E-Rupi Payment Kya है ?
E-Rupi क्या है,E Rupi Payment क्या है ,E Rupi का इस्तेमाल कैसे करे,E Rupi Service के फायदे ,E Rupi कैसे काम करेगा
विषय -सूची
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 2 अगस्त 2021 यानी आज डिजिटल पेमेंट सॉल्युशन E-RUPI Service लांच करने वाले है ,इस सॉल्युशन का मुख्य उद्देश्य है ऑनलाइन पेमेंट को और भी आसान और सुरक्षित बनाना है। इस प्लेटफॉर्म को NPCI-नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के साथ मिलकर तैयार किया है ?
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको E- Rupy Dizital Payment Solution के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे .हम जानेंगे कि E-Rupi क्या है,E-Rupi का इस्तेमाल कैसे करे ?
ई रूपी क्या है ? ई रूपी कैसे काम करता है ?
e-RUPI कैश और कॉन्टैक्ट लैस पेमेंट करने का एक जरिया है। यह क्यू-आर कोड और SMS स्ट्रिंग बेस्ड ई-वाउचर के रूप में काम करता है। लोग इस सेवा के तहत कार्ड, डिजिटल भुगतान ऐप या इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस किए बिना पेमेंट कर सकेंगे।
e-RUPI सेवा का मातृ एवं बाल कल्याण योजनाओं के तहत दवा और न्यूट्रीशनल सपोर्ट उपलब्ध कराने वाली स्कीम्स, टीबी उन्मूलन और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा निजी क्षेत्र के कर्मचारी भी इस पेमेंट प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकेंगे।
- लाभार्थी अपना पेंशन विवरण देखे-Labharthi Apna Pension Vivran Dekhe
- PM Kisan Aadhaar Link Kaise Kare
- प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2021 कैसे देखे
E RUPI क्या क्या फायदे है ?
दोस्तों आपको बता दे E Rupi Service ,UPI Service की तरह ही है जो ‘इसी आधार पर काम भी करेगा ,इसका भी आपको UPI Payment की तरह पैसे का लेन करने में सक्षम होंगे ,बस ये UPI से थोडा सा अलग होगा ,
e-RUPI बिना किसी फिजिकल इंटरफेस के डिजिटल तरीके से लाभार्थियों और सेवा प्रदाताओं के साथ सेवाओं के प्रायोजकों को जोड़ता है। इसके तहत यह भी सुनिश्चित किया जाता है कि लेन-देन पूरा होने के बाद ही सेवा देने वाले को भुगतान किया जाए। प्री-पेड होने की वजह से सेवा प्रदाता को किसी मध्यस्थ के हस्तक्षेप के बिना ही सही समय पर भुगतान संभव हो जाता है।
इन योजनाओं को होगा फायदा
e-RUPI प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कई सामाजिक कल्याण योजनाओं में हो सकता है. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, फर्टिलाइजर सब्सिडी जैसी योजनाओं के तहत मदर एंड चाइल्ड वेलफेयर स्कीम्स, टीबी उन्मूलन कार्यक्रमों, दवाओं और निदान के तहत दवाएं और पोषण सहायता देने के लिए योजनाओं के तहत सर्विस देने के लिए भी किया जा सकता है. यहां तक कि निजी क्षेत्र भी अपने कर्मचारी कल्याण और कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी कार्यक्रमों के हिस्से के रूप में इन डिजिटल वाउचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
डिजिटल पेमेंट सॉल्युशन e-RUPI को लॉन्च करने का मुख्य मकसद है ऑनलाइन पेमेंट को ज्यादा आसान और सुरक्षित बनाना. इस प्लेटफॉर्म को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के साथ मिलकर तैयार किया है.