किसी गाड़ी की Vehicle Ragistration Details कैसे निकाले
Parivahan Sewa:नमस्कार दोस्तों,आज हम इस पोस्ट में किसी वाहन की पूरी जानकारी कैसे निकाले के बारे में बात करने वाले है,दोस्तों आप इन्टरनेट पर परिवहन विभाग की वेबसाइट Parivahan Sewa से किसी भी वाहन की Full Details पता कर सकते है यानी कि RC Status Online Check कर सकते है तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Rc/dl Staus के बारे में पूरी जानकारी देंगे जैसे कि-Rc Status Check Kaise Kare,किसी गाड़ी की पूरी जानकारी कैसे पता करे
विषय -सूची
दोस्तों Rc Staus से आप बड़ी आसानी से किसी भी वाहन की साड़ी जानकारी एक साथ एक ही स्थान पर पा सकते है जैसे -कि गाड़ी कब खरीदी गयी थी, क़िस RTO से रजिस्टर हुआ है, गाड़ी के मालिक का नाम क्या है,गाडी मालिक का पता क्या है,व्हीकल का Registration Date.
इस तरह अगर आप कोई पुरानी गाड़ी खरीदने या बेचने का व्यापार करते है,तो भी आज की ये पोस्ट Online RC Status Check Kare या किसी वाहन की फुल डिटेल्स कैसे निकाले.
Parivahan Sewa की वेबसाइट से Rc Staus Check Kaise Kare
दोस्तों आपको बता दे ऑनलाइन आर सी स्टेटस की जानकारी चेक करने के बहुत सारे तरीके है,जैसे MParivahan App द्वारा RC Status चेक करना,लेकिन मैं आपको यहाँ पर सबसे अच्छा और सरल तरीका बताने हु ,जिससे आप बड़ी आसानी से परिवहन सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट अपनी या किसी की भी Rc Status चेक कर सकते है तो चलिए सीख लेते है Paarivahan.gov.in से Rc Status Check Kaise Kare .
Also Read :-
- बिना पासवर्ड जाने किसी भी मोबाइल की फोटो कैसे देखे
- नंबर छुपाकर कॉल कैसे करे-Private Number से Call Kaise Kare
- यूपी का राशन कार्ड कैसे चेक करें-आसान तरीका
Parivahan.gov.in से Rc Status Check Kaise Kare
- Rc Status Check करने के लिए सबसे पहले आपको Parivahan Sewa की वेबसाइट पर https://parivahan.gov.in/parivahan/जाना होगा -VEHICLE REGISTRATION STATUS
- फिर आपको Online Service के आप्शन से Know your Vehicle Details के आप्शन पर क्लिक करना होगा
- जिसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा
- आप चाहे तो यहाँ पर क्लिक डायरेक्टली उसी पेज पर जा सकते है
- जहाँ पर Enter Vehicle Number वाले आप्शन में अपनी गाड़ी का नंबर डाले Ex- Up 45D5412 कुछ इस तरह से
- उसके बाद निचे दिए गये captcha code में जो भी कह रहा हो उसे निचे वाले ब्लाक में भरे
- उसके बाद Search Vehicle के आप्शन पर क्लिक करे ,आपके स्क्रीन पर उस गाड़ी की सारी जानकारी दिखाई देगी.
- आप निचे स्क्रीन शॉट में देख सकते है
- दोस्तों इस तरह से आप किसी भी गाडी की Vehicle Ragistraion Status चेक कर सकते है
दोस्तों आप आज की ये जानकारी किसी गाड़ी की पूरी जानकारी कैसे पता करे,Vehicle Ragistraion Status कैसे चेक करे.गाड़ी नंबर गाड़ी मालिक का नाम कैसे पता करे ,Mobile Se RC Status Check Kaise Kare कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताये साथ ही अगर आपका कोई सवाल हो तो भी कमेंट कर सकते है हम जल्द ही आपके सवालो का जवाब देंगे,ब्लॉग पर आने के लिए आपका शुक्रिया ……!