हमारे Whatsapp Group से जुड़े (Join Now) Join Now
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े (Join Now) Join Now

(Green Ration Card )ग्रीन राशन कार्ड योजना क्या है-1 रूपये में मिलेगा राशन

(Green Ration Card )ग्रीन राशन कार्ड योजना क्या है-1 रूपये में मिलेगा राशन

ग्रीन राशन कार्ड कैसे बनवाये-Green Ration Card 

ग्रीन राशन कार्ड क्या है ,Green Ration Card,झारखण्ड सरकार की ग्रीन राशन कार्ड योजना 1 रूपये में मिलेगा अब राशन,Green Ration Card Yojana,Green Ration Card Online Apply,Green Ration Card Yojana Jharkhnad

Green Ration Card Yojana –अगर आप झारखण्ड राज्य के निवासी है तो आपके लिए काम की खबर है ,झारखण्ड सरकार  ने गरीबी रेखा से निचे और ऐसे व्यक्ति जिनका राशन कार्ड कार्ड नही बना है ,उनके लिए ग्रीन राशन कार्ड योजना (Green Ration Card Yojana ) लागू करने जा रही है .तो आज के इस पोस्ट में हम इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे कि ग्रीन राशन कार्ड योजना (Green Ration Card Yojana )क्या है ,ग्रीन राशन कार्ड कैसे बनवाये,ग्रीन राशन ऑनलाइन आवेदन कैसे करे .

ग्रीन राशन कार्ड योजना क्या है

ग्रीन राशन कार्ड योजना

आपको बता दे झारखण्ड सरकार गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को अब 1 रुपया/किलो अनाज देने वाली है .आने वाले इस साल 15 नवम्बर को इस ग्रीन राशन कार्ड योजना(Green Ration Card Yojana ) को लागू करेगी .

इस सुविधा का लाभ  केवल गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों को ही दिया जायेगा.और ऐसे परिवारो को ग्रीन राशन कार्ड योजना (Green Ration Card ) का लाभ दिया जाएगा ,जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से छूट गए है ,इसके लिए इन्हें ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होगा

ग्रीन राशन कार्ड योजना(Green Ration Card Yojana ) झारखण्ड का मुख्य उद्देश्य 

इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों को कम दाम पर आसानी से राशन उपलब्ध कराना ,और ऐसे परिवार को  ग्रीन राशन कार्ड योजना का लाभ देना जिनके पास राशन कार्ड नही है और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से छूट गए है ,ऐसे परिवारों को इस योजना में शामिल करके सरकार इन्हें बेहद  कम दाम पर और आसानी से राशन दिलाने का काम करेगी .नवीन कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने इस बात की जानकारी दी .इस योजना की मुख्य बातें निम्नवत है

  • 15 नवंबर से राज्य सरकार ला रही योजना, नये सिरे से करना होगा आवेदन
  • 17 से 30 सितंबर तक ऑनलाइन या ऑफलाइन किया जा सकेगा
  • आवेदनग्रीन कार्ड में प्रति यूनिट (व्यक्ति) पांच किलो अनाज मिलेगा

इसे भी जाने :-

ग्रीन राशन कार्ड  के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 

  • आपको बता दे सरकार ने अभी इस योजना को लागू करने का ऐलान किया है ,जल्द ही ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑनलाइन विकल्प आपको प्रदान किये जायेंगे .
  • फिर भी मैं आप से कहना चाहूँगा आप राज्य सरकार की ऑफिसियल  राशन वेबसाइट – https://aahar.jharkhand.gov.in पर नजर बनाये रखे .क्योकि आने वाले दिनों इसी प्लेटफार्म पर आपको ग्रीन राशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा .
  • https://aahar.jharkhand.gov.in/ में लॉग इन कर आवेदन का प्रारूप ले सकेंगे. प्रारूप को भरकर उसी साइट पर ऑनलाइन फॉर्म जमा किया जा सकेगा.

ग्रीन राशन कार्ड (Green Ration Card Yojana )के लिए आवेदन की प्रक्रिया 

झारखण्ड ने प्रेस कांफ्रेस में बताया की इस योजना के लिए 17 से 30 सितंबर तक ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन किया जा सकेगा1-10 अक्टूबर के बीच तक आवेदन  पत्रों की जांच होगी ,उसके बाद 11-15 अक्तू. प्रारूप का होगा प्रकाशन,16-21 अक्टूबर के बीच आप अपनी  आपत्ति दर्ज करा सकेंगे 22-31 अक्तू. निराकरण कर बनेगी सूची ,उसके बाद 08 नवंबर 2020 को  ग्रीन कार्डधारियों की सूची जारी कर दी जायेगी फिर 15 नवंबर राज्य खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल कर दिया जाएगा .

ग्रीन राशन कार्ड(Green Ration Card ) झारखण्ड की सूची कैसे देखे 

आपको बता दे अभी अभी इस योजना को शुरू किया गया है ,जिसके लिए नये सिरे से ग्रीन राशन कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा ,फिर उसके बाद पात्र परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा .जिसकी सूची भी झारखण्ड सरकार द्वारा जारी किया जाएगा ,जैसे ही ग्रीन राशन कार्ड की सूची जारी करती है आपको इस पोस्ट पर उसकी जानकरी मिल जायेगी .तब तक के लिए हमारे पोस्ट पर बने रहे .

दोस्तों मैंने इस पोस्ट में ग्रीन राशन कार्ड योजना झारखण्ड के बारे में जानकारी प्रदान की ,कि ग्रीन राशन कार्ड योजना क्या है ,ग्रीन राशन कार्ड कैसे बनेगा ,ग्रीन राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे .आशा करता हु आपको ये  पोस्ट पसंद आई होगी , अगर आपका इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते  है ,ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद …!

COMMENTS