Pan Aadhar Link Status Kaise Check Kare
हेलो फ्रेंड्स हमारे इस ब्लॉग Techutips.com पर आपका स्वागत है ,दोस्तों आज के इस पोस्ट में Pan Card Adhar Card Se Link Hai Ya Nahi या Pan Aadhar Link Status Kaise Check Kare बारे में जानकारी देने वाले है, दोस्तों आप सभी जानते है कि केंद्र सरकार ने Adhar Card To Pan Card Link करना अनिवार्य कर दिया है।
विषय -सूची
ऐसे में अबAdhar card को Pan card se link जरूरी हो गया है। दोस्तों आपको बता दे Adhar card और Pan Card को लिंक कराने की अंतिम तारीख 30 दिसम्बर 2020 है। इसी के साथ ही अब नए नियमों के अनुसार अबIncome Tax रिटर्न फाइल दाखिल करने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड जरुरी कर दिया गया है.जिसके लिए सके लिए Pan Card और Aadhaar Card का Link होना बहुत जरुरी है।
Pan Card Aadhar Card Link न करने पर क्या होगा।
अगर आपने Pan Card लिंक नहीं किया वह अवैध माना जायेगा ऐसे में आपका पैन कार्ड निरस्त हो सकता है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप घर बैठे Mobile से Pan Aadhar Link Status Kaise Check कर सकते है। जिससे आप केवल मिनट में ही पैन कार्ड आधारकार्ड लिंक प्राप्त कर सकेंगे। दोस्तों अगर आपने अभी
Pan Card को Adhar Card से link नहीं किया है तो आप इस पोस्ट को पढ़कर Pan Card को Adhar Card से link कर सकते है। –Pan Card Ko Adhar Card Se Kaise Link Kare ? तो चलिए सीखते है।
इसे भी जाने :-
- E Pan Card Download Kaise Kare-ई पैन कार्ड डाउनलोड करे
- 10 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाये-Instant PAN through Aadhaar
- प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2020 में अपना नाम कैसे देखे
पैन कार्ड आधार लिंक स्टेटस कैसे चेक करे
- सबसे पहले आपको आयकर विभाग की इस लिंक पर https://www1.incometaxindiaefiling.gov.in/e-FilingGS/Services/AadhaarPreloginStatus.html क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का एक पेज खुलेगा (स्क्रीनशॉट देखे)
- Pan – यहाँ पर अपना पैन नंबर लिखे।
- Adhar Number – यहाँ पर अपना 12 अंको का आधार नंबर लिखे .
- अगर आपका पैन कार्ड,आधार कार्ड से पहले ही लिंक होगा तो यहाँ पर आपको Already Link का नोटिफिकेशन दिखायेगा।