WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Shark Tank India क्या है

Shark Tank India क्या है ?Shark Tank India जज के बिज़नेस क्या है ?

Shark Tank India क्या है -और इनके बिज़नेस क्या है 

Shark Tank India क्या है,Shark Tank India Show में कैसे जाए,Shark Tank Registration कैसे करे,Shark Tank India Judge Net Worth,Shark Tank India में जज के नाम और उनके बिज़नेस

आज हम इस पोस्ट में Shark Tank India के बारे में विस्तार से जानेंगे कि Shark Tank India क्या है ,Shark Tank India Judge Net Worth क्या है ,Shark Tank India में कौन कौन शामिल है,Shark Tank India में जाने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे ,इन सभी के बारे  में विस्तार से जानेंगे .

Shark Tank India क्या है
Shark Tank India क्या है

अगर आप सोशल मीडिया टीवी आदि से जुड़े है तो इन दिनों Shark Tank India का  नाम जरुर सुना होगा ,अगर नही सुना है तो आप को बता दे 

सोनी टीवी(Sony TV) पर इन दिनों एक शो चल रहा है जिसका नाम है ‘शार्क टैंक इंडिया’ (Shark Tank India). इसमें बतौर जज कुछ सफल व्यवसायी होते हैं,जिन्हें ‘शार्क्स’ कहते हैं ,इस शो में ऐसे लोगो को मौका दिया जाता है जिनके पास बिज़नेस सम्बन्धी आईडिया होते है .जो सफल तौर बिज़नेस शुरू करना चाहते है .

इस शो मे लोग अपना आईडिया या बिज़नेस इन शार्क जजों के सामने पेश करते है .अगर इन जजों को आईडिया पसंद आता है तो ये सार्क से जुड़े लोग इन बिज़नेस में अपना पैसा इन्वेस्ट करते है .आज कल यह शो बहुत तेजी से पोपुलर हो रहा है .

Shark Tank India के जज क्या करते है ,उनके बिज़नेस क्या है ?

Shark Tank India : शार्क टैंक एक बिजनेस रियलिटी टेलीविजन सीरीज है जो की ग्लोबाली एक बहुत ही पॉपुलर रियलिटी शो है. शार्क टैंक अब भारत ने भी आ गया है और यह सोनी टेलीविजन(Shark Tank India) पर एयर किया जाता है. इसके अबतक कुल 17 एपिसोड्स टेलीकास्ट किए जा चुके हैं. बता दें, इस शो में कुल 7 खिलाड़ी हैं जिनमें से 4 खिलाड़ियों के बारे में हम आपको इस वीडियो में बताएंगे. जानिए यह खिलाड़ी(Net worth of Sharks in Shark Tank India) क्या करते हैं और कितनी है इनकी सालाना कमाई .

 

Shark Tank India Judge Net Worth-शार्क टैंक इंडिया जज की सालाना कमाई 

Shark Tank India Judges Net Worth: सोनी टीवी पर इन दिनों एक रियलिटी शो खूब चर्चा में है. नाम है- ‘शार्क टैंक इंडिया’ (Shark Tank India). यह शो नए इंटरप्रेन्योर्स को फंड देने वाला प्लेटफॉर्म है. इस शो में नए इंटरप्रेन्योर (Entrepreneur) आते हैं, अपने आइडियाज सामने रखते हैं और अगर जजों (Judges) को उनका आइडिया पसंद आ गया तो वे इसमें इन्वेस्ट करते हैं. इस शो में जजों को शार्क्स (Sharks) कहा गया है. इनमें Bharatpe, Lenskart, MamaEarth, Boat जैसी कंपनियों के सर्वेसर्वा यानी मालिक शामिल हैं. अब सवाल ये है कि इनके पास आखिर कितना पैसा है कि ये कंटेस्टेंट्स का आइडिया पसंद आते ही लाखों रुपये इन्वेस्ट कर डालते हैं… आइए जानते हैं.

Shark Tank India में जज के नाम और उनके बिज़नेस 

#1 -अश्नीर ग्रोवर -Ashneer Grover

Ashneer Grover Net Worth: यूपीआई पेमेंट मर्चेंट 'BharatPe' के मैनेजिंग डायरेक्टर और को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर की नेट वर्थ 700 करोड़ रुपये के करीब है.
Ashneer Grover Net Worth: यूपीआई पेमेंट मर्चेंट ‘BharatPe’ के मैनेजिंग डायरेक्टर और को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर की नेट वर्थ 700 करोड़ रुपये के करीब है.
# 2 – Gazal Algh (गज़ल अलघ)
Ghazal Alagh Net Worth: ब्यूटी प्रॉडक्ट्स कंपनी 'MamaEarth' की को-फाउंडर और चीफ इनोवेशन ऑफिसर गज़ल अलघ की कुल संपत्ति करीब 148 करोड़ रुपये है.
Ghazal Alagh Net Worth: ब्यूटी प्रॉडक्ट्स कंपनी ‘MamaEarth’ की को-फाउंडर और चीफ इनोवेशन ऑफिसर गज़ल अलघ की कुल संपत्ति करीब 148 करोड़ रुपये है.
  #3 -अनुपम मित्तल (Anupam Mittatl )

Anupam Mittal Net Worth: 'शादी डॉट कॉम' और 'मकान डॉट कॉम' वाले 'पीपल ग्रुप' के को-फाउंडर और सीईओ अनुपम मित्तल की नेट वर्थ करीब 185 करोड़ रुपये है.

