बिहार बिजली बिल चेक कैसे करे पूरी जानकारी
बिहार बिजली बिल चेक कैसे करे :नमस्कार दोस्तों Techutips.com में आपका स्वागत है .आज हम इस पोस्ट में बात करने वाले है बिहार बिजली बिल के बारे जैसे नार्थ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करे ,साउथ बिहार बिजली बिल कैसे चेक करे। बिजली बिल चेक बिहार इस पोस्ट में हम आप सभी बिहार वासियों को मोबाइल से ही बिजली बिल चेक बिहार के बारे में बहुत ही आसान तरीका बताने वाले है .जिसकी सहायता से आप घर बैठे बिहार बिजली बिल चेक कर सकते है .दोस्तों इस पोस्ट में मैंने सिर्फ बिहार स्टेट के बिजली बिल कैसे चेक करे के बारे में बताया है .
विषय -सूची
अगर आप किसी दुसरे स्टेट (राज्य) जैसे कि उत्तर प्रदेश से है तो आप से है तो आप निचे दिए गए लिंक पर जाकर उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करे जान सकते है .
लेकिन अगर आप किसी दुसरे राज्य जैसे हरियाणा बिजली बिल ,राजस्थान या फिर मध्यप्रदेश बिजली चेक करना चाहते है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है ,हम जल्द ही आपके राज्य के भी Bijli Bill Kaise Check Kare बारे में बता देंगे .
बिहार बिजली बिल चेक करे
आज कोई परिवार चाहे वो ग्रामीण क्षेत्र से हो या शहरी क्षेत्र से है आज लगभग हर घर में बिजली का Use हो रहा है .ऐसे में अपनी बिजली बिल की जानकरी रखनी ज़रूरी हो गयी है ,लेकिन बहुत से ऐसे घर या परिवार है जिन्हें अपनी बिजली बिल के बारे में पूरी सही जानकरी नही है .उनका कितना बिजली बकाया है .बहुत ऐसे घर परिवार जी कई सालो से बिजली बिल जमा नही किये है ,क्योकि शायद उन्हें अपनी बिजली बिल बकाया की सही जानकारी ही नही है .ऐसे में अगर उनकी बिजली बिल बहुत अधिक हो जाए तो शायद एक साथ बिजली बिल को जमा करना आपके घर का बजट बिगाड़ सकता है .
ऐसे में जरुरत है अपनी बिजली बिल की सही सही जानकारी रखना आज बहुत ही ज़रूरी हो गया है .तो दोस्तों आज इस पोस्ट में इसी के बारे में आपको पूरी जानकरी देंगे कि घर बैठे बिहार बिजली बिल चेक करे .
- घर बैठे ऑनलाइन बिजली बिल कैसे जमा करते है ? जाने आसान तरीका
- घर बैठे Indane, HP, Bharat गैस सब्सिडी आनलाइन कैसे चेक करे
- बिना सिम कार्ड के कॉल कैसे करे
बिहार बिजली बिल कैसे चेक करे
बिजली बिल कितना है पता लगाने के लिए शायद आप लोग आप ही बिजली घर का चक्कर लगाते होंगे लेकिन आज के बाद ऐसा नहीं होगा आप घर बैठे बैठे बिजली बिल स्टेटस चेक कर सकते हैं इस पोस्ट में बिजली बिल स्टेटस कैसे चेक करें के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है .
दोस्त शायद आप जानते होंगे बिहार राज्य को दो भागो में बाँट दिया गया है उत्तरी बिहार में और दक्षिण बिहार में जो North Bihar (NBPDCL) South Bihar(SBPDCL) की कंपनिया बिजली सप्लाई करती है पर दोनों क्षेत्रो के बिजली बिल चेक करने के तरीके एक ही है .लेकिन उत्तर बिहार की बिजली स्टेटस चेक करने के लिए आपको अलग साईट और दक्षिण बिहार बिजली बिल चेक करने के लिए आपको अलग साईट पर जाना होगा .तो घबराने की जरुरत नही है हम यहाँ पर दोनों क्षेत्रो की बिजली बिल कैसे चेक करे के बारे में बताऊंगा .तो चलिए शुरू करते है .
उत्तर बिहार बिजली बिल कैसे चेक करे
- दोस्तों इसके लिए सबसे पहले आपको उत्तर बिहार बिजली कम्पनी North BIihar Electricity की साईट पर जाना होगा .आप इस पर क्लिक करके डायरेक्टली जा सकते है .
- इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमे आपको Instant Payment के Option पर क्लिक करना है
- इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो आप्शन होंगे आपको उसमे से View & Pay Bill पर क्लिक करना है
- आपके सामने एक नया पेज खुलेगा बताये गए स्क्रीन शॉट के अनुसार आपको नया उपभोक्ता संख्या/CA NUMBER डालकर सबमिट कर देना है (दोस्तों ध्यान दे अगर आपका CA NUMBER बहुत पुराना है तो बगल में स्थित आप्शन में अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो Rural Consumer को अगर शहरी क्षेत्र से है Urban consumer आप्शन को choose कर डिविजन व् सब डिविजन और Old CONSUMER ID डालकर अपना नया CA NUMBER प्राप्त कर ले .)
- अब नया Cnsumer Id डालने के बाद सबमिट कर दे
- अब आपके सामने निचे एक लिस्ट आएगी जिसमे आप अपनी डिटेल्स देख सकते है और View Bill पर क्लिक करके अपनी बिजली बिल डाउनलोड करके जो की पीडीऍफ़ फाइल में होगा use ओपन करके देखे सकते है .
- आप के सामने आपकी बिजली बिल की पूरी details सामने आ जायेगी कि आपका अभी तक कितना बिल बकाया है .
- आप निचे इमेज में देख सकते है .
- 1-यहाँ पर आपका पूरा डिटेल्स नाम सहित दिखायेगा
- 2- यहाँ पर आपका कितना बिजली बिजली बिल बकाया है देख सकते है .
- 3- और यहाँ पर आपने पिछली बार कितना बिजली बिल जमा किया था वो देख सकते है .
South Bihar Bijli Bill Kaise Check Kare
- दोस्तों इसके लिए सबसे पहले आपको दक्षिण बिहार South Bihar Electricity बिजली कम्पनी की साईट पर जाना होगा .आप इस पर क्लिक करके डायरेक्टली जा सकते है .
- और Same वही प्रक्रिया करनी है जो मैंने ऊपर बताया है .
- इस तरह से आप बिहार के दोनों क्षेत्रो उत्तरी व दक्षिणी दोनों के बिजली बिल आसानी से चेक कर सकते है .
- उम्मीद करता हु ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा .
- दोस्तों अगर आपको बिहार बिजली से Relted कोई और जानकरी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
- हम जल्द ही आपके सवालो का जवाब देंगे .
लेकिन अगर आप किसी दुसरे स्टेट से है तो आप उस स्टेट में बिजली सप्लाई करने वाली कम्पनी के website पर विजिट कर अपनीं बिजली बिल चेक कर सकते है .
दोस्तों ये थी “घर बैठे बिजली बिल कैसे चेक करे अपने मोबाइल से” . के बारे में जानकारी .यहाँ पर बिजली बिल कैसे चेक करे के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की गयी है .फिर अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है है तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते है ,मै आपकी पूरी मदद करूँगा
,अगर ये पोस्ट आपको थोड़ी सी भी अच्छी लगी तो प्लीज अपने दोस्तों के साथ शेयर करे शेयर करने के लिए निचे सोशल मीडिया बटन का प्रयोग करे धन्यवाद .
2 thoughts on “बिहार बिजली बिल चेक कैसे करे मोबाइल से”