श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करे 2022
इ श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करें,यूपी,बिहार,मध्य प्रदेश इ श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करें,E Shramik Card Download PDF,UAN Card Kaise Download Kare,ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने का तरीका,ई श्रम कार्ड डाउनलोड इन पीडीऍफ़
विषय -सूची
नमस्कार दोस्तों,अगर आपने भी E Shram Card के लिए आवेदन किया है और किसी कारणवश उसे Download नही कर पाए है या फिर अपना E Shram Card Download PDF में Download करके मोबाइल में सुरक्षित रखना चाहते है तो आज का ये पोस्ट आपकी पूरी हेल्प करेगा ,कि इ श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करें E Shram Card Download Kaise Kare .या E Shram Card Download in PDF 2022 .
यूपी,बिहार,मध्य प्रदेश इ श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करें
दोस्तों आपको बता दे आप चाहे जिस भी राज्य से सम्बन्ध रखते हो ,आप चाहे,बिहार,उत्तर प्रदेश,महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश,राजस्थान,हरियाणा,उत्तराखंड,झारखण्ड,या किसी भी राज्य से हो आप इस पोस्ट में बताये गये तरीके से इ श्रमिक कार्ड डाउनलोड कर सकते है
इ श्रमिक कार्ड PDF में कैसे Download करे
आपको बता दे E Sharm Card Download करना बहुत ही आसान है ,आप इसे download करके आधार कार्ड की तरह मोबाइल में Save रख सकते है .आपको ये भी बता दे जब भी आप E Sharm Card Download करते है तो ये पहले से ही पीडीऍफ़ फाइल में होता है ,उसे बस Download करना है .अब चलिये जानते है कि इ श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करें
- E Shram Card Ka Paisa Kaise Check Kare |eshram.gov.in
- किसी का Whatsapp Hack Kaise Kare -हमेशा के लिए
- पीएम किसान की 11वीं क़िस्त कब आएगी
- प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 की नई लिस्ट कैसे देखें
- पीएम किसान योजना का पैसा कैसे चेक करें
इ श्रमिक कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
- दोस्तों यहाँ पर मैं मानता हु आपका E Shram Card बन चूका है और उसे पीडीऍफ़ फाइल में Download करना चाहते है .
- तो इसके लिए सबसे पहले आपको E- Shram की Official Website –https://eshram.gov.in पर जाना होगा
- उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह पेज Open होगा ,जहाँ पर आपको Register On e-Shram वाले सबसे ऊपरी कालम के Already Registered के Update वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा(आप स्क्रीनशॉट देख सकते है )
- Update के आप्शन पर क्लिक करते ही आपसे आपका Mobile Number माँगा जायेगा (आपको वही Mobile number डालना है जिसके इस्तेमाल से आपने E Shram कार्ड बनवाया था )
- Mobile Number और Captcha Code डालकर Send OTP के आप्शन के क्लिक करे
- Send OTP पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर एक OTP जाएगा
- जिसे अगले पेज पर OTP डालकर Verify करना है
- अब आपके सामने एक नया पेज Open होगा जहाँ पर आपको अपना Aadhar Card Number डालकर OTP के आप्शन को सेलेक्ट करके Cpatcha Code भरना होता है फिर Submit बटन पर क्लिक करना होता है .
- अब आपके मोबाइल पर पुनः एक OTP जाएगा जो आपके आधार कार्ड से लिंक होगा
- उस OTP कोड को डालकर पुनः Verify कीजिये ,मतलब Validate के आप्शन पर क्लिक कीजिये
- अब आपके सामने आपका आपके आधार कार्ड का फोटो और सभी डिटेल्स खुल कर आ जायेगा,
- आप निचे स्क्रॉल कीजिये और I Agree पर टिक करके Update e-Kyc Information पर क्लिक कीजिये.
- लास्ट में आपके सामने दो ऑप्शन आएगा UPDATE PROFILE और DOWNLOAD UAN CARD
- आपको Download UAN Card पर क्लिक करके उसे Download कर लेना है . और अगर आपके E Shram Card में कुछ भी सुधार करना है तो पहले वाले आप्शन Update Profile के आप्शन पर क्लिक करके सुधार कर सकते है .
- जहाँ पर आपका ई श्रम कार्ड दिखाई देगा ,अब आपको Download UAN Card पर क्लिक करके इसे download कर लेना है
- जो आपके मोबाइल के File maneger के Download वाले File में Save हो जाएगा
दोस्तों इस तरह से आप अपना E Sharm Card Download कर सकते है,आशा करता हु आपको समझ आ गया होगा कि श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करें ,फिर भी आपको कोई प्रॉब्लम होती है तो आप निचे कमेंट कर सकते है या हमारे Whatsapp Number पर Massage करके पूछ सकते है.My Whatsapp Number -7081425206