WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
सिम स्वैप फ्रॉड क्या होता है

सिम स्वैप फ्रॉड क्या होता है ? इससे कैसे बचे

SIM Swap Fraud Kya Hai ?

सिम स्वैप फ्रॉड क्या होता है :-आज का समय मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग का दौर है.आज लगभग सभी लोग पैसे निकालने के लिए एटीएम कार्ड ,UPI एप्लीकेशन इत्यादि का इस्तेमाल करते है .अगर देखा जाए तो कोई भी कैश निकासी के लिए आपकी एटीएम कार्ड की डिटेल्स और आपके खाते से लिंक मोबाइल नंबर जरुरी है .

इस लिए आज ऑनलाइन ठगी करने के नए नए तरीके इस्तेमाल हो रहे है .जैसे फेक नंबर से कॉल आना, SMS से लिंक भेजना, फ्रॉड के और भी नए तरीके अपनाए जा रहे हैं. हैकर्स की नजर आपकी डीटेल्स पर है. डीटेल्स आपके फोन में है. ऐसे में डीटेल्स को चुराने का नया तरीका इजाद किया है. जिसका नाम New SIM Swap Fraud है .

सिम स्वैप फ्रॉड क्या होता है
सिम स्वैप फ्रॉड क्या होता है

सिम स्वैप के जरिए चंद मिनटों में आपके खाते का पैसा चुरा लिया जाता है. आप इस बात का अंदाजा भी नहीं लगा पाते लेकिन, खाता साफ हो चुका होता है. आपकी सिर्फ एक चूक आपको कंगाल बना सकती है. सिम स्वैप के जरिये इन दिनों सबसे बड़े साइबर-फ्रॉड के तौर पर सामने आया है.

ये सिम स्वैप फ्रॉड क्या है ,इससे बचने के तरीके 

SIM Swap Fraud का सीधा मतलब है आपके सिम का डुप्लीकेट सिम तैयार करना .फिर उसका इस्तेमाल खाते से पैसा ट्रान्सफर करने लिए करना है SIM Swap Fraud  कहलाता है ,इसमें अटैक करने वाला विक्टिम के नंबर का दूसरा सिम या फिर कई मामलों में e-SIM कंपनी से रजिस्टर करवा लेता है। इसके बाद पहला सिम काम करना बंद कर देता है और विक्टिम का नंबर अटैकर के पास ऐक्टिव हो जाता है।

अब जो भी ओटीपी यूजर के नंबर पर आता है, आसानी से अटैकर को मिल जाता है। इस दौरान विक्टिम को लगता है कि किसी दिक्कत के चलते उसके नंबर पर नेटवर्क, कॉल्स और मेसेज नहीं आ रहे हैं। जब तक वह कुछ समझ पाए, बैंक अकाउंट खाली हो चुका होता है। इस तरह से OTP की मदद से अकाउंट से चंद मिनटों में पैसे निकाले जाते हैं.

SIM Swap के जरिये कैसे होती है धोखाधड़ी?

SIM Swap Fraud का सबसे आसान तरीका है. यह एक कॉल के जरिए शुरू होता है. आपके नंबर पर एक कॉल आएगी, जिसमें टेलीकॉम कंपनी का एग्जीक्यूटिव बनकर हैकर आपको कॉल करेगा. इस कॉल पर आपको नेटवर्क बेहतर बनाने के लिए फोन नंबर ऑथेंटिकेट करने के लिए कहा जाएगा.

साथ ही कुछ प्लान और ऑफर बताए जाएंगे. कॉलर आपसे नेटवर्क सुधारने के लिए आपसे सिम के पीछे प्रिंट 20 डिजिट वाला नंबर पूछता है. हैंकर्स को जैसे ही आप 20 डिजिट वाला नंबर बताएंगे तो आपसे 1 दबाने को कहेगा.

यह सिम स्वैप करने की सहमति के लिए होता है. टेलीकॉम कंपनी आपकी इस रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लेगी. इस तरह आपका सिम कार्ड ब्लॉक हो जाएगा और दूसरा यानी स्वैप किया गया सिम एक्टिवेट हो जाएगा.

OTP पाने के लिए होता है सिम स्वैप

सिम स्वैप करने वाले हैकर के पास आपके बैंक अकाउंट की डिटेल्स होती हैं या फिर आपका डेबिट कार्ड का नंबर होता है. बस जरूरत होती है तो ओटीपी की, सिम स्वैपिंग की मदद से उसे ओटीपी भी मिल जाएगा. इसके बाद चंद मिनटों में आपके अकाउंट से सारे पैसे ट्रांसफर कर लिए जाएंगे.

Sim Swap Fraud से कैसे बचे ?

Sim Swap Fraud से बचने के लिए आप ये तरीका अपना सकते है .अगर लंबे वक्त तक आपके नंबर पर नेटवर्क, अलर्ट या कॉल्स ना आएं तो फौरन अपने मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर से कॉन्टैक्ट करें।’ ध्यान दे  पहला है कि अगर लंबे वक्त तक फोन में नेटवर्क कनेक्टिविटी ना आए तो अलर्ट हो जाएं। वहीं, दूसरा तरीका यह चेक करना है आपके नंबर पर कॉल्स, अलर्ट्स और मेसेजेस आ रहे हैं या नहीं। अगर नेटवर्क और कॉल्स-अलर्ट्स लंबे वक्त से नहीं आ रहे तो यह सिम स्वैप फ्रॉड हो सकता है।

और सबसे जरुरी बात  अगर आप अपना फ़ोन किसी दोस्त या अनजान आदमी को देते है तो उसको check कर ले ,कहीं पर कोई massage इत्यादि तो नही किया गया ,आप फ़ोन को चेक कर ले .इस तरह से आप सिम स्वैप फ्रॉड और ऑनलाइन ठगी से बच सकते है .

 

दोस्तों मैंने इस पोस्ट में सिम स्वैप फ्रॉड क्या होता है ,सिम स्वैप फ्रॉड से कैसे बचे के बारे में बताया है ,आशा है कि आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी ,फिर भी अगर आपको E Sim Swap से रिलेटेड कोई जानकारी चाहिए तो आप कमेंट करके पूछ सकते है ,हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देंगे .ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद …!

इसे भी जाने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.