Infinix का सबसे अच्छा और सबसे सस्ता फ़ोन Infinix Hot 10 हुआ लांच
Infinix का नया स्मार्टफोन Infinix Hot 10 आज चार अक्तूबर को लांच हो गया . Infinix Hot 10 एक बजट स्मार्टफोन है जिसमें पंचहोल डिस्प्ले के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है।साथ ही आपको बता दे कि Infinix Hot 10 ,infinix का अब तक का सबसे सस्ता और सबसे अच्छा फ़ोन माना जा रहा है .क्योकि इस बार Infinix Mobile Company ने सबसे Infinix Hot 10 अच्छा और सबसे सस्ता फ़ोन लांच किया है .
Infinix Hot 10 में 6.78 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1640 पिक्सल है। डिस्प्ले पंचहोल स्टाइल में है। फोन में एंड्रॉयड 10 आधारित XOS 7.0 दिया गया है। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक हीलियो G70 प्रोसेसर है जिसके साथ 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है।
Infinix Hot 10 की कीमत कितनी है – Infinix Hot 10 Price In India
Infinix Hot 10 को फ्लिपकार्ट पर मात्र 9999 रूपये में लांच किया गया है .जो 16 अक्टूबर को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होगा .आपको बता दे कि इतनी कम कीमत में 6GB RAM और 128 GB ROM की मोबाइल मिलना मुश्किल है ,यूं कहे तो सबसे कम कीमत पर इसमें सबसे ज्यादा फीचर दिया गया है.
आपको बता दे यही फ़ोन पाकिस्तान में इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत PKR 20,999 यानी करीब 9,300 रुपये, 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी मॉडल की कीमत PKR 23,999 यानी करीब 10,600 रुपये, 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत PKR 25,999 यानी करीब 11,500 रुपये है।ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ से फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर जाए
- Flipkart Se Online Shopping Kaise Kare
- फ्री में लाइव आईपीएल मैच कैसे देखे -Live IPL Match 2020
- स्मार्ट बल्ब क्या होता है-स्मार्ट बल्ब फीचर्स
- स्मार्ट टीवी क्या होता है-स्मार्ट टीवी के क्या फायदे है ?
- 16 अक्टूबर से खरीदे सस्ते में सामान,फ्लिपकार्ट पर
Infinix Hot 10 की फुल स्पेसिफिकेशन की जानकारी
Infinix Hot 10 में 6.78 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1640 पिक्सल है। डिस्प्ले पंचहोल स्टाइल में है। फोन में एंड्रॉयड 10 आधारित XOS 7.0 दिया गया है। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक हीलियो G70 प्रोसेसर है जिसके साथ 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है।
Infinix Hot 10 का कैमरा– इनफिनिक्स के इस फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। वहीं दो लेंस 2-2 मेगापिक्सल के और तीसरा लेंस एआई लेंस है। सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Infinix Hot 10 की बैटरी– Infinix Hot 10 में 5200mAh की बैटरी है जो 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 4जी, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5एमएम का हेडफोन जैक दिया गया है।