व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे ?
Whatsapp पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑनलाइन न दिखे : नमस्कार दोस्तों ,क्या आप चाहते है कि आप Whatsapp पर Online रहे और किसी को पता न चले या ऑनलाइन होकर ऑफलाइन कैसे दिखे के बारे में जानना चाहते है .तो चलिए आज के इस पोस्ट में आपको Whatsapp के इस नए तरीके के बारे में बताते है कि WhatsApp पर Online कैसे ना दिखे,WhatsApp पर Online होकर Offline कैसे दिखे, Online होकर भी Online न दिखे .
विषय -सूची
Whatsapp पर Online होकर ऑफलाइन कैसे दिखे
Whatsapp Par Online Na Dikhe Iske Liye Kya Kare:WhatsApp पर ऑनलाइन होकर भी दूसरों को ऑफलाइन कैसे दिखाएं। इसके लिए आपको कोई एक्स्ट्रा ऐप इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है।जब आप अपने फोन पर WhatsApp ऐप खोलते हैं तो कोई और व्यक्ति अपना WhatsApp खोलने पर आपको ऑनलाइन देख सकता है।
लेकिन दोस्तों मैं आपको एक तरीका बताऊंगा जिसे अगर आप फॉलो करते हैं तो आप WhatsApp पर ऑनलाइन होने पर भी उस समय हर कोई आपको ऑफलाइन ही देखेगा।
अगर आप चाहते हैं कि आप WhatsApp पर ऑनलाइन होते हुए भी दूसरे आपको ऑनलाइन ना देख पाए तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें और जानें कि WhatsApp Par Online Kaise Na Dikhe।
- सिर्फ नंबर से पता करें कहां है अभी -किसी का लाइव लोकेशन कैसे ट्रैक करें
- किसी का Whatsapp Hack Kaise Kare -हमेशा के लिए
Whatsapp Online Status Band Kaise Kare
Whatsapp पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑनलाइन न दिखे : :दोस्तों अगर आपकी कोई गर्लफ्रेंड है आप आप एक लड़की हो और अपने BoyFriend से चिपकर किसी दोस्त या रिश्तेदार से Chat करना चाहते है .तो आसानी से कर सकती है .अपना Online Status off करके या Hide करके .दोस्तों मैंने कई बार देखा है जब आप किसी रिलेशनशिप में होते है और आप को आपका पार्टनर Whatsapp पर ऑनलाइन देख लेता है .तो दोनों कि बीच झगडे होना शुरू हो जाते है .कभी कभी ये मामला इतना हद तक पहुच जाता है कि अच्छे खासे रिश्ते भी टूट जाते है .
Whatsapp Online Status Hide Kaise Kare
Whatsapp Par Online Na Dikhe Iske Liye Kya Kare:दोस्तों ऐसा सिर्फ BoyFriend -Girlfriend में ही नही Hasband -Wife बहन भाई ,और सबके साथ होता है ,जब हमे रात में कभी किसी के साथ लम्बी बात करनी हो .तो ऑनलाइन स्टेटस दिखाई देने की वजह से हम डर डर से बात करते है .तो अब घबराने की जरुरत नही है .अगर आप को किसी से लम्बी बात करनी हो या फिर आप चाहते है कि आप ऑनलाइन रहे और किसी को पता भी न चले तो आगे का पोस्ट पढ़िए मात्र एक सेटिंग से आप ये आसानी से कर सकते है .
व्हाट्सएप पर ऑनलाइन न दिखे इसके लिए क्या करें?
दोस्तों किसी को बिना पता चले Whatsapp पर ऑनलाइन रहना चाहते है तो आपको निचे कुछ स्टेप Fallow करने होंगे .तो चलिए जानते है कि WhatsApp Par Online Kaise Chupaye?
- अपना WhatsApp एप्लिकेशन खोलें और ऊपरी दाएं कोने में 3 डॉट आइकन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Settings ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Settings ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Privacy ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Last seen and online पर क्लिक करें।
- Last seen and online पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा। उस पेज में आपको दो सेक्शन दिखाई देंगे Who can see my last seen और Who can see when I’m online
- अब अगर आप WhatsApp पर खुद को ऑनलाइन नहीं दिखाना चाहते हैं, तो सबसे पहले यहां आपको “Who can see my last seen” सेक्शन में “Nobody” ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा फिर आपको “Who can see when I’m online” सेक्शन में “Same as last seen” ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा।
अगर आप इन दो ऑप्शंस का सिलेक्ट करते हैं, तो कोई भी WhatsApp यूजर यह नहीं देख पाएगा कि आप WhatsApp पर ऑनलाइन हैं या नहीं और आप लास्ट किस टाइम पर ऑनलाइन थे।
नोट: अगर आप अपना WhatsApp का Last seen और Online स्टेटस दूसरों के साथ शेयर नहीं करते हैं, तो आप भी दूसरों का WhatsApp का Last seen और Online स्टेटस नहीं देख सकेंगे।
दोस्तों इस तरह से आप Whatsapp में एक छोटी सी सेटिंग करके हमेशा के लिए ऑफलाइन होकर ऑनलाइन रह सकते है .आशा करता हु कि आपको हमारी ये पोस्ट Whatsapp पर Online न दिखे इसके लिए क्या करे पसंद आई होगी .फिर भी आपका कोई सवाल है तो कमेंट कर सकते है .हम आपके सवाल का जवाब जरुर देंगे ,ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद ……!