कौन सी दवा किस बीमारी में काम आती है कैसे जाने ?
कौन सी दवा किस काम में आती है,कौन सी दवा किस बीमारी की है ,दवा की जानकारी हिंदी में,Medicine Information In Hindi,Kaun Si Dava Kis Kaam Aati Hai,
विषय -सूची
किसी मेडिसिन की पूरी जानकारी कैसे निकाले
अक्सर ऐसा होता जब हम डॉक्टर के पास किसी अपने को भी दवा जाँच कुछ भी कराने जाते है और डॉक्टर जब हमें दवा देता है तो मन में तीव्र इच्छा होती है कि दवा के बारे में जाने की कौन सी दवा किस रोग में काम आती है ?Docter ने दवा सही दी है की नही .और कभी कभी जरुरी भी हो जाता है किसी भी दवा के बारे जानने की क्यों की हर व्यक्ति के परिवार कभी कभी कोई परेशांन होता है और मन में इच्छा भी होती है कि डॉक्टर हमें सही दवा दिया है की नही .या फिर घर में पड़ी दवाओ की जानकारी प्राप्त करना चाहते है.तो आज की इस पोस्ट हम जानेंगे कौन सी दवा किस बीमारी में काम आती है .
किसी भी दवा के बारे में अगर पूरी जानकारी चाहते तो इस इस पोस्ट को पूरा पढ़िए .आज आपको इस पोस्ट किसी दवा के बारे में पूरी जानकारी कैसे पता करे के बारे दी जायेगी
इसे भी पढ़े
कौन सी दवा किस रोग की है -ऐसे पता करे
- यहाँ मैं मानता हु की आपको ये वाली मेडिसिन “MEFTAL SPAS” दवा के बारे में पूरी जानकारी पता करनी है जो की पेट दर्द में काम आती है आप शायद जानते ही होंगे एक ही दवा कई रोगों में काम आती है.
- दोस्तों किसी दवा की पूरी जानकारी निकालने के लिए आप गूगल में दवा का नाम इस तरह से भी सर्च कर सकते है
- जैसे कि आपको पैरासिटामाल दवा के बारे में जानकारी निकालनी हो तो आप गूगल सर्च में (paracetamol tablet uses in hindi) इस तरह से सर्च करे आपके सामने इस दवा से सम्बन्धित सभी जानकारी हिंदी में मिल जायेगी जिसे पढ़कर आप आसानी से इस दवा के बारे पूरी जानकारी निकाल सकते है .
- इसके लिए सबसे पहले गूगल सर्च में Tebletwise.com सर्च करते है .आप चाहे तोयहाँ से डायरेक्टली जा सकते है
- फिर गूगल सर्च में आये पहले लिंक पर क्लिक करते है,फिर Enter Medicine की जगह दवा का नाम टाइप करके सर्च कर देते है (स्क्रीनशॉट देखे )
- जैसे मैंने यहाँ पर Meftal Spas दवा के बारे में जानकरी प्राप्त की है .
- फिर यहाँ पर अपनी किसी भी भाषा में पूरी जानकारी देख सकते है (स्क्रीनशॉट देखे )
- इमेज में देख सकते है यहाँ पर दवा के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है और यहाँ पर दवा के साइड इफ़ेक्ट और बहुत सी जानकारी फ्री में प्राप्त कर सकते है .
- दोस्तों इस तरह से आप किसी भी दवा की पूरी डिटेल्स जान सकते है कि कौन सी दवा किस बीमारी में काम आती है .
- आप ये भी जान सकते है की की दवा काम करती है की नही
- कौन सी दवा pregnency etc ले सकते है या नही .
- इस तरह से Tebletwise.com से आप किसी भी दवा के बारे में पूरी जानकरी प्राप्त कर सकते है .
तो दोस्तों अब तो आप जान ही गए होंगे कि किसी भी दवा के बारे सारी जानकारी कैसे प्राप्त करे या कौन सी दवा किस बीमारी में काम आती है .