चुनावी बॉन्ड क्या होता है -जाने विस्तार से
चुनावी बांड क्या होता है ? आपने सुना होगा कि सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार (15 फरवरी) को विवादास्पद चुनावी बॉन्ड ( Electrol Bond ) को रद्द कर दिया ,क्या आप जानते है कि ये चुनावी बांड क्या होते है अगर नही जानते तो चलिए आपको बताते है कि आखिर ये चुनावी बांड चर्चा में क्यों है और ये होता क्या है .
विषय -सूची
आपको बता दे ये चुनावी बांड ( Electrol Bond ) यह एक वचन पत्र की तरह होता था जिसे देश का कोई भी व्यक्ति नागरिक या कंपनी भारतीय स्टेट बैंक की चुनिंदा शाखाओं से खरीद सकता था और अपनी पसंद के किसी भी राजनीतिक दल को गुमनाम तरीके से दान कर सकता था। इन पर कोई अतरिक्त चार्ज जैसे ब्याज भी नहीं लगता था। यह 1000 से लेकर 10000 एक लाख दस लाख और एक करोड़ रुपयों के मूल्य में उपलब्ध होते थे .
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार (15 फरवरी) को एक एतिहासिक फैसले में मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच-जजों की पीठ ने फैसला सुनाते हुए कहा कि चुनावी बॉन्ड को असंवैधानिक है , किसी राजनीतिक दल को वित्तीय योगदान देने से बदले में उपकार करने की संभावना बन सकती है।
जाने सुप्रीम कोर्ट ने क्यों रद्द किया चुनावी बॉन्ड?
- पांच जजों की पीठ ने कहा कि राजनीतिक दलों को गुमनाम चंदे वाली चुनावी बॉन्ड योजना संविधान के अनुच्छेद 19(1)(ए) के तहत प्रदत्त मतदाताओं के सूचना के अधिकार का उल्लंघन करती है।
- चुनावी बॉन्ड योजना की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फैसला सुनाते हुए सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा, “इस बात की भी वैध संभावना है कि किसी राजनीतिक दल को वित्तीय योगदान देने से धन और राजनीति के बीच बंद संबंध के कारण प्रति-उपकार की व्यवस्था हो जाएगी। यह नीति में बदलाव लाने या सत्ता में राजनीतिक दल को वित्तीय योगदान देने वाले व्यक्ति को लाइसेंस देने के रूप में हो सकती है।”
- यह कहते हुए कि राजनीतिक चंदा योगदानकर्ता को मेज पर एक जगह देता है, यानी यह विधायकों तक पहुंच बढ़ाता है और यह पहुंच नीति निर्माण पर प्रभाव में भी तब्दील हो जाती है।
- सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि राजनीतिक दलों की फंडिंग की जानकारी मतदान का विकल्प के प्रभावी अभ्यास के लिए आवश्यक है। “राजनीतिक असमानता में योगदान देने वाले कारकों में से एक, आर्थिक असमानता के कारण व्यक्तियों की राजनीतिक निर्णयों को प्रभावित करने की क्षमता में अंतर है।
- उन्होंने कहा, ”आर्थिक असमानता के कारण धन और राजनीति के बीच गहरे संबंध के कारण राजनीतिक जुड़ाव के स्तर में गिरावट आती है।”