फ़ोन में 5G इन्टरनेट कैसे चलाये
Mobile Me 5G Setting Kaise Kare,अपने फ़ोन में 5G कैसे चलाये ,फ़ोन में 5G सेटिंग कैसे करे,फ़ोन में 5G सेटिंग कैसे करे,मोबाइल 5G सपोर्ट करता है या नही ऐसे करे पता,5G के लाभ
विषय -सूची
Mobile Me 5G Setting Kaise Kare:- नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि Jio और Airtel ने अपनी 5G Service लांच कर दी है .जिसके बाद अब कुछ चुंनिंदा शहरो में इसकी शुरुआत हो चुकी है .जिसका इस्तेमाल भी अब तेजी से हो रहा है .तो आज के इस पोस्ट में हम इसी के बारे में बात करेंगे कि और साथ ही कुछ सवालो का जवाब भी जानेंगे तो चलिए आपको बताते है कि Mobile Me 5G Setting Kaise Kare,फ़ोन में 5G सेटिंग कैसे करे,अपने फ़ोन में 5G कैसे चलाये या फ़ोन में 5G सेटिंग कैसे करेआपका मोबाइल 5G नेटवर्क सपोर्ट करता है कि नही .सब कुछ इस पोस्ट में जानेंगे .
देश में 5G Internet सेवा हुई लॉन्च, जानिए कब से और कैसे मिलेगा आपको फायदा
देश में शुरू हुई 5G सेवा की कड़ी में वाराणसी यूपी का पहला ऐसा जिला बना गया जहां 5G सेवा लॉन्च हो गई. हालांकि अभी वाराणसी के उपभोक्ताओं को एक हफ्ते और इंतजार करना पड़ेगा.वाराणसी के रूद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में एयरटेल की ओर से आयोजित 5G लॉन्चिंग कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिजिटल इंडिया के फिफ्थ जनरेशन से देश व काशी को जोड़ने पर प्रधानमंत्री का आभार जताया.
5G ऐक्सेस करने के लिए नहीं लेना होगा नया सिम
Mobile Me 5G Setting Kaise Kare :-भारत मे 5G सेवाओं को लेकर टेलीकॉम यूज़र्स के मन मे कई सवाल हैं, जिनका वे जवाब जानना चाहते हैं. इनमें से सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या अब फिर 4G की तरह 5G शुरू होने पर नया सिम लेना होगा. एयरटेल ने 5G के लिए उस टेक्नोलॉजी को चुना है, जिसके एयरटेल के ग्राहकों को अपना सिम नहीं बदलना होगा और वे अपने वर्तमान सिम पर ही 5जी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे. “ज्यादातर एक साल से ज्यादा पुराने स्मार्टफोन में 5G चिपसेट नहीं होता है. हालांकि, भारत में उपलब्ध नए स्मार्टफोन्स 5G को सपोर्ट करता है. यदि आप एक नया स्मार्टफोन खरीद रहे हैं, तो जांच लें कि वह 5G को सपोर्ट करता है या नहीं. फोन की 5G सेटिंग चालू करें. अपने फ़ोन पर 5G सक्षम करने के लिए, सेटिंग टैब पर जाएं और कनेक्शन या मोबाइल नेटवर्क पर जाएं. आपको 4G या एलटीई के अलावा 5G चुनने का विकल्प दिखेगा. उस मोड का चयन करें और आप 5जी सेवाओं का उपयोग करने के लिए तैयार हैं. हालांकि वाराणसी के आम लोगों को अभी एक सप्ताह का और इंतजार करना पड़ेगा.
- स्मार्ट टीवी क्या होता है-स्मार्ट टीवी के क्या फायदे है ?
