घर बैठे ऑनलाइन कैसे चेक करें एलआईसी पॉलिसी स्टेटस ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको LIC policy Status Online Kaise Check Kare के बारे में विस्तार से बताने वाले है .आज के इस पोस्ट से आप LIC Policy Online Status Kaise Nikale जान सकेंगे .अगर आप ने भी एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा) से कोई पॉलिसी खरीदी है तो पॉलिसी चेक करने के लिए एलआईसी ऑफिस में लम्बी लाइन लगाने या इंतजार करने की कोई जरूरत नहीं आप घर बैठे आसानी अपनी पॉलिसी का स्टेट्स कभी भी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके अलावा चाहें तो पॉलिसी स्टेट्स को मैसेज द्वारा भी चेक कर सकते हैं।
विषय -सूची
आप निचे गए तरीको को fallow करके घर बैठे अपनी एलआईसी पॉलिसी का स्टेट्स जान सकते है तो चलिए जानते है ऑनलाइन एलआईसी पॉलिसी कैसे चेक करे
SMS द्वारा एलआईसी पॉलिसी स्टेटस कैसे चेक करे ?
- एसएमएस से पॉलिसी डीटेल जानने के लिए अपने मोबाइल से 56677 में एसएमएस करें उदाहरण के लिए अगर आपको अपनी पॉलिसी के प्रीमियम के बारे में जानना हैं तो अपने मोबाइल से एसएमएस करें ASKLIC PREMIUM लिखकर 56677 पर भेज दें।
- बस ध्यान रहे आपको Premium – पॉलिसी प्रीमियम जानने के लिए Revival – अगर आपकी पॉलिसी लेप्स हो गई है Bonus – बोनस जानने के लिए Loan – लोन एमाउंट जानने के लिए NOM – नॉमिनेशन की डीटेल जानने के लिए लिए कोड को लिखना है .
इसे भी जाने :
- [नई सूची] प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2019 में अपना नाम कैसे देखे
- उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करे।How to Check Electricity Bill
- बिजली बिल देखे बिजली बिल ऑनलाइन कैसे जमा करे
- North South Bihar bijli Bill Kaise Check Kare Full Details
- Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro Price in India,Full Specification
एल आई सी पालिसी स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करे
अपनी पॉलिसी की स्थिति जानने के लिए आपको भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है. आप इसके लिए https://www.licindia.in/ पर विजिट कर सकते हैं. यहां आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है. रजिस्ट्रेशन करने के लिए वेबसाइट लिंक https://ebiz.licindia.in/D2CPM/#Register पर जाएं.
यहां आप अपना नाम, पॉलिसी संख्या और जन्मतिथि डालें. एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने पर आप कभी भी अपना एलआईसी अकाउंट खोलकर स्टेटस जांच सकते हैं. इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, अधिक जानकारी के लिए आप सीधे फोन पर भी विशेष जानकारी ले सकते हैं. इसके लिए आप 022 6827 6827 पर फोन कर सकते हैं. आप इस नंबर पर LICHELP <पॉलिसी नंबर> लिखकर 9222492224 पर भी भेज सकते हैं. इसके लिए आपको कोई चार्ज देने की जरुरत नही पड़ती है .
अगर आप चाहें तो LIC से अधिक जानकारी पाने के लिए इस नंबर पर फोन कर सकते हैं: 022 6827 6827.आप इस नंबर पर LICHELP <पॉलिसी नंबर> लिखकर भी भेज सकते हैं: 9222492224
दोस्तों इस तरह से आप घर बैठे अपनी ऑनलाइन LIC Policy Status check कर सकते है ,अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो कमेंट करके जरुर बताये ,साथ ही अपने दोस्तों को भी शेयर करना न भूले धन्यवाद