UP Scholarship Kab Aayegi 2021 2022
2021 की छात्रवृत्ति कब आएगी UP,उत्तर प्रदेश स्कालरशिप कब तक आएगी 2021 2022,उत्तरप्रदेश छात्रवृत्ति कब तक आएगी ,UP Scholarship कब तक आएगी,उत्तर प्रदेश स्कालरशिप कैसे चेक करे,Up Scholarship Kaise Check Kare,scholarship up nic in 2020 21,Up Scholarship Status Kaise Dekhe
विषय -सूची
2021 की छात्रवृत्ति कब आएगी UP :आज हर कोई स्टूडेंट जानना चाहता है कि Up Scholarship 2021-2022 की छात्रवृत्ति आखिर कब तक आएगी,आज हम इस पोस्ट में इसी के बारे विस्तार से बात करेंगे . क्योकि कालेज फीस महंगी होने के कारण कोई भी स्टूडेंट नही चाहता कि उनको Scholarship का लाभ न मिले .ऐसे में छात्र Up Scholarship साईट ठीक न चलने के वावजूद भी किसी तरह से Up Scholarship 2021 2022 के Online Apply किया ,अब बस इतजार है खाते में स्कालरशिप के पैसे का .तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि आखिर कब सरकार छात्रों के बैंक अकाउंट में स्कालरशिप भेजने का काम करेगी .
UP Scholarship का Last Date क्या है
उत्तर प्रदेश सरकार से छात्रवृत्ति लेने वाले करीब 55 लाख छात्रों के लिए बड़ी खबर है. प्रदेश सरकार की तरफ से छात्रवृत्ति के लिए फॉर्म भरने की तारीख बढ़ा दी गई है. ऐसे में जिन छात्रों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वो 30 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे. इससे पहले छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर थी. कई जिलों के छात्र वेबसाइट नहीं चलने की वजह से फॉर्म नहीं भर पाए थे. इसके चलते उन्होंने आवेदन की डेट बढ़ाने की मांग की थी. अब Up Scholarship का Last Date 30 Novmber है और कालेज से Data Verify करने की Last Date 3 दिसम्बर है .
- UP Free Laptop Yojana 2021-उत्तर प्रदेश लैपटॉप योजना 2021 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
- पीएम किसान की 10वीं किस्त कब आएगी
- कॉल करते समय नंबर कैसे छुपाये ?
UP Scholarship का पैसा कब तक आएगा खाते में
अब बात करते है कि जिन्होंने Up Scholarship के लिये आवेदन कर दिया है उनके खाते में पैसा कब आएगा, तो ऐसे छात्रों को मैं बता दूं कि इस बार स्कॉलरशिप का पैसा 28 दिसंबर से भेजना शुरू होगा .
आपको ये भी बता दे समाज कल्याण कितना भी देर करे लेकिन सभी बच्चो की स्कालरशिप 30 मार्च तक उनके खाते में हर हाल में भेज दी जाती है .
रिपोर्ट्स की मानें तो अब तक अनुसूचित जाति, जनजाति, सामान्य वर्ग, अल्पसंख्यक और ओबीसी वर्गों के मिला कर 35 लाख आवेदन जमा हुए हैं और 14 लाख 18 हजार आवेदन शिक्षण संस्थानों ने अग्रसारित किए हैं. अभी आवेदनों को अग्रसारित करने के लिए 28 अक्टूबरआखिरी तारीख है. पिछले साल 38 लाख 68 हजार आवेदकों को छात्रवृत्ति व फीस भरपाई की राशि का वितरण किया गया था.
Up Scholarship Status Kaise Dekhe- उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति स्टेटस चेक ऑनलाइन
- UP Scholarship Status Check करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश स्कालरशिप की ऑफिसियल वेबसाइट –scholarship.up.gov.in/पर जाना होगा
- जहाँ पर आपको लॉग इन करना होगा
- लॉग इन करने के लिए आपको Student वाले आप्शन पर क्लिक करके Fresh login या Renual Login का आप्शन चुने
- अगर आपने Fresh आवेदन किया है तो Fresh Login और अगर आपने ने स्कालरशिप फार्म Renual कराया है तो Renual login का आप्शन चुने
- मैंने यहाँ पर Fresh Login का आप्शन चुना है ,Fresh Login चुनने के बाद अपना Claas चुने जैसे कि मैं बीएड कर रहा हु तो मैं Post Matric Other Than Inter के आप्शन पर चुनुँगा .
- अब आपके सामने एक फार्म खुलेगा ,जहाँ पर आपको अपना स्कालरशिप का आवेदन संख्या (Registration Number),जन्मतिथि,फिर आवेदन करते समय जो पासवर्ड बनाया था ,वो पासवर्ड डालना होगा ,और सबसे लास्ट में captcha कोड डालकर सबमिट पर क्लिक करना होगा
- अब आपको आवेदन पत्र की स्थिति जानने के लिए यहाँ पर क्लिक करे वाले लाइन पर क्लिक करना होगा
- जिसके बाद आपको अगले पेज पर आपके आवेदन की सारी जानकारी दी रहेगी ,जिसमे आप चेक कर सकते है कि आपका स्कालरशिप फ़ार्म किस स्टेट तक पंहुचा हुआ है .
- आपके कालेज से फारवर्ड किया गया है कि नही ,और आपके आवेदन में कोई गड़बड़ी तो नही है ,सभी जानकारी आप आसानी से चेक कर सकते है .
- दोस्तों इस तरह अगर आपको आपने आवेदन पत्र में कोई त्रुटि है कि नही चेक कर सकते है ,अगर आपके आवेदन पत्र में कोई गड़बड़ी नही दिखाई देती है तो आपको समाज कल्याण द्वारा स्कालरशिप जरुर मिलेगी .