उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट 2021 कैसे देखे
यूपी राशन कार्ड की फुल लिस्ट 2021 कैसे देखे,उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट 2021 कैसे देखे,राशन कार्ड की फुल लिस्ट 2020-2021,यूपी राशन कार्ड की फुल लिस्ट कैसे देखे,UP राशन कार्ड की नई लिस्ट 2021
विषय -सूची
यूपी राशन कार्ड की फुल लिस्ट 2021 कैसे देखे:नमस्कार दोस्तों क्या आप भी अपना नाम राशन कार्ड की फुल लिस्ट 2021 में नाम चेक करना चाहते है या फिर जानना चाहते है कि आपके राशन कार्ड में किन किन लोगो का नाम शामिल है ,ऐसे में आज का ये पोस्ट उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की फुल लिस्ट के बारे में है ,अगर आप अपने राशन कार्ड के अलावा पूरे ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची(up) चेक करना चाहते है तो आज का ये पोस्ट राशन कार्ड की फुल लिस्ट 2021 कैसे देखे आपकी पूरी सहायता करेगा .
दोस्तों जानकारी के लिए बता दे राशन कार्ड के आधार कार्ड अपडेट होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची(up) की नई सूची जारी कर दी है .अगर अभी भी आपका ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची(up) में आपका नाम नही है तो जन सेवा केंद्र पर जाकर यूपी का राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर दे .आज के समय में राशन कार्ड चाहे कोई गरीब हो या अमीर सभी को इसकी जरूरत पड़ती है
यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2021 में अपना नाम कैसे देखे
दोस्तों आप सभी तो जानते ही होंगे कि अब राशन आपको आपके फिंगर प्रिंट के वेरीफाई होने के बाद ही दिया जा रहा है . आप सभी जानते है कि सरकार ने अब आधार कार्ड को राशन कार्ड के साथ लिंक कर दिया है .ऐसे में बहुत से परिवार ऐसे है जिनका राशन कार्ड आधार कार्ड अपडेट होने के बाद राशन कार्ड लिस्ट से नाम हट गया है ऐसे में जानना जरुरी हो जाता है कि यूपी का राशन कार्ड कैसे चेक करें या राशन कार्ड में यूनिट कैसे चेक करे
इसे भी जाने :-
- उत्तर प्रदेश प्रवासी राशन कार्ड पात्रता सूची कैसे देखे
- राशन कार्ड में यूनिट कैसे चेक करे-सभी राज्य
- यूपी प्रवासी मजदूर सहायता योजना का पैसा कैसे चेक करे
राशन कार्ड सूची 2021 में नाम शामिल होने के फायदे
आज लगभग हर परिवार चाहता है कि उसका नाम राशन कार्ड सूची में शमिल है ,क्योकि राशन कार्ड में नाम शमिल होने से उनको लगभग सभी सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल जाता है
- राशन कार्ड की लिस्ट में नाम होने से राशन कार्ड धारक को हर महीने 5 किग्रा./यूनिट के हिसाब से राशन मिलता है
- जबकि अन्त्योदय योजना के अंतर्गत 35 किलोग्राम राशन मिलता है
- देश भर में इस समय कोरोना की महामारी चल रही है ,जिससे सरकार राशन कार्ड धारको को फ्री राशन दे रही है
- राशन कार्ड की लिस्ट में नाम शामिल होने से आपको सरकारी योजनाओ जैसे पीएम आवास योजना,पेंशन योजना, इत्यादि का लाभ आसानी से मिल पाता है.
यूपी का राशन कार्ड 2020 2021 कैसे चेक करें
उत्तर प्रदेश के जो भी नागरिक राशन कार्ड की श्रेणी मे आते हैं वह अपना नाम FCS उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.fcs.up.nic.gov.in पर उत्तर प्रदेश का राशन कार्ड में अपना नाम जिले-वार चेक कर सकते हैं| और अभी तक जिन्होंने राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया हैं वे सभी ऑनलाइन आवेदन नए राशन कार्ड के लिए कर सकते हैं| उत्तर प्रदेश का राशन कार्ड कैसे चेक करे के बारे बताया गया हैं|
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की पूरी लिस्ट कैसे देखे
- राशन कार्ड की फुल लिस्ट देखने के लिए इसके लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश की खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx वेबसाइट पर जाना होगा
- आप चाहे जहां से डायरेक्टली जा सकते हैं
- इस लिंक पर जाने के बाद आपके सामने यह नया पेज खुलेगा जहा पर आपको एन.एफ.एस.ए. की पात्रता सूची पात्रता सूची पर क्लिक करना है (स्क्रीनशॉट देखे )
आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहा पर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की लिस्ट होगी आपको आपको अपना जिला चुनना है .
- यह पर उदाहरण के तौर पर Ambedkar Nagar को चुन रहा हु .
- जिला चुनने बाद आप अगर आप किसी शहर में निवास करते है यानी नगर में निवास करते है तो आपको नगर वाले आप्शन में चुनना है
- लेकिन अगर आप किसी ग्रामीण क्षेत्र से है तो आपको निचे ग्रामीण वाले कालम से अपना ब्लाक चुनना है .
- यह पर मै ग्रामीण क्षेत्र से हु तो मै ग्रामीण वाले कालम से KATEHARI ब्लाक को चुन रहा हु .
- अब आपके सामने अपने ब्लाक में आने वाले सभी गाँव व् ग्राम पंचायत की लिस्ट खुलेगी जहा पर आपको अपने ग्राम अथवा ग्राम पंचायत का चुनाव करना है .जैसे यह पर मैंने चुना है .
- आपके सामने एक नई लिस्ट खुलेगी जहा आप बारी-बारी से पात्र गृहस्थी वाले कॉलम फिर अंतोदय वाले कालम में अपना नाम ढूंढ सकते हैं नाम ढूंढने के बाद जब आपको अपना नाम मिल जाए तो राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करके अपने परिवार की राशन कार्ड लिस्ट की सारी डिटेल्स देख सकते हैं .
दोस्तों इस तरह आप किसी भी व्यक्ति का “राशन कार्ड की फुल लिस्ट 2021“ देख सकते है .आप चाहे तो पूरे गाँव कि पूरी राशन कार्ड लिस्ट निकल सकते है .और उसे प्रिंट कर सकते है दोस्तों आज का यह पोस्ट यूपी का राशन कार्ड कैसे चेक करें या ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची(up) आपको कैसी लगी जरूर बताएं और अगर आपका इसको लेकर कोई सवाल है कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं हम जल्द ही आपके सवालो जवाब देंगे .