विकलांग पेंशन लिस्ट उत्तर प्रदेश 2024 कैसे चेक करे
नमस्कार दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में विकलांग पेंशन लिस्ट उत्तर प्रदेश 2024 के बारे में बात करने वाले है कि विकलांग पेंशन लिस्ट उत्तर प्रदेश 2024 कैसे देखे लिस्ट,Uttar Pradesh Divyang Pension 2024 कैसे चेक करे .आज हम इस पोस्ट में दिव्यांग पेंशन (विकलांग पेंशन )2024 के बारे में पूरी जानकरी देंगे .इस पोस्ट में मै आपको उत्तर प्रदेश दिव्यांग पेंशन 2024 कैसे चेक करे ,उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन आवेदन फार्म की स्थिति कैसे चेक करे या फिर विकलांग पेंशन ऑनलाइन आवेदन कैसे करे इन सभी चीजो के बारे में जानकारी देंगे .इसी तरह से आप बाकि पेंशन की लिस्ट जैसे विधवा पेंशन लिस्ट 2024 ,वृद्धा पेंशन लिस्ट 2024 की लिस्ट भी देख सकते है .
विषय -सूची
उत्तर प्रदेश दिव्यांग पेंशन (विकलांग पेंशन) योजना क्या है ,
ऐसे व्यक्ति जो शरीर या किसी अंग से अक्षम है यानी कि जो विकलांग है ,उन्हें राज्य सरकार और केंद्र सरकार आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाती है हमारे देश के विकलांग व्यक्ति जिन्हें अब हम दिव्यांग के नाम से जानते है उनके लिए दिव्यांग पेंशन योजना (Disability Pension Scheme) संचालित है। इसमें केंद्र और राज्य सरकार दोनों की सहभागिता होती है।
जिसमे राज्य अपने राज्य के दिव्यांग निवासियों जीविका चलाने के लिए उन्हें 500/माह देने का प्रावधान किया है .
दोस्तों अगर आपके घर में कोई व्यक्ति विकलांग है या viklang Pension Scheme के तहत आवेदन किया और देखना चाहते है की उनकी Viklang pension 2024 बनी है की नहीं तो आप इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से पता कर सकते है .
उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन योजना में अपना नाम कैसे चेक करे
आप विकलांग पेंशन योजना लिस्ट घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या कम्प्यूटर पर आसानी से दो मिनट में चेक कर सकते है .और जानकरी कर सकते है आपके गाँव या क्षेत्र में कितने लोगो का विकलांग पेंशन लिस्ट 2024 में नाम है. किस किस व्यक्ति को विकलांग पेंशन का लाभ मिल रहा है। तो चलिए इस पोस्ट में जानते कि अपने मोबाइल फ़ोन से ऑनलाइन विकलांग पेंशन योजना लिस्ट 2024 कैसे देखे :
इसे भी जाने :-
विकलांग पेंशन उत्तर प्रदेश कैसे चेक करे
- उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन लिस्ट 2024 देखने के लिए सबसे पहले आपको राज्य सरकार की offcial साईट http://sspy-up.gov.in/ पर जाना होगा वहा पर आपको जिस भी केटेगरी की पेंशन लिस्ट देखना चाहते है .उस पर क्लिक करे जैसे मुझे विकलांग पेंशन देखना है तो मैं यहाँ पर दिव्यांग पेंशन (विकलांग पेंशन ) पर क्लिक करता हु .
- अब उसी पेज पर सबसे निचे पेंशनर सूची (2022-23) पर क्लिक कीजिये
आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहा पर आपको अपना जिला चुनना है .जैसे मैंने उदाहरण के तौर यहाँ पर Ambedkar Nagar चुना है .
अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहा पर अगर आप शहरी क्षेत्र है तो शहरी क्षेत्र के नगर निकायवार के चेत्र को चुनेंगे लेकिन अगर आप ग्रामीण क्षेत्र- विकासखण्ड में निवास करते है तो अआप ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विकास खंड को चुनेंगे .जैसे मै यहाँ उदाहरण के तौर पर katehari को चुन रहा हु .
- विकासखंड को चुनने के बाद अब आपको यहाँ पर अपना ग्राम पंचायत चुनना है जैसे मैंने Annvan चुना है .
- ग्राम पंचायत को चुनने के बाद आपको उस ग्राम पंचायत में आने वाले अपने गाँव को choose करना है .गाँव पर क्लिक करते है आपके गाँव की दिव्यांग पेंशन लिस्ट आपके सामने होगी उसमे आप लास्ट कालम मे जिसकी भी दिव्यांग पेंशन लिस्ट उत्तर प्रदेश चेक करना चाहते है चेक कर सकते है .
विकलांग पेंशन आवेदन की स्थिति कैसे चेक करे
- तो सबसे पहले आपको इस लिंक पर आवेदन की स्थिति क्या है इस लिंक पर जाना है
- इसमें आपको अपनी Registration Number और Account Number से एक Passward बनाना है फिर उसके बाद उसी पेज पर बने दुसरे आप्शन पर क्लिक लॉग इन करे आपको अपने दिव्यांग या विकलांग पेंशन पूरी डिटेल्स मिल जायेगी,की दिव्यांग पेंशन की स्थिति क्या है .
विकलांग पेंशन ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
दोस्तों जानकारी के लिए आपको बता दू,कि दिव्यांग पेंशन में आवेदन करने के लिए आपको मुख्य चिकित्सा अधिकारी से दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाना पड़ेगा ,तभी आपको दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ मिल सकेगा ,अन्यथा आप दिव्यांग पेंशन उत्तर प्रदेश में आवेदन नही कर सकते है .जब आपका दिव्यांग सर्टिफिकेट बन जाए तो आप नजदीकी जन सेवा पर जाकार दिव्यांग पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन कर दीजिये ,जिसके कुछ समय बाद आपका एप्लीकेशन समाज कल्याण द्वारा स्वीकृत कर लिया जाएगा ,इसके बाद आपको भी सरकार की तरफ से 500 रूपये प्रति महीने मिलने लगेंगे .दोस्तों इस तरह से आपको विकलांग पेंशन में आवेदन कर सकते है .
दोस्तों ये थी घर बैठे विकलांग पेंशन उत्तर प्रदेश 2024 लिस्ट कैसे देखे आपको ये जानकरी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये .अगर आप किसी अन्य पेंशन योजना जैसे कि वृद्धा,विधवा पेंशन लिस्ट चेक करना चाहते है तो आपको इस लिंक पर http://sspy-up.gov.inपर जाकर Same यही प्रोसेस करके सभी प्रकार के पेंशन योजना की लिस्ट चेक कर सकते है .