WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
कैसे पता करे कि फ़ोन हैक है या नही

कैसे पता करे कि फ़ोन हैक है या नही-पूरी जानकारी

कैसे पता करे कि आपका फ़ोन हैक है या नही

कैसे पता करे कि फ़ोन हैक है या नही,फ़ोन हैकिंग से कैसे बचे,फ़ोन हैक से कैसे बचाए : अगर आप भी Smartphone चलाते है और जानना चाहते है कि कहीं आपका Phone Hack तो नही .क्योकि आज जिसको भी मोबाइल का थोडा ज्ञान है .और आपको मोबाइल के बारे में कम जानकारी है .तो आपका फ़ोन कोई भी Hack कर सकता है .और आपकी Mobile की पर्सनल डिटेल्स  ,जैसे कि Photo,Video,बैंकिंग डिटेल्स,पासवर्ड,और भी बहुत कुछ आपके फोन  से आसानी से चुरा सकता है .फिर उसका इस्तेमाल करके आपको नुकसान पंहुचा सकता है .तो आज के इस पोस्ट में हम इसी के बारे में बात करेंगे कि कैसे पता करे कि फ़ोन हैक है या नही .

कैसे पता करे कि फ़ोन हैक है या नही
कैसे पता करे कि फ़ोन हैक है या नही

कैसे पता करे कि फ़ोन हैक है या नही : अगर फ़ोन हैक भी  है तो हैक से कैसे बचाए,या हैक से बचने के उपाय ,सभी के बारे में विस्तार से बात करेंगे .और जानेंगे वो तरीके जिनसे फ़ोन हैक किये जाते है .तो चलिए जानते है .फ़ोन हैक होने के क्या संकेत है .

आपका फ़ोन कैसे हैक होता है -जाने विस्तार से 

कैसे पता करे कि फ़ोन हैक है या नही : सबसे पहले जान लेते है कि कोई Hacker या कोई भी व्यक्ति आपका Mobile Phone कैसे Hack कर सकता है .सबसे पहले Hack होने का मतलब समझ लीजिये ,किसी भी Device या फ़ोन हैक होने का मतलब .आपका उस Phone या Device में मौजूद डाटा को देखना,चुराना,और उसका गलत इस्तेमाल करना.,जिसका नुकसान आपको उठाना पड़ सकता है .तो चलिए अब बताते है आपका फ़ोन किस तरह से हैक हो सकता है

  • ईमेल और पासवर्ड की जानकारी लेकर 

लोग ईमेल और पासवर्ड को ज्यादा महत्व नही देते है ,उनको लगता है कि कोई Email और password पाकर क्या करेगा .तो आपको बता दू ईमेल और उसके पासवर्ड से आपकी मोबाइल की सारी डाटा ,जैसे कि Google Photos,Contact,Email,Location और आपकी इन्टरनेट एक्टिविटी और भी बहुत कुछ जान सकता है .इसलिए मोबाइल पर Screen Lock लगाए और अपना मोबाइल सभी को ऐसे ही ना दे .

  • Mobile Number OTP के जरिये 

आपको बता दे ज्यादातर Hacking या कह सकते ठगी का शिकार मोबाइल OTP के जरिये होता है ,जिसमे कोई अनजान व्यक्ति आपके पास फ़ोन करके अपने आप को बैंक कर्मचारी,या कुछ और बताकर आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजता है ,जिसे आप खुद या किसी एप्लीकेशन के जरिये वो OTP उस हैकर के पहुच जाती है .जिसके बाद वो हैकर आपका फ़ोन या बैंकिंग डिटेल्स चुराकर आपकी खाते की पैसे की चोरी कर लेता है .

