हमारे Whatsapp Group से जुड़े (Join Now) Join Now
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े (Join Now) Join Now

आ गयी पीएम किसान की 9वीं किस्त-ऐसे करे चेक

आ गयी पीएम किसान की 9वीं किस्त-ऐसे करे चेक

पीएम किसान की 9वीं क़िस्त कैसे चेक करे 

पीएम किसान की 9वीं क़िस्त कैसे चेक करे,पीएम किसान की 9वीं किस्त कब आएगी,पीएम किसान 9 क़िस्त कब मिलेगी,PM Kisan 9th Installment,पीएम किसान योजना की 9वीं  क़िस्त कैसे चेक करे,PM Kisan 9 Kist Kab Aayegi |

नमस्कार किसान भाइयो, अगर आप भी पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे है और जानना चाहते है कि पीएम किसान की 9वीं क़िस्त कब तक आएगी या पीएम किसान की 9वीं क़िस्त कैसे चेक करे तो आज का आर्टिकल इसी के बारे में है ,आज के इस पोस्ट में हम इसी के बारे में जानेंगे कि पीएम किसान की 9वीं आखिर कब तक आएगी .इतना ही नही हम यह भी जानेंगे कि आपको पीएम किसान योजना की 9 वीं क़िस्त मिलेगी या नही और अगर पीएम किसान योजना की क़िस्त मिल जाती है तो पीएम किसान की 9 वीं क़िस्त कैसे चेक करे सभी के बारे पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे .

पीएम किसान की 9वीं क़िस्त कैसे चेक करे

पीएम किसान की 9वीं क़िस्त कैसे चेक करे

जैसा कि आप सभी किसान भाई जानते होंगे कि अब तक सभी किसान भाइयो को जो इस योजना के शुरुआत से ही पंजीकृत है उनको अब तक पीएम किसान की योजना की आठ किस्ते मिल चुकी है ,अब किसान भाइयो का पीएम किसान योजना की 9वीं क़िस्त- 9 installment का इन्तजार था,जोकि पीएम किसान लाभार्थियों के खाते में 9 अगस्त को भेजी जा चुकी है  और जो भाई अभी हाल में ही PM kisan Samman Nidhi Yojna के अंतर्गत पंजीकृत हुए है उनकी पहली,दूसरी या फिर पांचवीं,छठवी क़िस्त होगी .

पीएम किसान योजना की 9 वीं क़िस्त कब मिलेगी 

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि प्रत्येक साल 6000 रूपये किसानो के खाते में पीएम किसान योजना के तहत भेजे जाते है .जोकि 4 -4 महीने के अंतराल पर 2000-2000 रूपये के क़िस्त में किसानो के खाते में ट्रान्सफर की जाती है .इस तरह बात करे पीएम किसान की 8 क़िस्त के बारे में तो किसानो के खाते में पीएम किसान की 8 वीं किस्त अप्रैल महीने में आनी शुरू हो गयी थी,जो जून के लास्ट किसानो के खाते में आती रही .अगर आप भी पीएम किसान योजना के अंतर्गत लाभ ले रहे है तो आपको भी पीएम किसान योजना की 8 वीं क़िस्त मिली होगी .ऐसे में अब आपको पीएम किसान की 9 क़िस्त का इन्तजार होगा .तो किसान भाइयो आपको बता दे कि कल यानी 9 अगस्त को केंद्र सरकार ने किसानो के खाते में पीएम किसान योजना की 9 क़िस्त भेजना शुरू कर दिया है ,जिसे आप इस पोस्ट में बताये गए तरीके से चेक करके जान सकते है

पीएम किसान 9वीं क़िस्त आपको मिलेगी या नही ऐसे जाने 

पीएम किसान योजना की  9 वीं क़िस्त या फिर यू कहे अगली क़िस्त तभी मिलेगी जब आपके द्वारा दी गयी जानकारी सही होगी साथ ही ,आपके पीएम किसान खाते से आपका आधार कार्ड जुडा होगा .अगर आपका आधार कार्ड आपके बैंक से लिंक नही है या फिर आपके पीएम किसान योजना खाते से लिंक नही है तो लिंक करा ले ताकि आपको पीएम किसान की अगली क़िस्त पाने के लिए किसी समस्या का सामना न करना पड़े .

पीएम किसान की अगली क़िस्त आपको मिलेगी या नही इसके लिए आप Pm Kisan Sammman Nidhi स्टेटस चेक कर सकते है ,जोकि मैंने आगे बताया है ,इसी प्रकार आप ये भी चेक कर सकते है ,अब तक आपको पीएम किसान की किस्तनी क्सिते मिल चुकी है और 9 वीं क़िस्त कैसे चेक करे .

पीएम किसान योजना 9वीं क़िस्त कैसे चेक करे 

अगर आप भी जानना चाहते है कि पीएम किसान की अगली क़िस्त मिलेगी या नही या पीएम किसान की क़िस्त चेक करने के लिए आपको PM Kisan Beneficiary Status Check करना पड़ता है ,जिसमे आप चेक कर पायेंगे अब तक आपको पीएम किसान की कितनी किस्ते मिल चुकी है और अगली क़िस्त मिलेगी या नही या 9 वीं क़िस्त कैसे चेक करे  .

  • पीएम किसान की किसी भी क़िस्त की जानकारी के लिए आपको PM Kisan Payment Status Check करना पड़ता है , तो सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिसियल साईट –PMkisan.gov.in पर जाना होगा
  • Pmkisan.gov.in पर जाने के बाद आप दाए साइड में एक बॉक्स बना होगा 
  • उस बॉक्स में आपको Former Corner के सारे आप्शन मिल जायेगे
  • आपको जिसके भी बारे में जानकारी चाहिए ,उस बॉक्स पर क्लिक कीजिये
  • अब आपको Beneficiary Status के बारे में जानकारी चाहिए तो उस बॉक्स पर क्लिक कीजिये (स्क्रीनशॉट देखे)
  • आप चाहे तो यहाँ से डायरेक्टली जा कर चेक कर सकते है (लेकिन जाने से पहले से पूरा पढ़ ले वेबसाइट पर जाने के बाद कैसे क्या करना है )
    Pm Kisan Yojana New Website

    Pm Kisan Yojana New Website

    •  Pm Kisan List Beneficiary Status  पर जाने के बाद एक नया वेबपेज खोला जाएगा।
    • किस्त की स्थिति की जांच करने के लिए आप को आधार नंबर, खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक को चुनना होगा .
    • आप Account Number से चेक करे तो ज्यादा अच्छा होगा 
      अगर उससे आपको डाटा नही मिल रहा है तो दूसरा आप्शन सेलेक्ट करके चेक कर सकते है
    • विवरण दर्ज करने के बाद, “Get Data” बटन पर क्लिक करें।
    • अब, कुछ सेकंड के लिए प्रतीक्षा करें। आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना स्टेटस को आप मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर चेक कर पायेंगे (स्क्रीनशॉट देखे ) 
    •      आप देखेंगे अगर आपके खाते में कितनी क़िस्त पहुची  है इसके साथ उसकी पूरी डिटेल्स दी रहेगी ,जैसे कि Credit Date,UTR No.साथ ही लिखा रहेगा

आशा करता हु आपको पीएम किसान योजना की 9वीं क़िस्त और इससे रिलेटेड जानकारी अच्छी लगी होगी ,फिर भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना से रिलेटेड कोई सवाल पूछना है तो कमेंट करके पूछ सकते है ,हम जल्द ही आपके सवालो का जवाब देंगे ,धन्यवाद ….!

COMMENTS