राशन कार्ड कैसे देखें राजस्थान
अगर आप राजस्थान से है और राजस्थान राशन कार्ड नाम से देखना चाहते है तो आज के इस पोस्ट राशन कार्ड राजस्थान खोजे नाम से आपको पूरी जानकारी मिल जायेगीआज के इस पोस्ट में मैंने राजस्थान निवासी को खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान लिस्ट 2020 के बारे पूरी जानकारी प्रदान की है जैसे कि राजस्थान की खाद्य सुरक्षा की सूची 2020, पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान की नयी राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे देखे।
विषय -सूची
आज बहुत से परिवार जिन्होंने सालो पहले राशन Card के लिए apply किया था .लेकिन Rajsthan Ration Card List में अपना नाम नही देख पाए या फिर उन्हें पता ही नही है राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2020 में जिले वार नाम कैसे देखे तो आज के इस पोस्ट में हम राशन कार्ड राजस्थान ऑनलाइन के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है .
राशन कार्ड कैसे देखें राजस्थान-खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान लिस्ट 2020
दोस्तों आप तो जानते है कि आज Rajsthan सरकार के योजनाओं का लाभ उठाने के लिए राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2020 में नाम होना कितना जरुरी है .बिना राशन card के आप राशन क्या और बहुत सी योजनाओ का लाभ नहीं प्राप्त कर सकते है .अगर आपके पास राशन कार्ड है तो आप सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ भी आसानी से ले सकते है ऐसे अगर आप जानना चाहते हैं आप राशन कार्ड लिस्ट में शामिल है कि नहीं शामिल है तो इस आर्टिकल के माध्यम से मोबाइल पर अपनी राशन कार्ड लिस्ट चेक कर सकते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से आप यह भी जान पाएंगे ले आधार कार्ड राशन कार्ड से लिंक है कि नहीं है .
इसे भी जाने
- बिजली बिल देखे राजस्थान,मोबाइल से
- राशन कार्ड से नाम कैसे हटाए-सभी राज्य
- MX TakaTak App से पैसे कैसे कमाए-पूरी जानकारी
ऐसे में अपनी राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2020 की पूरी जानकरी रखना आपके लिए बेहद जरुरी है .
राजस्थान सरकार ने राज्य के निवासियो के लिए तीन केटेगरी का राशन Card वितरित किया है .राज्य के सामान्य व्यक्तियों के लिए APL Card जो नीले व हरे रंग का होता है .और गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को BPL व अन्तोदय card प्रदान किया है .ऐसे में आप जानना चाहते है .की आपका राशन Card APL,BPLया फिर Antoday Card है तो आज का ये पोस्ट राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2020 में जिले वार नाम कैसे देखे आप के लिए ही है .तो इसे पूरा पढ़े :
तो चलिए जानते है की Rajsthan Ration Card List 2020 में जिले वार नाम कैसे देखे
राशन कार्ड में गेहूं कैसे चालू करें-राशन कार्ड कैसे निकाले
दोस्तों अगर आपके पास पहले से ही Ration Card number है तो आप निचे बताये गए तरीके से अपना नाम Ration Card लिस्ट में देख सकते है और अगर आपको अपने राशन card कोई भी डिटेल्स नही मालूम है तो इस पोस्ट में बताये गए दुसरे तरीके से अपना नाम राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2020 में देख सकते है .
- इसके लिए सबसे पहले आपको इस लिंक http://food.raj.nic.in/searchrationcard.aspx पर जाना होगा
- इसके बाद अपना जिला चुने और Search By Ration Number आप्शन पर क्लिक करे /आप चाहे तो अपने नाम से भी सर्च कर सकते है .
- Enter Ration Card Number में अपना राशन card number लिखे
- फिर Get Ration Card Details पर क्लिक कर दे
- आप देखे उसके निचे आपके राशन card की पूरी डिटेल्स दिखने लगेगी इस तरह से अगर आपके पास पहले से Ration Card Number है तो आप आसानी से राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2020 में अपना नाम देख सकते है .
- अब चलिए जानते है अगर आपको अपने राशन card के बारे में कोई भी जानकारी न हो तो आप अपना नाम राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2020 में नाम कैसे देखेंगे .
राशन कार्ड राजस्थान खोजे नाम से
- अब इस के लिए सबसे पहले आपको इस लिंक http://food.raj.nic.in/DistrictWiseCategoryDetails.aspx पर जाना होगा .
- अब आप देखेंगे आपके सामने राजस्थान के सारे जिलो की लिस्ट होगी आपको अपना जिला चुनना है .
- जिला चुनने के बाद लिस्ट के सामने आपको Rural या Urban में से किसी एक चुनना है .अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो Rural और यदि आप शहरी/नगर पालिका क्षेत्र से है तो Urban चुने जैसे मैंने उदाहरण के तौर पर बीकानेर चुना है .
- Rural या Urban पर क्लिक करते ही उस जिलो में स्थित ब्लाक की लिस्ट आपके सामने होगी आपको अपने ब्लाक का चुनाव करना है .
- ब्लाक का चुनाव करने के बाद ग्राम पंचायत का चुनाव करना है जैसे मैंने यहाँ पर ब्लाक कोलायत फिर पंचायत बीकमपुर को चुना है
- अब अपने गाँव का चुनाव कीजिये फिर उसमे आने FPS एफपीएस का चुना कीजिये जैसे मैंने 2262-GSS बीकमपुर को चुना है .
- FPS एफपीएस का चुनाव करते है उस FPS एफपीएस में आने वाले सभी व्यक्तियों के राशन card डिटेल्स राशन card number सहित आपके सामने होंगे
- आप आसानी से उसमे अपना नाम ढूढ़ सकते है .