जाने स्मार्ट टीवी क्या होता है ? इसके फायदे क्या है ?
विषय -सूची
स्मार्ट टीवी क्या होता है :- क्या आप जानते है कि स्मार्ट टीवी क्या होता है ,और ये साधारण टीवी से अलग कैसे होते है ,आज हम इसी पोस्ट में इसी के बारे में बात करेंगे .अगर आप कोई स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते है तो ये पोस्ट स्मार्ट टीवी क्या होता है,स्मार्ट टीवी के क्या फायदे है, आपकी पूरी मदद करेगा .दोस्तों जब आप किसी शॉप पर या फिर ऑनलाइन कोई Led Tv खरीदते है तो आपको दो प्रकार के Led Tv दिखाए जाते है ,पहला Normal Led Tv और दूसरा Smart Led Tv .
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर स्मार्ट टीवी और Normal Tv में क्या अंतर है .
लेकिन सच कहूँ तो अभी भी ग्रामीण इलाके में रहने वाले बहुत से लोग Smart Led Tv के बारे में नही जानते है और वो टीवी खरीदते समय गलती कर बैठते है .
वो Smart Led Tv के बजाय केवल Non Smart Led Tv खरीद लाते है .जबकि दोनों टीवी के कीमतों में बहुत ज्यादा अंतर नही होता है .
तो चलिए जानते है कि स्मार्ट टीवी क्या है ?स्मार्ट टीवी की क्या खासियत है .स्मार्ट टीवी बाकी टीवी से अलग कैसे होते है स्मार्ट टीवी की कीमत कितनी होती है .
आज ज्यादातर लोगो के पास Non Smart वाली Tv ही है ,या फिर Non Smart Led Tv खरीद ही रहे है .ऐसा इसलिए है क्योकि उन्हें Smart Led Tv के बारे में जानकारी ही नही है .अगर आप एक इन्टरनेट यूजर है तो हो सकता है कि आपको पता हो स्मार्ट टीवी क्या होता है ,
आज के इस पोस्ट में आपको निम्नवत जानकारी विस्तार से दी जायेगी ,तो जानकारी के लिए पोस्ट पूरा पढ़े
- स्मार्ट टीवी क्या होता है ?
- Non Smart Tv क्या होता है ?
- स्मार्ट टीवी और नॉन स्मार्ट टीवी में क्या अन्तर है
- सबसे अच्छी और सबसे सस्ती स्मार्ट टीवी कौन सी है
Smart led TV और Normal TV में क्या अंतर होता है ?
Normal Led Tv में Pen Drive ,Card Reader की सुविधा होती है ,जिसकी सहायता से आप आप Led Tv में Movies,Serial,कॉमेडी ,इत्यादि का मजा आसानी से ले सकते है ,इन सबके अलावा आप Led Tv से Mobile और Computer भी कनेक्ट करके मोबाइल की विडियो ,और कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकते है ,कुछ Led Tv में FM का आप्शन भी दिया होता है .
स्मार्ट टीवी एक टेलीविजन होता है जो इंटरनेट कनेक्शन के साथ आता है और अतिरिक्त फीचर्स और क्षमताओं के साथ लोगों को इंटरनेट, अनुप्रयोगों, वीडियो स्ट्रीमिंग सेवाओं, गेमिंग, सोशल मीडिया और इंटरनेट-संबंधित सामग्री का आनंद लेने की अनुमति देता है। ये टीवी आमतौर पर ऑपरेटिंग सिस्टम और इंटरनेट कनेक्शन के साथ आते हैं जो उपयोगकर्ताओं को एप्लिकेशन्स और वेब कंटेंट तक पहुंचने की अनुमति देते हैं।
स्मार्ट टीवी में आप इंटरनेट से सीधे वीडियो स्ट्रीमिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं, जैसे Netflix, Amazon Prime Video, Hulu, YouTube आदि। इसके अलावा, आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे Facebook, Twitter, Instagram पर सुविधाजनक एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते हैं। आप वेब ब्राउज़र के माध्यम से इंटरनेट पर ब्राउज़ कर सकते हैं और वेबसाइट्स, न्यूज़ पोर्टल, खेल और मौजूदा घटनाओं के लाइव संदर्भ देख सकते हैं।
इसे भी जाने :
एलइडी स्मार्ट टीवी क्या होता है –
Smart Tv ,Non स्मार्ट टीवी से काफी अलग होते है ,Smart Tv में आप इन्टरनेट का इस्तेमाल कर सकते है इन्टरनेट का इस्तेमाल करने के लिए इसमें Wifi की सुविधा दी गयी होते है ,अगर आसान शब्दों में कहें तो यह एक ऐसा टीवी है जहां प्रोग्राम इंटरनेट के माध्यम से देखे जा सकते है,कुल मिलकर स्मार्ट टीवी में आप इन्टरनेट और सेटअप बॉक्स दोनों का इस्तेमाल करके अपना प्रोग्राम देख सकते है ,जबकि नॉन स्मार्ट टीवी में सिर्फ व सिर्फ सेटअप बॉक्स और कार्ड रीडर से कोई मूवी या प्रोग्राम देखने में सक्षम हो पाते है इन्टरनेट का इस्तेमाल नही कर पाते है .
