यूपी गन्ना भुगतान कैसे देखे 2024
गन्ने का पैसा कैसे चेक करे 2024,गन्ना भुगतान कब तक होगा 2023,UP Ganna Payment Status Check Online,गन्ना भुगतान 2022,गन्ना पेमेंट कैसे चेक करें,गन्ने का भुगतान कैसे देखें
विषय -सूची
गन्ने का पैसा कैसे चेक करे 2024 :नमस्कार किसान भाइयो अगर आप भी गन्ना तौल करा चुके है और गन्ने का पैसा चेक करना चाहते है कि आपके खाते में गन्ने का पैसा आया कि नही या कब तक आएगा तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े,मैंने इस पोस्ट Up Ganna Payment कैसे चेक करे UP Cane Payment Status Check Online गन्ने का भुगतान कैसे देखें 2024,गन्ने का पैसा कैसे चेक करे के बारे में विस्तार से बताया है .
UP Cane Payment कैसे देखे 2024
दोस्तों इस पोस्ट में आपको जो तरीका बताऊंगा आप बड़ी ही आसानी से मात्र 5 मिनट में अपना गन्ना पर्ची कैलेन्डर,गन्ना तौल की जानकारी,गन्ने का भुगतान इत्यादि बड़ी आसानी से चेक कर सकते है ,वो भी बिना अपना किसान रजिस्ट्रेशन नंबर की जानकारी के .दोस्तों आपको बता दे आज के इस पोस्ट में बताये गए तरीके से अआप अपना ही नही किसी भी किसान भाई का गन्ना भुगतान की जानकारी कर सकते है .UP Cane Payment Status के माध्यम से आप सब कुछ आसानी से पता कर सकते है .तो चलिए जानते है UP Cane Payment Status या UP Cane Payment Status ऑनलाइन कैसे चेक करे
- SBI Credit Card Helpline Number -ऐसे करे संपर्क
- यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर 2022 कैसे देखें -Cane Up Ganna Parchi
- Up Ganna Payment कैसे चेक करे 2022 -उत्तर प्रदेश गन्ना भुगतान कैसे देखे
Cane Up Ganna Payment Status कैसे चेक करें
गन्ना भुगतान कब तक होगा 2023
गन्ने का पैसा कैसे चेक करे 2024 :- अगर आप जानना चाहते है कि आपके गन्ना का भुगतान आखिर कब तक होगा .तो आपको बता दे ,जैसे ही आप गन्ना मिल पर गन्ना तौल कर देते है ,उसके 10 से 15 दिन बाद गन्ना मिल आपके गन्ने का पैसा आपके खाते में ट्रान्सफर कर देगा ,जिसकी जानकारी आप घर बैठे मिल जायेगी आप चाहे तो अपनी मोबाइल से इस पोस्ट में बताये गए तरीके से आसानी से UP Cane Payment Status चेक कर सकते है .
UP Cane Ganna Payment Status Kaise Dekhe
दोस्तों उत्तर प्रदेश गन्ना भुगतान की जानकारी चेक करना या पता करना बहुत आसान है ,इसके लिए बस आपको अपनी मिल के Offcial गन्ना वेबसाइट पर जाना है ,उसके बाद आपको किसान कोड और ग्राम कोड के द्वारा वहां पर लॉग इन करना है ,फिर गन्ना भुगतान के आप्शन पर क्लिक करना है ,आपको आपके Ganna Payment की जानकारी मिल जायेगी .चलो इसे स्टेप By स्टेप सीखते है .
- सबसे पहले आपको गन्ना सूचना प्रणाली (sis) पर जाना है ,आप चाहे तो यहाँ पर क्लिक करके जा सकते है
- फिर आपको दाये साइड में दिए गए आप्शन किसान भाई अपनी मिल को चुने वाले आप्शन पर क्लिक करना है (मोबाइल को डेस्कटॉप मोड में कर ले )
नोट-अगर आप अपनी मिल के Offcial Site के बारे में जानते है तो डायरेक्टली जा सकते है ,जैसे मेरे पास का गन्ना मिल का वेबसाइट http://www.bcmlcane.in तो मैं इसे गूगल में सर्च करके इसे ओपन करूँगा,आप भी गूगल में अपनी मिल के साईट पर जा सकते है या फिर ऊपर बताये गए आप्शन से जाए
- अपनी गन्ना किसान मिल को चुनने के लिए अपना जिला और गन्ना मिल का चयन करे
- चयन करने के बाद आपके सामने आपकी गन्ना मिल से सम्बन्धित साईट खुल जायेगी
- अब आपको किसान/अधिकारी लॉगइन वाले आप्शन का चुनाव करना है
- फिर आपको किसान चयन को चुनना है
- इसके बाद आपको ग्राम कोड और कृषक कोड डालकर लॉग इन करना है
- लॉग इन करने के बाद आपके सामने आपके गन्ना खाते से सम्बंधित सभी जानकारी ओपन हो जायेगी .
- आपको गन्ना भुगतान वाले आप्शन को चुनना है
- आप देखेंगे अगर आपका गन्ना भुगतान-Ganna Payment हुआ है तो वहां पर उसकी जानकारी मिल जाएगी .
- आप चाहे तो स्क्रीन शॉट में उत्तर प्रदेश गन्ना भुगतान की जानकारी देख सकते है .
- दोस्तों इस तरह से आप अपने गन्ना भुगतान की जानकारी , Up Ganna Payment कैसे चेक करे 2024 मिल जायेगी .
दोस्तों मैंने आज की पोस्ट में UP Cane Payment Status 2024,Up Ganna Payment कैसे चेक करे 2024 के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने की कोशिस की ,फिर अगर आपको उत्तर प्रदेश गन्ना भुगतान से सम्बन्धित कोई जानकारी चाहिए तो कमेंट कर सकते है ,ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद !