Jivika Ration Card List bihar 2020 Kaise Dekhe
Jivika Ration Card List kaise Dekhe :दोस्तों जैसा कि आप जानते है कि कोरोना के इस महामारी के दौरान संक्रमण को रोकने के लिए बिहार में नए पात्र राशन कार्ड बनाने की जिम्मेदारी Jivika Didi को प्रदान की है,जीविका दीदी का कार्य गाँव गाँव घर जाकर पात्र व्यक्ति और गरीब वंचित परिवारों को राशन कार्ड मुहैया कराना है तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम Jivika Ration Card List के बारे में पूरी विस्तार से बात करेंगे जैसे कि जीविका राशन कार्ड कैसे चेक करे,जीविका राशन कार्ड लिस्ट बिहार 2020 कैसे देखे,जीविका राशन कार्ड कैसे बनवाये,जीविका राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करे Jivika Ration Card List,Jivika Ration Card Status,jivika ration card form pdf
विषय -सूची
जीविका क्या है या जीविका दीदी कौन है
जीविका बिहार की एक संस्था है जिसे बिहार सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है इस संस्था के लोग ही जीविका दीदी कहलाते है ,ये जीविका संस्था बिहार के गाँव गाँव जाकर सर्वेक्षण करके लोगो के पात्र व्यक्ति का राशन कार्ड बनवाने में मदद करती है .
Also Read:-
- बिहार बिजली बिल चेक कैसे करे मोबाइल से
- बिहार किसान रजिस्ट्रेशन 2020 कैसे करे
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे
जीविका राशन कार्ड लिस्ट बिहार 2020 कैसे देखे
दोस्तों अगर आप बिहार के निवासी है और Ration Card बनवाना चाहते है तो आप jivika के माध्यम से जीविका राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है ,इस संस्था के अनुसार आपका जीविका राशन कार्ड 9 दिनों के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा
Jivika Ration Card List 2020 check कैसे करें?
तो दोस्तों अगर आपने Jivika Ration Card Bihar के लिए आवेदन कर दिया है ,और Jivika Ration Card List Check करना चाहते है तो आप निचे बताये गए टिप्स को फालो कीजिये आप बड़ी आसानी से इसकी लिस्ट को बिहार राशन कार्ड की ऑफिसियल साईट से Jivika Ration Card लिस्ट डाउनलोड कर सकते है और चेक कर सकते है कि आपका नाम Jivika Ration Card List Bihar में शामिल है कि नही दोस्तों अगर आप भी जीविका राशन कार्ड सूची चेक करना चाहते है तो आप इस पोस्ट में बताये गए तरीके से स्टेप बाई स्टेप जीविका राशन कार्ड लिस्ट को चेक कर सकते हैं.
जीविका राशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे
- दोस्तों जीविका राशन चेक करने के लिए आपको सबसे पहले बिहार राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड के सरकारी वेबसाइट http://epds.bihar.gov.in/ पर जाना होगा
- इसके होम पेज पर जाने के बाद आपको बाए साइड निचे की तरफ RCMS Report नाम का एक लिंक मिलेगा. इस पर क्लिक करें.
- RCMS Report पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन हो जायेगा. जहाँ पर आपको अपना जिला चुनना होगा
- जिला चुनने के बाद अगर आप शहरी इलाके से है तो Urban और ग्रामीण इलाके से है Rural आप्शन का चुनाव करे
- इसके बाद अपने पंचायत या टाउन का चुनाव करे
- यहाँ पर आपको सभी दुकानदार की लिस्ट मिलेगी.
- आप अपने दुकानदार के नाम पर क्लिक करें.
- उपरोक्त चरणों का पालन करने के बाद यहाँ पर आपको अपने परिवार के मुखिया का नाम चुनना होगा.
- मुखिया के नाम पर क्लिक करें और आपका राशन कार्ड में सभी व्यक्ति के नाम दिख जायेंगे.
दोस्तों इस तरह से आप जीविका राशन कार्ड लिस्ट -Jivika Ration Card List Check,bihar jeevika,जीविका bihar ration card list चेक कर सकते है,जीविका राशन कार्ड लिस्ट बिहार 2020 कैसे देखे,दोस्तों आपको हमारी जीविका राशन कार्ड लिस्ट से सम्बन्धित ये पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताये साथ ही अगर आपका कोई सवाल हो तो भी कमेंट करके पूछ सकते है ,ब्लॉग पर आने के लिए शुक्रिया !!!