स्मार्ट टीवी के फायदे -Benefits Of Smart Tv
Images,इत्यादि स्टोर कर सकते है.और बाकी Non Smart Tv वाली प्रत्येक सुविधा भी इसमें दी जाती है ,जैसे कि HDMI PORT,Pen Drive,Card Reader ,इत्यादि जोड़े जाने की सुविधा भी दी जाती है
और सबसे ज़रूरी बात Smart Tv में Google Assistant का फीचर दिया रहता है ,जिससे आप बोलकर भी इन्टरनेट से कोई भी प्रोग्राम सर्च कर सकते है ,ठीक उसी तरह से जिस तरह से मोबाइल में बोलकर सर्च करते है
Smart Tv और Normal Tv में क्या अन्तर है
- Smart Tv, Non Smart टीवी के मुकाबले थोड़ी महंगी होती है ,लेकिन सुविधाजनक होती है
- स्मार्ट टीवी में को आप इन्टरनेट से जोड़कर कोई भी प्रोग्राम ऑनलाइन देख सकते है ,जबकि Non Smart में इन्टरनेट का इस्तेमाल नही किया जा सकता है
- इसमें आप कुछ Apps जैसे कि HotStar,Netflix,Youtube का मजा आसानी से ले सकते है ,जबकि नॉन स्मार्ट टीवी में ऐसा नही होता है
- स्मार्ट टीवी में Google Assistant भी दिया होता है ,जिसमे आप बोलकर भी इन्टरनेट से कोई भी प्रोग्राम सर्च कर सकते है
- स्मार्ट टीवी में स्क्रीन शेयर का जिसे Chromecast कहते है ,दिया रहता है ,जिससे आप मोबाइल की स्क्रीन को स्मार्ट टीवी के साथ कनेक्ट कर सकते है ,जबकि की नॉन स्मार्ट टीवी में ऐसी सुविधा नही होती है .
- स्मार्ट टीवी में Wifi की भी सुविधा दी जाती है ,जबकि नॉन स्मार्ट टीवी में ऐसा कुछ नही होता है .
सबसे अच्छी और सबसे सस्ती स्मार्ट टीवी कौन सी है
ठीक इसी तरह iFFALCON by TCL 79.97cm (32 inch) HD Ready LED Smart Android TV with HDR 10 And Google Assistant (32F2A) 32 Inch की Price 12499 रूपये है जो MI Smart Tv से सस्ती है ,दोनों स्मार्ट Tv अच्छी क्वालिटी में है ,दोनों की साइज़ 32 इंच की है ,दोनों बजट में भी है ,और अगर आप इनसे भी अच्छी और बड़ी स्क्रीन SMART TV ख़रीदना चाहते है तो खरीद सकते है .
दोस्तों मैंने इस पोस्ट में स्मार्ट टीवी क्या है ,स्मार्ट टीवी क्या होता ,स्मार्ट टीवी नार्मल टीवी से बेहतर क्यों है ,स्मार्ट टीवी और नार्मल टीवी में क्या अन्तर है ,सबके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने की कोशिस की है ,आशा है आपको पोस्ट पसंद आई होगी,फिर भी अगर आपका इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है ,ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद !
smart tv par aapne bahut acha article likha hai, Thanks
thank you
Kya smart tv bachcho ko school mai padane mai helpfull hoga? Agar yes to 15000 rs tak ka kon sa smart t v best rahega?
redmi smart tv lekin ye 17000 tk milega aap ifflacon le lijiye achhi tv hai