Cibil Score या Credit Score क्या होता है ?,इसे कैसे चेक करे
क्या आप जानते है ? Credit Score या Cibil Score क्या होता है ,Credit Score या Cibil Score कैसे चेक करे ,Credit Score या Cibil Score क्यों जरुरी है, लोन पाने के लिए credit Score या Cibil Score कितना होना चाहिए ?दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम इन्ही सब बातो के बारे में बात करेंगे Credit Score या Cibil Score क्या होता है ,Credit Score या Cibil Score चेक कैसे करे,क्रेडिट स्कोर कैसे सुधारे ,तो चलिए पहले जान लेते है Credit Score या Cibil Score क्या है ?
विषय -सूची
Credit Score या Cibil Score क्या है ?-पूरी जानकारी
Credit Score या Cibil Score वह संख्या है जो यह निर्धारित करता है ,कि आप Credit (लोन) पाने के हकदार है या नही ,Credit Score या Cibil Score से पता चलता है कि आपने पहले कितना लोन ले रखा है और उसका भुगतान समय पर किया है या नहीं। बैंक कोई भी कर्ज देने से पहले आपका सिबिल स्कोर चेक करते हैं। आपको क्रेडिट कार्ड देने के पहले भी सिबिल स्कोर चेक किया जाता है। अगर आपने नियमित कर्ज चुकाया है तो आपका सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर अच्छा रहता है। जितना अच्छा सिबिल स्कोर होता है, उतनी ही आसानी से कर्ज मिलता है। सिबिल स्कोर को 24 महीने की क्रेडिट हिस्ट्री के हिसाब से तैयार किया जाता है।
इसे भी जाने :-
- पीएम किसान योजना की छठी क़िस्त कब आएगी
- E Pan Card Download Kaise Kare-ई पैन कार्ड डाउनलोड करे
- पीएम किसान योजना का पैसा कैसे चेक करे
क्रेडिट स्कोर तीन अंको की एक संख्या होती है। यह संख्या 300 से 900 के बीच होती है। क्रेडिट स्कोर जितना अधिक होता है, उसे उतना ही बेहतर माना जाता है। एक डिफॉल्ट करने पर भी क्रेडिट स्कोर कमजोर हो सकता है। 79 फीसद व्यक्तिगत लोन 750 से ज्यादा के स्कोर पर ही अप्रूव किए जाते हैं।
अगर आपने कभी बैंक से लोन लिया है तो आपने Credit Score या Cibil Score का नाम जरुर सुना होगा ,क्योकि आज के समय में बैंक या कोई भी वित्तीय संस्था अपने ग्राहकों को Credit (लोन) देने से पहले उसका सिबिल स्कोर चेक करती है ,अगर ग्राहक का Credit Score या Cibil Score सही है तभी उसे लोन मिलने की संभावना होती है ,नही तो उसे बैंक से लोन मिलना बहुत ही मुश्किल हो जाता है ,आपको बता दे Credit Score और Cibil Score दोनों का मतलब एक ही है .
क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर कैसे निर्धारित किया जाता है ?
इसके लिए कम्पनी एक पेचीदा अल्गोरिथम का इस्तेमाल करती है जिसमे जो व्यक्ति लोन लेने का इच्छुक है उसकी पिछले छ: महीने की रिपोर्ट देखी जाती है और उसके फाइनेंसियल डाटा का अध्ययन किया जाता है| इसके बाद कुछ फैक्टर्स (जैसे समय पर लोन अदायगी, क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान इत्यादि) को ध्यान में रखते हुए उसके लिए एक स्कोर निर्धारित किया जाता है| किसी व्यक्ति का स्कोर अच्छा तभी हो सकता है जब वह समय पर अपनी लोन की क़िस्त भरे, अपने क्रेडिट कार्ड का भुगतान करें| ध्यान रहे कि इस स्कोर में आपकी बचत, निवेश या फिक्स्ड डिपॉजिट का ब्यौरा शामिल नहीं होता है।
ट्रांसयूनियन सिबिल लिमिटेड भारत की पहली क्रेडिट इन्फॉर्मेशन कंपनी है जिसे सामान्य रूप से क्रेडिट ब्यूरो भी कहा जाता है. इसका मिशन उपभोक्ताओं के बारे में ऐसी जानकारी उपलब्ध कराना है जिसके माध्यम से कम्पनियों (वित्तीय संस्थाओं) का व्यापार तेजी से बढ़े और उपभोक्ताओं को जल्दी से आसान शर्तों के साथ कम ब्याज पर ऋण मिल सके.
ट्रांसयूनियन सिबिल लिमिटेड कंपनी के पास 2,400 से अधिक सदस्य हैं जिनमे बड़े बड़े बैंक, वित्तीय कम्पनियाँ, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां शामिल हैं साथ ही इस कंपनी के पास 550 मिलियन से अधिक व्यक्तियों और वित्तीय संस्थाओं के क्रेडिट रिकॉर्ड हैं।
सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर ख़राब है तो उसे कैसे सुधारे
लोन लेने से पहले अच्छे सिबिल स्कोर की जरूरत होती है। ऐसे में अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है तो तुरंत प्रभावी कदम उठाने चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि भविष्य में खराब स्कोर के चक्कर में लोन लेने में दिक्कत होती है। इस स्कोर को सुधारने के लिए आपको कुछ टिप्स बताया गया है ,जिसे अपनाकर आप अपना क्रेडिट स्कोर सुधार सकते है
सिबिल रिपोर्ट सुधारने के लिए आपको समय पर अपने बिलों का भुगतान करते रहना चाहिए। अगर आप लगातार 6 महीने तक वक्त में कर्ज चुकाते है तो सिबिल रिपोर्ट में सुधार देखने को मिल सकता है। आपको अपने क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट लिमिट और बकाया रकम को कम रखना चाहिए और क्रेडिट कार्ड से ज्यादा लोन नहीं लेना चाहिए और ना ही बहुत सारे लोन के लिए आवेदन करना चाहिए। होम लोन, ऑटो लोन जैसे सिक्योर्ड लोन को ज्यादा अहमियत देनी चाहिए और अनसिक्योर्ड लोन लेने से बचना चाहिए। आपको अपना क्रेडिट कार्ड अकाउंट बंद करने से बचना चाहिए और लगातार अपने ज्वाइंट अकाउंट खातों की, सिबिल स्कोर की समीक्षा करते रहना चाहिए।
लोन पाने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए ?
आपको बता दे ज्यादातर फाइनेंस कंपनियां और बैंक व्यक्तिगत लोन 750 से ज्यादा के स्कोर पर ही अप्रूव किए जाते हैं।अगर इसे जयादा स्कोर है तो आपके लिए और भी ज्यादा अच्छा है .अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 से कम हो तो आपका लोन अप्रूवल बहुत ही मुश्किल से होगा .
Credit Score Or Cibil Score Check Kaise Kare
- स्टेप 1: सिबिल की वेबसाइट: https://www.cibil.com/freecibilscore पर जाइए।
- स्टेप 2: ‘गेट योर नाउ’ पर क्लिक करें। आपको होम पेज पर ही गेट योर फ्री सिबिल स्कोर के ठीक नीचे यह लिंक मिल जाएगा। इस पर क्लिक कीजिए।
- स्टेप 3: यहां पर आपको अपना अकाउंट बनाना होगा। यूजर नेम और पासवर्ड क्रिएट कीजिए।
- स्टेप 4: अपनी ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर और पता एंटर करें।
- स्टेप 5: यहां पर अपनी निजी जानकारियां जैसे कि डेट ऑफ बर्थ और आईडेंटिटी प्रूफ (पैन कार्ड, आधार कार्ड, इत्यादि)
- स्टेप 6: अपनी पहचान की पुष्टि कीजिए: यहां पर आपके मोबाइल पर भेजे गए ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) को एंटर करना होगा।
- स्टेप 7: जैसे ही आप सबमिट पर क्लि करेंगे। आपके डैशबोर्ड पर आपका सिबिल स्कोर दिखने लगेगा। यहां पर आप अपनी सिबिल क्रेडिट स्कोर रिपोर्ट भी देख सकते हैं।
- ध्यान दे :-अगर आपने अभी तक कोई लोन नही लिया है तो हो सकता है ,आपका कोई भी सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर डिटेल्स न दिखाई दे
दोस्तों मैंने इस पोस्ट में क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर के बारे में जानकारी प्रदान की ,कि Credit Score Or Cibil Score Kya hai,Cibil Score Kaise Check Kare,Credit Score या Cibil Score क्यों जरुरी है, लोन पाने के लिए credit Score या Cibil Score कितना होना चाहिए ,अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो कमेंट करके जरुर बताये,ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद !
ज्यादा जानकारी के लिए आप ये विडियो देखे
thank you sir apka post bahut acha lga bahut ache se amjhate h
Thanks babita Ji…