Anupam Mittal Net Worth: ‘शादी डॉट कॉम’ और ‘मकान डॉट कॉम’ वाले ‘पीपल ग्रुप’ के को-फाउंडर और सीईओ अनुपम मित्तल की नेट वर्थ करीब 185 करोड़ रुपये है.
#4 – नमिता थापर (Namita Thapar )
Namita Thapar Net Worth: 'Emcure Pharmaceutical' की एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर की कुल संपत्ति करीब 600 करोड़ रुपये है.
Namita Thapar Net Worth: ‘Emcure Pharmaceutical’ की एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर की कुल संपत्ति करीब 600 करोड़ रुपये है.
#5 अमन गुप्ता (Aman Gupta)

Aman Gupta Net Worth: अपने ईयरफोन, स्पीकर्स प्रॉडक्ट्स के लिए फेमस 'boAt' कंपनी के CMO और को-फाउंडर अमन गुप्ता की नेट वर्थ करीब 700 करोड़ रुपये है.

Aman Gupta Net Worth: अपने ईयरफोन, स्पीकर्स प्रॉडक्ट्स के लिए फेमस ‘boAt’ कंपनी के CMO और को-फाउंडर अमन गुप्ता की नेट वर्थ करीब 700 करोड़ रुपये है.
# 6 पियूष बंसल (Peyush Bansal)\

Peyush Bansal Net Worth: ऑनलाइन चश्‍मे बेचने वाली कंपनी 'Lenskart' के को-फाउंडर, चीफ एग्ज़ीक्यूटिव और पीपल ऑफिसर पीयूष बंसल की नेट वर्थ करीब 600 करोड़ है.

Peyush Bansal Net Worth: ऑनलाइन चश्‍मे बेचने वाली कंपनी ‘Lenskart’ के को-फाउंडर, चीफ एग्ज़ीक्यूटिव और पीपल ऑफिसर पीयूष बंसल की नेट वर्थ करीब 600 करोड़ है.
#7 विनीता सिंह (Vinita Singh)

Vinita Singh Net Worth: Sugar Cosmetics' की सीईओ और ब्यूटी सब्सक्रिप्शन कंपनी 'Fab Bag' की को-फाउंडर विनीता सिंह की नेट वर्थ करीब 59 करोड़ रुपये बताई जाती है. (Story Source: Money Control, Jagran, scoopwhoop, indiaretailing, BusinessInsider.... Photo Source: SonyLiv, Lenskart, Twitter, Social Media)

Vinita Singh Net Worth: Sugar Cosmetics’ की सीईओ और ब्यूटी सब्सक्रिप्शन कंपनी ‘Fab Bag’ की को-फाउंडर विनीता सिंह की नेट वर्थ करीब 59 करोड़ रुपये बताई जाती है.
Shark Tank India Show में कैसे जाए -Shark Tank Registration कैसे करे 

अगर आप के भी दिमाग में कोई यूनिक आईडिया है ,जिसे लगता है कि आप उसका इस्तेमाल बिज़नेस के रूप में कर सकते है और Shark Tank India show में जाना चाहते है तो आप जा सकते है .जिसका एक प्रोसेस है ,इसके लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा .जिसका एक लिंक है .स्टेप By स्टेप उस लिंक के जरिये Shark Tank India show में जाने के Registration करना होगा तो चलिए जानते है Shark Tank India Show में कैसे जाए

  • दोस्तों इसके लिए Sonyliv Channel एक पोर्टल लांच किया है
  • जिसमे आप मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके  रजिस्ट्रेशन कर सकते है
  • इसमें आपको स्टेप by स्टेप 10 स्टेप में रजिस्ट्रेशन करना होता है
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए इस लिंक https://sharktank.sonyliv.com/ पर जाए
  • जिसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए कहेगा
Shark Tank India Registration
Shark Tank India Registration
  • जब आप इसमें प्रवेश कर चुके हैं, तो शो में भाग लेने के लिए step-by-step registration process को पूरा करें.
  •  फ़ॉर्म में कई पृष्ठ देखने कोई मिलेगा, इसलिए सुनिश्चित करें कि आप सभी अनिवार्य फ़ील्ड को सही अपडेट के साथ भरते हैं
  • अब, आप अपने business pitch का document/video अपलोड कर सकते हैं और registration process को पूरा कर सकते हैं.
  • ध्यान दें कि पिच के लिए, 1GB के वीडियो आकार की अनुमति है। बाकी अपलोड के लिए यह 100 MB तक हैं.

ध्यान दे  – ऊपर की प्रक्रिया पूरा करने के बाद आपको इन्तेजार करना चाहिए , मतलब shark tank टीम द्वारा आपसे संपर्क करने की प्रतीक्षा करें, यदि आप approve हो जाते है, अगर आपकी पिच और जवाब ah-maah-zing हैं, तो आप शायद अंदर आ जाएंगे. लेकिन अगर आप नहीं करते हैं, तो दिल हारना कोई विकल्प नहीं है. हालाँकि आप आप अगले साल फिर shark tank india registration कर कोशिश कर सकते हैं.

 

 

 

इसे भी जाने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.