राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे देखे
अपना राशन कार्ड नंबर कैसे देखे,अपना राशन कार्ड कैसे देखे,अपना राशन कार्ड कैसे चेक करे, राशन कार्ड कैसे खोजें, राशन कार्ड खोजें up, नए राशन कार्ड, राशन कार्ड देखने का app ,राशन कार्ड की पूरी लिस्ट, राशन कार्ड लिस्ट 2020
विषय -सूची
अपना राशन कार्ड कैसे देखे:-नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको अपना राशन कार्ड देखने का तरीका बताने वाले है,जी हां दोस्तों अगर आप भी अपना राशन कार्ड चेक करना चाहते है या राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है तो मैंने इस पोस्ट में अपना राशन कार्ड चेक करने का बेहतरीन तरीका बताया है .
हर परिवार के पास राशन कार्ड होना बहुत जरूरी है। क्यूंकी इस कोरोना महामारी के दौरान सबसे ज्यादा जरुरत इसी की पड़ी .और वैसे भी जो गरीब परिवार यानि नीचे स्तर के लोग होते हैं। उनके लिए राशन कार्ड बहुत value रखता है। क्यूंकी उसी के जरिये उनके घर का खान पान चलता है। क्या आपका राशन कार्ड है, क्या आप अपने राशन कार्ड की स्थिति चेक करना चाहते हो तो आप एक दम सही जगह पर हो क्यूंकी आज मे आपको बताऊंगा कि राशन कार्ड कैसे खोजें, राशन कार्ड खोजें up, राशन कार्ड कैसे चेक करें, अपना राशन कार्ड कैसे देखें, नए राशन कार्ड, राशन कार्ड देखने, राशन कार्ड संशोधन, राशन कार्ड की पूरी लिस्ट, राशन कार्ड लिस्ट 2020, UP Rashion Card New List 2020 इत्यादि।
हम अपना राशन कार्ड कैसे देखे 2020
दोस्तों आपको बता दे अपना राशन कार्ड आप बड़ी आसानी से देख सकते है ,आप चाहे जिस भी राज्य से हो सभी राज्यों का राशन कार्ड लिस्ट-Ration Card List में अपना नाम देखने का तरीका लगभग समान है,आपको बता दे सभी राज्यों की Apna Ration card देखने के लिए अपनी अपनी राज्य की एक ऑफिसियल साईट होती है ,जहाँ पर आप जाकर बड़ी आसानी से स्टेप by स्टेप जिला,ब्लाक,ग्राम पंचायत,आदि का चुनाव करके आप अपना राशन कार्ड ही नही पूरे गाँव का राशन कार्ड सूची देख सकते है .
राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखे- सभी राज्य
दोस्तों मैंने निचे कुछ राज्यों कि राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करने यानी अपना राशन कार्ड देखने का आसान तरीका बताया है ,आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना राशन कार्ड चेक कर सकते है
- बिहार का राशन कार्ड कैसे चेक करें-पीडीएस बिहार राशन कार्ड लिस्ट
- ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान|राशन कार्ड कैसे देखे राजस्थान
- राशन कार्ड से नाम कैसे हटाए-सभी राज्य
- उत्तर प्रदेश प्रवासी राशन कार्ड पात्रता सूची कैसे देखे
- विकलांगो को अब मिलेगा 35 किलो राशन-विकलांग 35 किलो राशन
अपना राशन कार्ड कैसे देखे उत्तर प्रदेश
- इसके लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश की खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx वेबसाइट पर जाना होगा
- आप चाहे जहां से डायरेक्टली जा सकते हैं
- इस लिंक पर जाने के बाद आपके सामने यह नया पेज खुलेगा जहा पर आपको एन.एफ.एस.ए. की पात्रता सूची पात्रता सूची पर क्लिक करना है (स्क्रीनशॉट देखे )
- आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहा पर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की लिस्ट होगी आपको आपको अपना जिला चुनना है .
- यह पर उदाहरण के तौर पर को चुन रहा हु .
- जिला चुनने बाद आप अगर आप किसी शहर में निवास करते है यानी नगर में निवास करते है तो आपको नगर वाले आप्शन में चुनना है
- लेकिन अगर आप किसी ग्रामीण क्षेत्र से है तो आपको निचे ग्रामीण वाले कालम से अपना ब्लाक चुनना है .
यह पर मै ग्रामीण क्षेत्र से हु तो मै ग्रामीण वाले कालम से KATEHARI ब्लाक को चुन रहा हु .
- अब आपके सामने अपने ब्लाक में आने वाले सभी गाँव व् ग्राम पंचायत की लिस्ट खुलेगी जहा पर आपको अपने ग्राम अथवा ग्राम पंचायत का चुनाव करना है .जैसे यह पर मैंने चुना है .
- आपके सामने एक नई लिस्ट खुलेगी जहा आप बारी-बारी से पात्र गृहस्थी वाले कॉलम फिर अंतोदय वाले कालम में अपना नाम ढूंढ सकते हैं नाम ढूंढने के बाद जब आपको अपना नाम मिल जाए तो राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करके अपने परिवार की राशन कार्ड लिस्ट की सारी डिटेल्स देख सकते हैं .
दोस्तों इस तरह आप किसी भी व्यक्ति का राशन कार्ड नई लिस्ट उत्तर प्रदेश 2020 देख सकते है .आप चाहे तो पूरे गाँव कि पूरी राशन कार्ड लिस्ट निकल सकते है .और उसे प्रिंट कर सकते है दोस्तों आज का यह पोस्ट अपना राशन कार्ड कैसे देखे या राशन कार्ड सूची 2020 कैसे देखे आपको कैसी लगी जरूर बताएं और अगर आपका इसको लेकर कोई सवाल है कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं हम जल्द ही आपके सवालो जवाब देंगे .