WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
राशन कार्ड में गेहूं कैसे चालू करे

राशन कार्ड में गेहूं कैसे चालू करें-खाद्य सुरक्षा में नाम कैसे देखें

राशन कार्ड में गेहू चालू है या नही कैसे चेक करे 

अगर आप राजस्थान राज्य से है तो आज का ये जानकारी  राशन कार्ड में गेहूं कैसे चालू करें के बारे में जानना बहुत जरुरी है ,क्योकि राजस्थान के बहुत  से   लोगो का यही सवाल है कि राशन कार्ड में गेहूं कैसे चालू करें या राशन राशन कार्ड में गेहूं चालू है कि नही कैसे चेक करे,तो आज  इस पोस्ट में इसी के बारे में विस्तार से बताने वाले है  कि अगर आपको राशन कार्ड में गेहू  नही मिल रहा है तो राशन कार्ड में गेहूं कैसे चालू करें

राशन कार्ड में गेहूं कैसे चालू करे
राशन कार्ड में गेहूं कैसे चालू करे

इसके साथ राजस्थान राजस्थान की खाद्य सुरक्षा की सूची 2020 भी देखेंगे और जानेंगे कि आपका नाम राजस्थान की खाद्य सुरक्षा की सूची में जुड़ा है कि नही ,

जाने राशन कार्ड में गेहू का लाभ क्यों नही पाता है 

राशन कार्ड  में गेहू चालू करने से पहले हम जान लेते है कि राशन कार्ड में हमे गेहू क्यों नही मिल पाता है तो आपको बता दे राजस्थान में राशन कार्ड में गेहू आपको तभी मिलेगा जब आपका राशन कार्ड NFSA के तहत राजस्थान की खाद्य सुरक्षा सूची में शामिल होगा ,अगर आपका नाम राजस्थान की खाद्य सुरक्षा की सूची 2020 में शामिल नही है तो आपको राशन  कार्ड में गेहू का फायदा नही मिल पाता है .तो हम सबसे पहले जानेंगे कि हमारा राशन कार्ड NFSA के तहत राजस्थान की खाद्य सुरक्षा की सूची 2020 में जुड़ा हुआ कि नही उसके बाद राशन कार्ड में गेहू चालू करने की प्रक्रिया के बारे में जानेंगे.

खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान लिस्ट 2020- राजस्थान की खाद्य सुरक्षा की सूची

जैसा कि मैंने पहले ही बताया कि राजस्थान निवासियों को राशन कार्ड में गेहू पाने के लिए उनका नाम राजस्थान की खाद्य सुरक्षा की सूची में शामिल होना जरुरी है ,तभी उनको राशन में गेहू का फायदा मिल सकता है तो फिलहाल चलिए हम पहले हम जान लेते है कि 

खाद्य सुरक्षा में नाम कैसे देखें
  • खाद्य सुरक्षा में नाम देखने के लिए आपको राजस्थान के खाद्य विभाग की ऑफिसियल साईट https://food.raj.nic.in/SearchRationCardOld.aspx पर जाना होगा
  • आप चाहे तो यहाँ से क्लिक करके भी जा सकते है 
  • यहाँ पर जाने के बाद आपके सामने एक नया page खुलेगा जहाँ अगर आपको अपना राशन कार्ड नंबर पता है तो बाए साइड में बने कालम में राशन कार्ड नंबर,उपभोक्ता का नाम ,माँ का नाम ,पिता का नाम इत्यादि डिटेल्स डालकर सर्च करे आपको उस राशन कार्ड की डिटेल्स निचे एक पट्टी के रूप में दिखाई देगी

खाद्य सुरक्षा में नाम कैसे देखें

  • और अगर आपको अपना राशन कार्ड नंबर नही पता है या ऊपर बतायी गयी प्रक्रिया काम नही कर रही है तो दाए साइड में बने कालम में अपना जिला,क्षेत्र प्रकार ,ब्लाक या नगर पालिका उसके बाद पंचायत फिर सबसे लास्ट में अपने गाँव का चुनाव करे
  • आपके सामने आपके गाँव की राशन कार्ड लिस्ट दिखाई देने लगेगी

खाद्य सुरक्षा में नाम कैसे देखें

  • जिसमे आप अपना नाम सर्च करके राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करे ( आप स्क्रीनशॉट देख सकते है )
  • उसे ओपन करने के बाद आपको राशन कार्ड में मुखिया का फोटो और परिवार का विवरण इत्यादि डिटेल्स दिखाई देंगे

राशन कार्ड में गेहूं कैसे चालू करें

  • अब आती है जरुरी बात कि आपका राशन कार्ड राजस्थान की खाद्य सुरक्षा की सूची में शामिल है कि नही तो आपको सबसे ऊपर खाद्य सुरक्षा का प्रकार: हाँ का आप्शन दिखाई दे रहा है तो आपका राशन कार्ड NFSA -खाद्य सुरक्षा की सूची में शामिल है .तो अगर आपका नाम इसमें शामिल है तो आपको राशन के दौरान गेहू भी मिलता होगा 
  • जिसमे आप हर महीने पाए जाने वाले राशन का विवरण सबसे निचे देख सकते है
खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान लिस्ट 2020
खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान लिस्ट 2020
  • अब बात आती है अगर आपका नाम राजस्थान खाद्य सुरक्षा सूची में नही है तो कैसे जोड़े
राशन कार्ड में गेहूं कैसे चालू करें

मैंने शुरू में ही आपको बताया कि राशन में गेहू पाने के लिए आपका नाम राजस्थान खाद्य सुरक्षा लिस्ट 2020 में शामिल होना जरुरी है ,तभी आप राशन कार्ड में गेहू पाने के पात्र होंगे अन्यथा आपको राशन में गेहू नही मिलेगा ,राशन कार्ड में गेहू पाने के लिए आपको अपना राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा योजना में जुडवाना होगा तो चलिए वो भी जान लेते है कि राशन कार्ड में गेहू पाने के लिए राशन कार्ड को खाद्य सुरक्षा (NFSA) कैसे जोड़े

 राशन कार्ड को खाद्य सुरक्षा (NFSA) कैसे जोड़े

राशन कार्ड को खाद्य सुरक्षा योजना -NFSA से जोड़ने के लिए आपको एक फार्म भरना पड़ेगा जिसके बाद आपका राशन कार्ड NFSA के तहत खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल हो जाएगा .इसके लिए आप अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर यह फॉर्म भरवा सकते है, और अपने राशन कार्ड को खाद्य सुरक्षा से जोड़ सकते है .

दोस्तों मैंने इस पोस्ट में खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान लिस्ट 2020,राशन कार्ड में गेहूं कैसे चालू करें,खाद्य सुरक्षा में नाम कैसे देखें के बारे में विस्तार से जानकारी देने प्रयास किया है ,आशा है आपको पासन्द आएगी फिर भी अगर आपका इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट कर सकते है ,हम जल्द आपके सवालो का जवाब देंगे ,ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद …!

इसे भी जाने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.