मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे निकाले
मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले या बिजली मीटर में यूनिट कैसे चेक करे, आज हम इस पोस्ट में बिजली मीटर के बारे विस्तार से जानकारी देंगे, अगर आपके घर बिजली मीटर लगा हुआ है और जानना चाहते है डिजिटल मीटर से लाइट बिल कैसे निकाले या बिजली मीटर में यूनिट कैसे चेक करते है ,यूनिट चेक करने का तरीका क्या है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े, आपको इस पोस्ट के माध्यम से बिजली मीटर में यूनिट कैसे चेक करते है इसकी पूरी जानकारी मिल जायेगी.तो चलिए जानते है .
विषय -सूची
मीटर नंबर से लाइट बिल कैसे निकाले
दोस्तों आपको बता दे मीटर नंबर से बिजली बिल निकालने का कोई तरीका नही है ,लेकिन हाँ आप बिजली मीटर में यूनिट चेक करने के बाद बिजली बिल की गणना कर सकते है ,साथ ही चेक कर सकते है कि आपको जो बिजली बिल मिला है वो कितने यूनिट का बिजली बिल मिला है.और वो सही है की नही .
बिजली मीटर में बिजली यूनिट कैसे देखे ?How To Check Unit In Bijli Meter
दोस्तों डिजिटल बिजली मीटर में यूनिट देखना बहुत ही आसान है,लेकिन शायद आपने देखा होगा डिजिटल मीटर में बारी बारी से कई डाटा show होते है , जिसमे Date ,Time,Kwh और भी बहुत कुछ show होता है अब इनमे से कौन सा हमारा बिजली यूनिट है ,जिससे हमारी बिजली बिल ज़नरेट होती है हमें वो जानना है, लेकिन उससे पहले आपके डिजिटल मीटर में show होने वाले कुछ डाटा के बारे में जान लेते है जिसके बाद आपको अपना बिजली बिल निकालने में और बिजली मीटर में यूनिट चेक करने में आसानी होगी है ,बिजली मीटर में Show होने वाला डाटा को जानना आपके लिए जरुरी भी है ,तभी आप अपने घर पर बिजली यूनिट को कम कर पायेंगे जिससे बिजली बिल कम देना पड़ेंगा .
- 1000 Watt = 1 Unite
- KWh – यह हमारी Main Unit होती है.इसी से बिजली बिल जनरेट होती है
- KVA – यह Apparent Power Unit होता है.
- KVAH – यह Apparent Energy होती है.
- V – यह उस समय की Voltage सप्लाई को दर्शाता है.
- A – ये हमारे घर में उसे होने वाले करंट को दर्शाता है कि हमारे घर में कितना अम्पीयर बिजली खर्च हो रहा है .
- MD – इस डाटा के द्वारा हम चेक कर सकते है कि हमारे घर में अब तक कि सबसे ज्यादा लोड कब दिया गया ये घर में होने वाले maximum वोल्टेज को दिखाता है
- PF – यह AC के Real power और Apparent power का Ratio होता है.
- चलिए अब बिजली मीटर में यूनिट चेक करने का तरीका जानते है .
बिजली मीटर में यूनिट कैसे चेक करते है
- बिजली मीटर के बारे सब कुछ जानने के बाद अब हम डिजिटल बिजली मीटर में यूनिट चेक करने के लिए तैयार है .
- अब आप अपने मीटर में लगे Push बटन को दबाये और तब तक बारी बारी से दबाये जब तक आपके मीटर कोई डाटा Show न हो ( जोकि एक संख्या में होगी )और साथ में आपको उस डाटा के साथ लास्ट में Kwh लगा होना जरुरी है .
- बिजली यूनिट चेक करने के लिए आप बिजली का इन्तजार न करे क्योकि आपके मीटर में पहले से एक बैटरी लगी रहती है जो बिजली रहने या न रहने पर भी बटन प्रेस करने डाटा show करती है .
- अगर आपके मीटर में Push बटन नहीं है तो आप तब तक Wait करे जब तक आपके मीटर में KWH Reading ना आ आए.
- दोस्तों इस तरह से आप किसी भी मीटर में बिजली की यूनिट चेक कर सकते है.
अब बात आती है बिजली बिल कैसे चेक करे तो मैंने उसके लिए already एक पोस्ट लिख रखी है बिजली बिल चेक करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे
मीटर नम्बर se अकाउंट नम्बर कैसे देखे मीटर नम्बर मेरा ये है 1900676
अनीता जी आपको अपने नजदीकी बिजली केंद्र पर जाना होगा।तभी आप अपना एकाउंट नंबर पता कर पाएंगे।थैंक्स फ़ॉर कमेंट।
Dularo