Google Pay Customer Care से शिकायत कैसे करे
Google Pay Customer Care Number क्या है,Google Pay Customer Care Number से बात कैसे करे,Google Pay Customer Care पर complain कैसे करे,Google Pay Customer Care से शिकायत कैसे करे,google pay customer care number india 24/7
विषय -सूची
आज लगभग हर SmartPhone User अपने फ़ोन पैसो का लेन दें करने के लिए Google Pay,Phonepe आदि एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते है , जो कि UPI Payment के आधार पर काम करते है .आज के समय में सबसे ज्यादा Google pay,Phone Pe ही UPI पेमेंट के लिए इस्तेमाल भी किये जाते है .जैसा कि आप सभी जानते भी है Google Pay या Phone Pay से UPI Payment करना बहुत आसान भी है और फ्री भी .शायद तभी आज सभी लोग UPI Payment का इस्तेमाल बहुत करते है .
लेकिन कभी कभी यही UPI Payment यूजर को परेशान कर देता है .हो सकता है आपको भी कभी कभी ये परेशानी देखनी पड़ी है कि UPI पेमेंट से पैसा कट जाता है ,लेकिन पेमेंट नही होता है .फिलहाल जब भी ऐसा होता है तो UPI Payment सर्विस उपलब्ध कराने वाले ये Mobile Application 3 कार्यदिवसो के अन्दर आपका पैसा आपके खाते में जमा कर देते है ,वो भी बिना शिकायत के
लेकिन कभी कभी ऐसा होता है कि UPI Payment failed होने के बाद भी आपका 3 से 5 दिनों के अन्दर नही लौटाया जाता है .तो हमें इसके लिए शिकायत करनी पड़ती है .
तो आज इस पोस्ट में यही जानेंगे कि Google Pay Customer Care Number क्या है ,Google Pay Customer Care से शिकायत कैसे करे .
Google Pay Customer Care नंबर की जानकारी
दोस्तों अगर आप भी इस पोस्ट पर Google Pay Customer Care Number की जानकरी के लिए आये है तो आपको बता दू Google Pay Customer Care का कोई ऑफिसियल Customer Care Number नही है .अगर आपको अपने Payment से सम्बन्धित कोई शिकायत करनी है तो आपको वो Google Pay App के जरिये करना होगा .जिसके बारे में हम आगे बताने वाले है .लेकिन उससे पहले कुछ और चीजो के बारे में बता दे जिसके बारे में आपको जानना बहुत जरुरी है .
- फोन पे से कितना पैसा भेज सकते है | Phone Pe Transaction Limit
- Google Pay से कितना पैसा भेज सकते है-Google Pay Limit Per Day
- किसी का Whatsapp Hack Kaise Kare -हमेशा के लिए
Google Pay Customer Number सर्च करते समय सावधानियां
Google Pay and Phone Pe users alert: देश में डिजिटल ट्रांजैक्शन (Digital Transaction) काफी तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में अधिकतर यूजर्स PhonePe और Google Pay के जरिए यूनाइटेड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) का इस्तेमाल कर ऑनलाइन पेमेंट करते हैं. क्योंकि UPI पेमेंट करना सभी के लिए काफी आसान हो गया है. लेकिन आपको पेमेंट करते वक्त किन बातों का ख्याल रखना चाहिए, ये आज हम आपको बताएंगे, जिससे आपको किसी नुकसान का सामना नहीं करना पड़ेगा.
- दोस्तों जैसा कि आपको पहले ही बता दिया कि Google Pay Customer Care का कोई भी Number नही है .
- अगर आपको किसी unofficial Site पर कोई Google Pay Customer Care Number मिलता है ,तो वो Fake Google Pay Customer Care Number हो सकता है ,इस पर आपको Scam हो सकता है .तो प्लीज ऐसे नंबर पर कॉल न करे
- अगर आपको किसी समस्या का शिकायत करना है तो आपको Google Pay App के माध्यम से ही करना होगा .
- Google Pay App हमेशा Google Play Store से ही डाउनलोड करे
- आपको बता दे अगर किसी website,सोशल मीडिया आदि पर के कमेंट में भी आपको कोई Google Pay Customer Care Number की जानकारी देता है तो भी इस पर विश्वास न करे .ये स्कैम हो सकता है .
Google Pay से पैसा कट गया तो क्या करे
Google Pay या Phone Pe से पैसा कट जाने आपको ज्यादा कुछ नही करना है ,आपको बस निम्न प्रक्रिया को अपनाना है ,आपके खाते से कटे हुए पैसे वापस आ जायेंगे.
- खाते से पैसे कट जाने पर ज्यादातर मामलो में पैसे 2 से 4 मिनट के अंदर ही आपके खाते में क्रेडिट हो जाते है
- अगर ऐसा नही होता है तो आपको 48 घंटे का wait करना होगा या 3 कार्यदिवस का इन्तजार कर ले
- अब अगर 48 घंटे में भी आपके पैसे वापस नही आते है तो आपको जिस भी एप्लीकेशन से पैसा कटा है उसके कस्टमर हेल्पलाइन पर संपर्क करना होगा
- आप यूपीआई ऐप जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए आपको Payment History ऑप्शन पर जाना होगा. यहां आपको Raise Dispute पर जाना होगा. Raise Dispute पर अपनी शिकायत दर्ज करा दें.
- आप बैंक भी जा सकते हैं
- लास्ट में आपको बता दे पैसा कटने के बाद वापस आने में अधिकतम एक सप्ताह का समय लग सकता है .
Google Pay से पैसा कट जाए तो शिकायत कैसे करे
दोस्तों जैसा कि मैंने आपको बताया कि Google Pay का कोई Customer Care Number नही है .शिकायत करने के लिए आपको Google Pay App का ही इस्तेमाल करना होगा .तो चलिए जानते है कि Google Pay से पैसा कट जाए और वापस न आये तो शिकायत कैसे करे
- इसके लिए सबसे पहले Google Pay app को Open कीजिये
- फिर Transaction History पर जाए
- अब जिस भी पेमेंट पर आपको समस्या हुई है उस पर क्लिक करे
- अब आप देखेंगे कि आपकी मोबाइल स्क्रीन पर निचे राईट साइड कार्नर में Having Issue ? का Notification आ रहा है
- उस पर क्लिक करे अब आपके सामने चार आप्शन होंगे .जो भी समस्या हुई है उससे रिलेटेड आप्शन पर क्लिक करे
- जैसे कि अगर आपको Payment Issue हुआ है तो Payment issue पर क्लिक करे
- उसके बाद आपको कुछ लिखा हुआ मिलेगा कि आपका Payment कैंसिल हुआ है तो क्यों हुआ है
- अब जो भी वो करने को बोलेगा वो आपको करना होगा यानि Submit करनी होगी
- उसके बाद close ticket पर क्लिक करके उसे बंद कर दे
- बस दोस्तों इस तरह से आप Google Pay App पर शिकायत या Complain कर सकते है .और अपना पैसा वापस पा सकते है .