सबसे अच्छी स्मार्ट टीवी कौन सी है,स्मार्ट टीवी की खासियत
अगर आप भी सबसे अच्छा और सस्ता स्मार्ट टीवी के खोज रहे है और जानना चाहते है कि सबसे अच्छा और सस्ता स्मार्ट टीवी कौन सा है ? तो आज हम इस पोस्ट में आपके लिए कुछ ऐसे स्मार्ट टीवी लिस्ट लेकर आये है .जो आपके बजट के हिसाब से और स्टार रेटिंग के हिसाब से बेहतर साबित होगा .लेकिन सबसे अच्छा और सस्ता स्मार्ट टीवी के बारे में जानने से पहले हम स्मार्ट टीवी के बारे जान लेते है कि स्मार्ट टीवी क्या होता है ,स्मार्ट टीवी में फीचर्स क्या क्या होते है ? स्मार्ट टीवी किस तरह से आपके लिए बेहतर और फायदे साबित होते है . तो चलिए जानते है पहले कि स्मार्ट टीवी क्या होता है .
विषय -सूची
स्मार्ट टीवी क्या होता है .स्मार्ट टीवी की जानकारी
स्मार्ट टीवी (Smart Tv ) भी आपको साधारण Led TV की ही तरह दिखाई देती है ,लेकिन इस स्मार्ट एलईडी टीवी (Smart Led TV ) में और नार्मल LED TV में आपको काफी अंतर देखने को मिलेगा .
आपको बता दे नार्मल टीवी में आपको सिर्फ कार्ड रीडर,चिप,पेन ड्राइव,डिश टीवी इत्यादि से ही आप अपनी टीवी में कुछ भी प्रोग्राम मूवी,विडियो गाना,फोटो वैगरह देखने में सक्षम हो पाते है .लेकिन स्मार्ट टीवी में इसके अलावा आपको कई आप्शन होते है ,जिससे आप बड़ी आसानी से बेहतर से बेहतर तरीके आप प्रोग्राम वैगरह देख पाते है .
आपको बता दे स्मार्ट टीवी में इन्टरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा होती है .और स्मार्ट टीवी Linux ,Android सॉफ्टवेयर बेस पर बने होते है ,जिससे इन स्मार्ट टीवी मे आप इन्टरनेट की सहायता से आप मोबाइल की तरह Netflix, Amazon Prime Video, Hulu, YouTube आदिका आसानी से इस्तेमाल कर सकते है .और इसके अलावा, आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे Facebook, Twitter, Instagram का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप वेब ब्राउज़र के माध्यम से इंटरनेट पर ब्राउज़ कर सकते हैं .
इन सब के अलावा स्मार्ट टीवी में Wi-Fi,Bluetooth,Chromecast,Screen Sharing का भी आप्शन होता है ,जिससे आप उसमे इन्टरनेट के साथ मोबाइल की स्क्रीन को भी अपने स्मार्ट टीवी के साथ कनेक्ट कर सकते है .और आसानी से मोबाइल की सारी चीजे जैसे Whatsapp Video calling,Game,Photo,Video,Live Cricket Match इत्यादि का मजा ले सकते है .
स्मार्ट टीवी की विशेषताएं
- स्मार्ट टीवी में इन्टरनेट की सुविधा दी होती है
- यहाँ इन्टरनेट के माध्यम से कोई भी प्रोग्राम,मूवी वैगरह देख सकते है .
- इसमें Wifi की सुविधा होती है
- इसमें Chromocast ,Screen Sharing का आप्शन भी दिया होता है ,जिससे आप अपनी मोबाइल को अपनी स्मार्ट टीवी से जोड़ सकते है
- स्मार्ट टीवी में पहले से Youtube,Netflix,Amzon prime,Zee5 इत्यादि एप्लीकेशन इंस्टाल होते है ,जहाँ से आप कोई भी प्रोग्राम इन्टरनेट के माध्यम से देख सकते है .
32 इंच में सबसे अच्छा टीवी कौन सा है?
- Thomson 9A Series 80 CM ( 32 inch) HD Ready Smart LED TV Android
- Infinix Y1 32 Inch Smart LED Tv
- Samsung Smart LED TV 32 inch