  • आपके फ़ोन में कोई जासूसी App इनस्टॉल करके 

आजकल इससे भी लोग हैकिंग का शिकार बन रहे है .आप बिना सोचे समझे कोई भी एप्लीकेशन मोबाइल में इनस्टॉल कर लेते है .उसके बाद उसे परमिशन देकर अपनी मोबाइल की सारी फाइल और डाटा access करने का Permission दे देते है .जिसके बाद वो Application आपकी सारी डाटा को हैकर के पास भेजता रहता है .तो इससे बचने के लिए आप कोई भी लिंक से या Browser से अप्प डाउनलोड न करे .अगर आपको Mobile Application डाउनलोड करना है तो Google Play store से ही डाउनलोड करे

  • Whatsapp Hack करके 

Whatsapp Hack करना तो बहुत ही आसान है .Whatsapp हैक करके आप उस व्यक्ति के whatsapp का सारा massage और फोटो विडियो देख सकते है .अगर आपको जानना है कि whatsapp कैसे हैक होता है .और इससे बचने के क्या उपाय है .तो इस लिंक पर क्लिक करे .किसी का Whatsapp Hack Kaise Kare -हमेशा के लिए

  • कुछ अन्य तरीके 

ऊपर बताये गए तरीके के अलावा भी बहुत सारे तरीके है ,जैसे सिम स्विप्पिंग,कॉल और SMS Forwording इत्यादि .इन सबसे बचने का तरीका यही है कि आप किसी को भी OTP और Gmail,पासवर्ड न बताये .

कैसे जाने कि आपका फ़ोन हैक हो चूका है

  • अपने आप सिस्टम का बंद होना और रीस्टार्ट होना
एक संकेत यह भी है कि अगर आपका सिस्टम लगातार अपने-आप बंद हो रहा है या फिर री-स्टार्ट हो रहा है तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपका सिस्टम हैक हो गया है। इसके अलावा अगर आपको लगता है कि आपके फोन और कंप्यूटर की सेटिंग्स अपने आप बदल गई है तो सावधान हो जाएं। इसका मतलब है कि हैकर्स आपके सिस्टम में पहुंच गए हैं। तुरंत डाउनलोड फाइल चेक करें या फोन को फॉर्मेट करें।
  • ढेर सारे फालतू शॉपिंग के मैसेज

फोन के हैक होने का सबसे बड़ा संकेत यह है कि आपके पास ट्रांजेक्शन के मैसेज मिलने लगते हैं। कई बार ऐसा होता है कि उन प्रोडक्ट्स के मैसेज आपको मिलने लगते हैं जिन्हें आपने खरीदा ही नहीं है। इसका  मतलब है कि आपके क्रेडिट या डेबिट कार्ड का डिटेल किसी के हाथ लग गया है। पेमेंट डिटेल की जानकारी हैकर्स को आपकी शॉपिंग साइट से मिल सकती है या फिर आपके फोन और ईमेल से मिल सकती है।

  • बैटरी सामान्य से जल्दी खत्म हो जाती है क्या आप अपना फ़ोन अधिक बार चार्ज कर रहे है?
हो सकता है कि आपका फ़ोन बस पुराना हो रहा हो, या आपके पास केवल बैटरी की समस्या से अधिक हो सकता है। हैकिंग के माध्यम से आपके फोन में इंस्टॉल किए कुछ ऐप्स आपके फोन के रिसोर्सेज को अपने कब्जे में ले सकते हैं और आपकी बैटरी को जल्दी खत्म कर सकते है।
  •  जरूरत से ज्यादा डेटा उपयोग

यदि आपकी ऑनलाइन गतिविधियों में बहुत अधिक बदलाव नहीं आया है, लेकिन आपका डेटा उपयोग बढ़ गया है, तो यह फोन हैकर का संकेत हो सकता है। पृष्ठभूमि में चल रहे दुर्भावनापूर्ण ऐप असामान्य रूप से उच्च डेटा उपयोग का कारण बन सकते है । अपने ऐप्स की समीक्षा करें और कुछ भी संदिग्ध हटा दें।

  • ऑनलाइन अकाउंट्स को चेक करें

अगर आपको बार-बार अकाउंट लॉगइन के कई मैसेज आने लगे तो भी आपका फोन हैकिंग का शिकार हो सकता है. इसके अलावा अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को चेक करें। अगर आपको किसी संदिग्ध लॉगइन की जानकारी मिलती है, तो समझ लीजिए कि किसी ने फोन हैक कर लिया है।

दोस्तों इसके आलावा भी बहुत सारे तरीके है आपका फ़ोन हैक करने का .लेकिन अगर आप थोडा सा भी मोबाइल के बारे जानकार है तो आप इन सबसे बच सकते है .आशा करता हु आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी .ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद……!

इसे भी जाने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.