किसान रजिस्ट्रेशन बिहार,किसान रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन फॉर्म,किसान पंजीकरण ऑनलाइन बिहार,ऑनलाइन फार्मर रजिस्ट्रेशन बिहार,किसान अनुदान पंजीकरण bihar,किसान रजिस्ट्रेशन कैसे करें,किसान पंजीकरण फार्म,डीबीटी कृषि बिहार सरकार,Bihar Farmer Online Registration @ DBT Agriculture Portal
बिहार किसान रजिस्ट्रेशन कैसे करे
बिहार किसान रजिस्ट्रेशन 2020:बिहार सरकार अपने राज्य के किसानो के लिए दिन प्रतिदिन अच्छा करने का प्रयास कर रही है ,किसानो के हितो को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने किसानो की सुविधा के लिए एक नयी वेबसाइट dbt agriculture(डीबीटी एग्रीकल्चर ) की शुरुआत की .
विषय -सूची
जिस पर बिहार किसान घर बैठे ऑनलाइन पंजीकरण करके बिहार सरकार की योजनाओ का लाभ उठा सकते है .तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बिहार किसान रजिस्ट्रेशन कैसे करे के बारे में डिटेल्स में बताने वाले है .जैसे –बिहार किसान पंजीकरण कैसे करे , Bihar Kisan Registration ,बीज अनुदान आवेदन कैसे करे ,बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना आवेदन कैसे करे ,कृषि विभाग बिहार सरकार पंजीकरण ,DBT Agriculture ,DBT Bihar के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है
DBT Agriculture Kya Hai (प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार सरकार)
DBT Agriculture(प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग) बिहार सरकार कृषि विभाग की तरफ से लांच किया गया एक ऑनलाइन पोर्टल है .जिसका यूआरएल-dbtagriculture.bihar.gov.in है .जिस पर DBT Agriculture Registration (बिहार किसान रजिस्ट्रेशन) कर सकते है .DBT Agriculture पर रजिस्टर करने के बाद आप कृषि विभाग की तरफ से संचालित योजनाओं का सीधा लाभ ( Direct Benefit Transfer) उठा सकेंगे .योजनाओ द्वारा दिया गया लाभ सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर किया जायेगा .
इसे भी जाने
- PM Kisan Yojana App क्या है,इसे डाउनलोड कैसे करे
- नार्थ /साउथ बिहार बिजली बिल कैसे चेक करे How To Check Online Electricity Bill
- (खतियान की जानकारी Bihar )बिहार Bhulekh Land Record जमाबंदी खतियान कैसे देखे ?
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2020 में अपना नाम कैसे देखे
- एक फोन में डबल whatsapp कैसे चलाएं
बिहार किसान पंजीकरण 2020 के लाभ
जैसा कि मैंने पहले ही बताया था Dbt Agriculture बिहार सरकार कृषि विभाग की तरफ से जारी किया गया एक ऑनलाइन पोर्टल है जहाँ पर आप कृषि विभाग की तरफ से संचालित सभी योजनाओं की जानकरी एक ही स्थान पर मिल जायेगी .DBT Agriculture Registration करने से आपको निम्न लाभ मिलेंगे
- आप घर बैठे बिहार किसान पंजीकरण कर सकते है
- प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन और स्थिति चेक कर सकते है
- कृषि यंत्रीकरण योजना में भी आवेदन कर सकते है
- प्रधान मंत्री कृषि सिचाई योजना में आवेदन कर सकते है
- किसी भी योजना की आवेदन स्थिति/आवेदन प्रिंट कर सकते है .
बिहार किसान रजिस्ट्रेशन 2020 कैसे करे | Bihar Farmer Online Registration
- बिहार किसान ऑनलाइन पंजीकरण या रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार सरकार कृषि विभाग (Bihar Agriculture Department) की वेबसाइट –https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर जाना होगा
- इसके बाद पंजीकरण के आप्शन पर क्लिक करना होगा
- जिसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा फॉर्म खुलेगा जहाँ पर तीन आप्शन होंगे ,अगर आपके पास CSC Center,या सहज सेण्टर है तो उस पर क्लिक करके किसान पंजीकरण कर सकते है ,और अगर आपके पास इनमे से कोई नही है तो आप General User पर क्लिक करे
- General User पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया Kisan Registration Form खुलेगा इस पर भी आपको तीन आप्शन मिलेंगे इनमे से आपको DEMOGRAPHY + OTP पर क्लिक करना है
- DEMOGRAPHY + OTP पर क्लिक करे आपके सामने आधार कार्ड और आधार कार्ड में अंकित नाम डालना होगा .
- जिसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP जायेगी .जिसे आपको वेरीफाई करना है
- जिसके बाद आपके सामने Bihar Kisan Registration Form खुलेगा
- यहाँ पर आपको किसान पंजीकरण के आप्शन पर क्लिक करना है
- फिर उसके बाद सभी जानकारी सही सही भरकर सबमिट कर देना है .
दोस्तों इस तरह से आप बैठे DBT Agriculture की वेबसाइट Kisan Registration कर सकते है .आपको इस पोस्ट में दी गयी जानकारी DBT Agriculture Registration कैसे करे आपको कैसे लगी ,कमेंट करके जरुर बताये साथ ही अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करे ,हम जल्द ही जवाब देंगे ,धन्यवाद