गलती से हो जाए व्हाट्सएप बैन तो दोबारा चालू कैसे करे
Whatsapp बंद हो जाए तो चालू कैसे करे : हेलो नमस्कार दोस्तों क्या आपका भी व्हाट्सएप बैन हो गया है,अगर ऐसा है तो तो आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि व्हाट्सएप बैन कैसे हटाये,व्हाट्सएप अनबैन कैसे करे या फिर Whatsapp Unblock कैसे करते है तो चलिए दोस्तों आपको बताते है कि व्हाट्सएप बैन हो जाए तो उसे दोबारा कैसे चालू करें
विषय -सूची
दोस्तों आजकल ऐसा हो रहा है कि अगर आप कोई व्हाट्सएप ग्रुप बनाते हैं और व्हाट्सएप ग्रुप बनाते समय एक साथ कई सारे मेंबर को जोड़ते हैं तो आपका व्हाट्सएप बैन यानी व्हाट्सएप ब्लाक हो जाता है .
ऐसे में आपको परेशान होना पड़ता है आज इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सवाल यही पूछे जा रहे हैं कि व्हाट्सएप्प बंद हो गया है उसे दोबारा कैसे चालू करू तो आज किस पोस्ट में किसी के बारे में बात करेंगे कि व्हाट्सएप अगर आपका ब्लॉक हो गया है तो उसे अनब्लॉक कैसे कर सकते हैं चलिए जानते है कि Whatsapp Ban हो जाए तो उसे चालू कैसे करते है .लेकिन उससे पहले कुछ जरुरी बाते ,जो आपको जानना जरुरी है .
- बिना सिम कार्ड के कॉल कैसे करे,किसी भी नंबर पर
- अब 30 सेकंड में हैक करे किसी का भी व्हाट्सएप अकाउंट,जाने तरीका
व्हाट्सएप बैन हो जाए तो ये बिलकुल भी ना करें
व्हाट्सएप ब्लॉक हो गया है कैसे खोलें : दोस्तों अगर आपका भी Whatsapp Block हो जाता है Ban हो जाता है तो कुछ चीजे आपको बिलकुल भी नही करनी है तो चलिए जानते है वो क्या क्या है ?
- अगर आपका व्हाट्सएप अकाउंट ब्लाक हो जाता है तो उसे Uninstall बिलकुल भी न करे
- अगर आप सोच रहे है कि Whatsapp App को Uninstall करके दोबारा Whatsapp App को इनस्टॉल करके उस पर अकाउंट बनाकर Whatsapp इस्तेमाल कर सकते है तो आप गलत सोच रहे है .
- आपको बता दे अगर ऐसा आप करते हैं तो आपका Whatsapp बिलकुल भी नही चलेगा .और इसके विपरीत आपकी Whatsapp Chat सब गायब हो जाएंगे
- ऐसे में आपको और भी परेशान होना पड़ सकता है व्हाट्सएप चैट में बहुत से लोगो से बातचीत होती है ,ऐसे में Whatsapp Chat डिलीट हो जाए तो आपको परेशानी हो सकती है .
- तो आपको ये बात पूरी तरह से समझने की जरुरत है आपका व्हाट्सएप नंबर पूरी तरह से ब्लॉक होता है आप कहीं भी कहीं पर भी किसी भी तरह से आप अकाउंट बनाने का प्रयास करेंगे तब भी आपका व्हाट्सएप जो है ब्लॉक ही रहेगा बन ही रहेगा तो ऐसा कतई ना करें
- अब चलिए बताते हैं कि अगर आपका व्हाट्सएप बंद हो जाता है तो उसे चालू कैसे करते हैं
Whatsapp बंद हो जाए तो उसे चालू कैसे करे
व्हाट्सएप बैन हो गया कैसे चालू करें : चलिए जानते है अब कि आपका Whatsapp अगर किसी भी गलती से Whatsapp Account Ban हो जाता यानी आपका Whatsapp बंद हो जाता है तो उसे दुबारा चालू कैसे करे
- इसके लिए आप जो Whatsapp Block यानि ban या बंद हुआ है उसे ओपन करें आपके सामने एक इमेज दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा “This Account Is Not Allowed To Use Whatsapp Due To Spam”
- जिसका मतलब है आपका Whatsapp Account स्पैम एक्टिविटी की वजह से आपका Whatsapp बंद कर दिया गया है .
- अब Whatsapp को दुबारा चालु करने के लिए आपको whatsapp unban request message करना होगा .तभी आपका Whatsapp चालू होगा .
- अब Request करने के लिए उसी Page पर आपको Request a Review पर क्लिक करे
- उसके बाद आपके एक दूसरा पेज ओपन होगा जिसमे एक बॉक्स होगा . आप चाहे तो उसमे कुछ लिख दे जैसे कि Please Remove My Whatsapp Account From Spam
- अब इतना टाइप करके निचे सबमिट बटन पर टैप करे . आपका Whatsapp Restore का रिक्वेस्ट भेज दिया गया है .
- अब आपके सामने कुछ इस तरह का मैसेज दिखाई देगा बस आपको अब 24 घंटे तक इन्तजार करने की जरूरत है .फ़िलहाल 24 घंटे नहीं लगते आपका Whatsapp Account उससे पहले ही Recover कर दिया जाता है .
- जब आपका Whatsapp Account Recover होगा तो आपके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आएगा जिसे आप जैसे ही ओके करेंगे आपका व्हाट्सएप रिस्टोर करने का एक ऑप्शन दिखाई देगा आप नीचे स्क्रीनशॉट देख सकते हैं कुछ इस तरह का होगा
- अब आप दोबारा उसे वेरीफाई करके आप उसे पर व्हाट्सएप अकाउंट बनाएंगे तो आपकी पुराने चैट आपको इस फोन पर वापस मिल जाएंगे
बस इस तरह से आप कोई भी Ban Whatsapp को Recover कर सकते है ,आशा करता हु आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया होगा .फिर भी अगर आपका कोई सवाल हो तो पोस्ट के निचे कमेंट कर सकते है ,मैं आपके सवालो का जवाब जरुर दूंगा ,ज्यादा जानकारी के लिए ये विडियो देखे
व्हाट्सएप बैन हेल्पलाइन नंबर – Whatsapp बैन नंबर क्या है
व्हाट्सएप बैन हेल्पलाइन नंबर : दोस्तों अगर आप भी गूगल पर व्हाट्सएप बैन हेल्पलाइन नंबर ढूंढ रहे तो आपको बता दे कि Whatsapp का कोई भी व्हाट्सएप बैन हेल्पलाइन नंबर नही है .अगर google पर किसी साईट पर मिल भी जाता है ऐसा कुछ तो आपको बता दे ये एक जालसाज नंबर है आप उस पर फ़ोन करेंगे तो आपसे से पैसे माग सकता है या फिर आपका Whatsapp Account हैक हो सकता है तो आप कभी ऐसे नंबर पर फ़ोन न करे .