घर बैठे ई-श्रम कार्ड कैसे बनाये
नमस्कार दोस्तों ,आज हम जानेंगे कि ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से,जी हाँ दोस्तों अगर आपने अभी तक ई श्रमिक कार्ड नही बनवाया है ,तो आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल पर ही बना सकते है .अगर आप भी जानना चाहते है कि Mobile Se E Shram Card Kaise Banaye तो इसके लिए ये आर्टिकल पढ़े .आपको पूरी जानकारी मिल जायेगी .
विषय -सूची
मोबाइल से श्रम कार्ड कैसे बनाया जाता है -जरुरी बाते
दोस्तों जैसा कि आपने आपने आस-पास बहुत से लोगो को देखा होगा जो अपने घर पर ही अपने मोबाइल की सहायता से ही E Shram Registration कर लिया और अपने श्रम कार्ड को अपने मोबाइल में Save कर लिया .जिसे चाहे जब प्रिंट करा सकते है .
- दोस्तों आपको बता दे ,Mobile से E Shram Card बहुत आसानी से बना सकते है ,लेकिन इसके लिए आपके पास एक आपके आधार कार्ड मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी है और वो मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए
- क्योकि इसी आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP जाता है ,जिसे वेरीफाई करना होता है .
- अन्यथा आप घर बैठे Mobile Se Shram Card नही बना सकते है .
- तब आपको इसके लिए नजदीकी जन सेवा केंद्र या CSC Center जाना पड़ेगा ,जहाँ पर आप आपने Fingerprint को scan करके E Shram Card बनवा सकते है .
- इसके अलावा आधार कार्ड नंबर
- और बैंक अकाउंट नंबर
- यहाँ पर मैं मानता हु आपके आधार कार्ड से Mobile Number Link है ,जो आपके पास भी है .
ई श्रमिक कार्ड के फायदे 2022
- केंद्रीय रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा ई श्रम पोर्टल लांच किया गया है।
- ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से 38 करोड असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का नेशनल डाटाबेस तैयार किया जाएगा।
- यह डेटाबेस आधार से सीड किया जाएगा।
- इस पोर्टल के माध्यम से मजदूरों जेड रेहड़ी पटरी वालों एवं घरेलू कामगारों को एक साथ जोड़ा जाएगा।
- पोर्टल पर श्रमिक का नाम, पता, शैक्षिक योग्यता, कौशल का प्रकार, परिवार से संबंधित जानकारी आदि दर्ज की जाएगी।
- ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से श्रमिकों को कई तरह की सुविधाएं प्रदान की जाएगी।
- सभी पंजीकृत श्रमिकों को 12 अंकों का रिकॉर्ड प्रदान किया जाएगा जो कि पूरे देश में मान्य होगा।
- इस कार्ड के माध्यम से श्रमिकों को कई तरह की योजनाओं का लाभ भी पहुंचाया जाएगा।
- ई-श्रम पोर्टल कार्ड के माध्यम से श्रमिकों को उनके काम के आधार पर बांटा जाएगा जिससे कि उन को रोजगार प्रदान करने में सहायता प्राप्त होगी।
- डेटाबेस के माध्यम से सरकार को श्रमिकों के लिए विभिन्न प्रकार की योजना लांच करने एवं उनका संचालन करने में भी सहायता प्राप्त होगी।
- इस पोर्टल का संचालन लेबर एवं एंप्लॉयमेंट मिनिस्ट्री द्वारा किया जाएगा।
मोबाइल से श्रमिक कार्ड बनाने का तरीका -जाने स्टेप By स्टेप
दोस्तों जैसा कि मैंने बताया कि घर बैठे Mobile से Shramik Card बनाने के लिए आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर का लिंक होना जरुरी है ,तभी आप ई श्रम कार्ड बना सकते है .
- मोबाइल से श्रम कार्ड बनाने के लिए आपको E Shram की Official website –eshram.gov.in पर जाना होगा
- जहाँ पर आपको Register On E Shram के आप्शन पर क्लिक करना है
- जिसके बाद आपको अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर को भरकर Send OTP पर क्लिक कर देना है .
- जिसके कुछ समय बाद आपके मोबाइल पर एक OTP जायेगी ,जिसे अगले पेज पर भरना है .
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको अपना आधार नंबर डालना है
- आपको अपना Aadhar Card Number डालकर OTP के आप्शन को सेलेक्ट करके Cpatcha Code भरना होता है फिर Submit बटन पर क्लिक करना होता है .
- अब आपके मोबाइल पर पुनः एक OTP जाएगा जो आपके आधार कार्ड से लिंक होगा
- उस OTP कोड को डालकर पुनः Verify कीजिये ,मतलब Validate के आप्शन पर क्लिक कीजिये
- अब आपके सामने आपका आपके आधार कार्ड का फोटो और सभी डिटेल्स खुल कर आ जायेगा,
- अब आपको अगले पेज पर खाली बॉक्स में टिक करके continue other details पर क्लिक करके बाकी जानकारी भर लीजिये
- जिसमे आपको अपना personal Information ,जैसे कि पिता का नाम,पता ,मोबाइल नंबर आदि भरकर Next पर क्लिक कर देना है
- इसी तरह से अपना Nomini ,बैंक अकाउंट नंबर ,डालकर आपको आगे बढ़ना है ,और save और continue पर क्लिक कर देना है
- फिर लास्ट में बॉक्स पर टिक करके फाइनल रूप से सबमिट पर क्लिक कर देना है ,फिर थोडा सा इन्तजार करने के बाद आप देखेंगे आपका श्रम कार्ड बन चूका होगा .
- जहाँ पर आपका ई श्रम कार्ड दिखाई देगा ,अब आपको Download UAN Card पर क्लिक करके इसे download कर लेना है
- जो आपके मोबाइल के File maneger के Download वाले File में Save हो जाएगा
दोस्तों इस तरह से आप अपना E Sharm Card Download कर सकते है,आशा करता हु आपको समझ आ गया होगा कि श्रमिक कार्ड कैसे बनाये मोबाइल से ,फिर भी आपको कोई प्रॉब्लम होती है तो आप निचे कमेंट कर सकते है या हमारे Whatsapp Number पर Massage करके पूछ सकते है.My Whatsapp Number -7081425206
ज्यादा जानकारी के लिए ये विडियो देखे :-