- नंबर छुपाकर कॉल कैसे करे-Private Number से Call Kaise Kare
- गर्लफ्रेंड का Whatsapp अपने मोबाइल में कैसे चलाये
अपने फ़ोन में 5G कैसे चलाये ? फ़ोन में 5G सेटिंग कैसे करे
Mobile Me 5G Setting Kaise Kare :- दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते है कि अपने फ़ोन में 5G कैसे चलाये या फ़ोन में 5G सेटिंग कैसे करे तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े इसमें आपके सारे सवालो का जवाब दिया गया है .दोस्तों आपको बता दे कि आपको अपने Phone में 5G नेटवर्क का इस्तेमाल यानी 5G Service का लाभ उठाने के लिए आपके पास एक 5G Mobile Phone होना जरुरी है तभी आप अपने फ़ोन पर 5G Netwrk का लाभ उठा पायेंगे .अगर आप जानना चाहते है कि आपके फ़ोन में 5G चलेगा कि नही तो ये भी आप बड़ी आसानी से पता कर सकते है .
इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नही करना बस आपको कुछ स्टेप Fallow करने होंगे जिसके बाद आप अपनी Phone में 5G सेटिंग भी कर पायेंगे और जान भी पायेंगे कि आपका फ़ोन 5G Support करता है या नही .
कैसे पता करे कि आपका Phone 5G Support करता है कि नही
5G इंटरनेट 50Mbps से लेकर 1.8Gbps तक की तेज डाटा स्पीड प्रदान करने का दावा करता है। इस वर्ष तक, GSA की रिपोर्ट के अनुसार, 77 कमर्शियल 5G स्मार्टफोन मौजूद हैं। इस सूची में वनप्लस, सैमसंग, टीसीएल, शाओमी, हुआवेई, ओप्पो, नोकिया जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं।
अगर आपको नहीं पता है कि आपका फोन 5G को सपोर्ट करता है या नहीं तो हम आपको यहां बता रहे हैं कि आप कैसे चेक कर सकते हैं कि आपका फोन 5G को सपोर्ट करता है या नहीं करता है।आपका फोन 5G को सपोर्ट करता है या नहीं तो यह जानने का सबसे आसान तरीका है कि आपको फोन सेटिंग में चेक करना होगा। इसके लिए एंड्रॉइड फोन में जाकर सेटिंग्स पर जाना होगा। फिर नेटवर्क और इंटरनेट विकल्प पर टैप करें और मोबाइल नेटवर्क पर करें। इसके बाद पसंदीदा नेटवर्क टाइप पर क्लिक करें। आपको सभी सपोर्टेड डिवाइस में 2G, 3G, 4G और 5G दिखाई देंगी। अगर 5G लिस्टेड है तो आपका फोन इसे सपोर्ट करता है।
या फिर फ़ोन के कैमरे या Back Panel पर अगर 5G लिखा है तो भी देखकर जान सकते है कि आपका फ़ोन 5G नेटवर्क सपोर्ट करता है कि नही .इस तरह से आप किसी भी फ़ोन का 5G Support चेक कर सकते है .
कैसे पता चलेगा कि फोन में 5G चल रहा है या नहीं
यदि आपका फोन 5G सपोर्ट करता है तो आप उस शहर में रहते हैं जहां कंपनी ने 5G लॉन्च कर दिया है तो आपके पास इससे जुड़े मैसेज आएंगे और आपके फोन की स्पीड बढ़ने लगेगी. इसके अलावा अभी 5G से जुड़े प्लान्स का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन यह माना जा रहा है कि अब किसी भी दिन कंपनियां अपने प्लान्स की जानकारी दे सकती हैं.
क्या सॉफ्टवेयर अपडेट से आ सकता है 5G
जी नहीं, यदि आपका फोन 5G सपोर्ट नहीं करता हैं तो उसमें 5G किसी सॉफ्टवेयर की मदद से इन्सटॉल नहीं हो सकता है क्योंकि 5G फोन में हार्डवेयर के लिहाज से 5G बैंड्स की आवश्यकता होती है जो कि सॉफ्टवेयर द्वारा नहीं इन्सटॉल हो सकते हैं.
क्या 5G इस्तेमाल करने के लिए सिम बदलने की जरूरत होगी
इस प्रश्न का जवाब सीधे तौर पर नहीं है. आप जैसे 3G से 4जी पर बिना सिम बदले शिफ्ट हुए थे. इसी तरह आपको 5G के इस्तेमाल के लिए आपको कोई सिम बदलने की जरूरत नहीं होगी. यदि आपके फोन में 4G अच्छे से चलता है तो 5G अच्छे से ही चलेगी.