दोस्तों इस तरह से आप Moj App पर विडियो अपलोड कर सकते है .
Moj App से विडियो बनाकर पैसे कैसे कमाए 

हमने Moj App पर अकाउंट बनाना और video बनाना और उसे पब्लिश करना सीख लिया ,अब बारी आती है Moj App से विडियो बनाकर पैसे कमाने की .तो अब चलिए जानते है कि Moj App से विडियो बनाकर पैसे कैसे कमाए ,

दोस्तों आपको बता दे Moj App से डायरेक्ट पैसे कमाने का कोई विकल्प नही दिया गया है , आप इससे विडियो बनाकर डायरेक्टली पैसे नही कमा सकते है ,लेकिन हां कुछ तरीके है जिन्हें fallow करके आप पैसे कमा सकते है .लेकिन इसके लिए आपको पहले पोपुलर होना पड़ेगा तभी मोज app से पैसे कमाना संभव है ,अन्यथा नही

Moj App  से पैसे कमाने के कुछ तरीके है जो मैंने निचे बताये है

Contest Video में भाग लेकर :-Moj App  पर समय समय पर कांटेस्ट चलते रहते है,जिनके कुछ नियम रहते है ,आप उन नियमो का Fallow करके विडियो बनाना होगा ,इस तरह से आप कांटेस्ट को जीतकर अच्छे खासे इनाम पा सकते है ,इनाम के रूप में मोबाइल,कार,नकद राशि कुछ भी हो सकती है .

Product का प्रमोशन करके :-जैसा कि मैंने पहले ही बताया कि किसी भी प्लेट फार्म से पैसे कमाने के लिए आपके पास फैन fallowing होना बहुत जरुरी है ,अगर आपके पास अच्छे खासे Fan Fallowing है तो आप किसी भी Product का प्रमोशन करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है .फिलहाल अभी के लिए स्नैक video app से पैसे कमाने का यही सब तरीका है .

लेकिन Moj App  की पॉपुलैरिटी को देखकर कहा जा सकता है ,आने वाले समय ये Moj App कमाई के बेहतरीन अवसर उपलब्ध जरुर कराएगा .

दोस्तों मैंने इस पोस्ट में Moj App Kya Hai,Moj App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताने की कोशिस की,आशा करता हु आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा ,फिर भी अगर आपका इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है ,हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देंगे ,ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद …!

इसे भी जाने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.