WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Burj Khalifa facts

जाने -बुर्ज खलीफा में क्यों नही मिलती टॉप फ्लोर पर जाने की परमिशन

बुर्ज खलीफा में इसलिए नही मिलती टॉप फ्लोर पर जाने की परमिशन 

Burj Khalifa facts
Burj Khalifa

जैसा कि हम सभी जानते है बुर्ज खलीफा दुनिया में सबसे ऊची बिल्डिंग्स है ,ऐसे में हर कोई बुर्ज खलीफा की टॉप फ्लोर पर एक बार जरुर जाना चाहता है और देखना चाहता है कि वहाँ से दुनिया का नजारा कैसे दिखता है |लेकिन क्या आप जानते है कि बुर्ज खलीफा की टॉप फ्लोर पर किसी को जाने की अनुमति नही है -तो चलिए जानते है ऐसा क्या वजह है ?

Burj Khalifa News: अगर आप कभी बुर्ज खलीफा घूमने जाएं तो टिकट लेने के बावजूद आपको उसके टॉप फ्लोर पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. आखिर इसके पीछे की असल वजह क्या है.

बुर्ज खलीफा के निर्माण में लग गए थे करीबन 6 साल

World Tallest Building Burj Khalifa: दुबई में बनी बुर्ज खलीफा की इमारत दुनिया में सबसे ऊंची बिल्डिंग है. इस इमारत को देखने और वहां फोटो खिंचवाने के लिए हर साल लाखों लोग दुबई पहुंचते हैं. टिकट खरीदकर लोग इस बिल्डिंग में घूमने के लिए भी जा सकते हैं. हालांकि बहुत कम लोगों को पता होगा कि टिकट लेने के बावजूद लोगों को बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर पर जाने की परमीशन नहीं है. आखिर इसके पीछे क्या वजह हो सकती है. आज हम इस बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

सबसे पहले बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) की खासियतों के बारे में बात कर लेते हैं. दुनिया की सबसे ऊंची इस इमारत की ऊंचाई 828 मीटर है. यानी कि माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई से केवल 56 मीटर कम. इस बिल्डिंग को उल्टे वाई आकार में बनाया गया है. जिसकी वजह से इसे एक्स्ट्रा मजबूती मिलती है और जमीन पर इसकी पकड़ मजबूत रहती है. इस डिजाइन की वजह से वह तेज हवाओं के झोंके से भी खुद को बचाने में कामयाब रहता है.

दुनिया की सबसे ऊची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा झेल सकती है भारी भरकम भूकंप

बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) में आग से बचने के लिए खास सुविधाएं की गई हैं. साथ ही ऊपर चढ़ने के लिए लिफ्ट के अलावा कंक्रीट की सीढियों का भी इंतजाम किया गया है. भूकंप से निपटने के लिए इस इमारत में खास इंतजाम किए गए गए हैं. यह बिल्डिंग 7.0 रिक्टर स्केल की तीव्रता वाला भूकंप झेल सकती है. बेहतर कनेक्टिविटी के लिए बुर्ज खलीफा को उसके आसपास की इमारतों से भी कनेक्ट किया गया है, जिससे बिजनेस बढ़ सके.

जाने क्यों नही मिलती बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर  जाने की परमीशन

अब मुख्य मुद्दे पर वापस आते हैं कि लोगों को इस बिल्डिंग (Burj Khalifa) के टॉप फ्लोर पर जाने की अनुमति क्यों नहीं है. असल में वहां पर कंपनियों के कॉर्पोरेट ऑफिस, वर्क स्पेस और दूसरे कॉन्फ्रेंस हॉल हैं, जहां पर उनसे जुड़े लोगों को ही आने की अनुमति दी जाती है. हालांकि खास प्रमीशन लेकर अक्सर दुनिया की नामी सेलेब्रेटी भी कई बार बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर से फोटोशूट करवाती हुई देखी गई हैं लेकिन इस तरह की अनुमति कुछ ही मामलों में मिलती है, सभी के लिए नहीं.

जाने बुर्ज खलीफा में कितने रूम है ?

बुर्ज खलीफा में कितने रूम है ,फिलहाल इसके बारे में जानकारी नही है ,लेकिन आपको ये बता दे बुर्ज खलीफा में कुल 163 मजिल है ,जिसकी कुल उचाई 828 मीटर है .इसका निमार्ण जनवरी 2010 में शुरू हुआ था ,जबकि इसकी नीव 4 जनवरी 2009 को रखी गयी थी |इसमें तैराकी का स्थान, खरीदारी की व्यवस्था, दफ़्तर, सिनेमा घर सहित सारी सुविधाएँ मौजूद हैं। इसे 16 किलोमीटर दूर से भी साफ़-साफ़ देखा जा सकता है |बुर्ज खलीफा का निमार्ण व वास्तुकार एड्रियन स्मिथ है |

बुर्ज खलीफा मे कितनी मंज़िले है?

दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा में कुल 163 मंजिलें हैं। यहाँ फर्श के बारे में कुछ जानकारी दी गई है:

  • पहली 15 मंजिलें अरमानी होटल को समर्पित हैं, जो शानदार आवास और सुविधाएं प्रदान करता है।
  • 17 से 108 मंजिलें कार्यालय स्थान हैं, जिनका उपयोग विभिन्न कंपनियों और संगठनों द्वारा किया जाता है।
  • अवलोकन डेक, जिसे एट द टॉप कहा जाता है, 124वें और 125वें तल पर स्थित है। आगंतुक इस सहूलियत बिंदु से शहर के मनोरम दृश्यों का आनंद ले सकते हैं।
  • मंजिल 109 से 154 आवासीय इकाइयां हैं, प्रत्येक मंजिल में कई अपार्टमेंट हैं।
  • जनता के लिए सुलभ उच्चतम मंजिल 148वीं मंजिल है, जिसमें स्काई लाउंज है।
  • इमारत में कई यांत्रिक फर्श भी हैं, जिनमें लिफ्ट, एयर कंडीशनिंग सिस्टम और पानी के टैंक जैसे घरेलू उपकरण हैं। ये मंजिलें जनता के लिए खुली नहीं हैं।

इसे भी जाने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.