WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Bolo App Kya Hai

Bolo App Kya hai ,Bolo App Download Kaise Kare

Google Bolo app Kya Hai -What is Bolo App

Bolo app Kya hai :अगर आप अपने बच्चे को मनोरंजन के साथ साथ अच्छी शिक्षा देना चाहते है तो आपके लिए अच्छी खबर है ,Google ने अभी हाल में एक  Google Bolo app नाम का एंड्राइड एप्लीकेशन लांच किया है,जो आपके बच्चे को मोबाइल पर मनोरंजन के साथ साथ हिंदी व इंग्लिश भाषा की जानकारी भी देगा .तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से Bolo App के बारे में पूरी जानकारी देंगे -कि Bolo App Kya hai ,google Bolo App Download Kaise Kare, Bolo app In Hindi गूगल बोलो अप्प का इस्तेमाल कैसे करे और भी बहुत कुछ गूगल बोलो अप्प के बारे में जानेंगे तो चलिए शुरू करते है .

Bolo App Kya Hai
                              Bolo App Kya Hai

Google Bolo App क्या है ,बच्चो के लिए क्यों लाभदायक है .

Google bolo app दुनिया की मानी जानी कंपनी गूगल टीम के द्वारा लांच किया है ,जो कि नाम से ही पता चलता है , इस ऐप के जरिए प्राइमरी स्कूल के बच्चों को हिंदी और इंग्लिश सीखने में मदद मिलेगी। Google ने बोलो ऐप को सबसे पहले भारत में लॉन्च किया है। यह फ्री ऐप Google Speech Recognition और Text To Speech टेक्नॉलजी पर काम करता है। Bolo app में एक एनिमेटेड कैरेक्टर है जिसका नाम -दिया है ,जो बच्चो को हिंदी  व इंग्लिश में कहानी सुनाती है ,इसके साथ बच्चों को  पढने के लिए प्रोत्साहित करती है .और किसी शब्द का उच्चारण करने में दिक्कत आने पर बच्चों की मदद करती है। इतना ही नहीं, यह कहानी पूरा करने पर बच्चों का मनोबल भी बढ़ाती है।

Bolo App के कुछ ख़ास फीचर

  • Bolo app बिलकुल फ्री है ,जोकि Google Play Store डाउनलोड किया जा सकता है ,
  • Bolo App में एक खास तरह का Animated Reading Tuter का फीचर दिया गया है ,जो आपके बच्चे को कहनिया सुनाती है ,और पढने के लिए उत्साहित करती है.
  • इस एनिमेटेड फीचर का नाम ‘दिया’ है जो बच्चो के मोबाइल पर दिखने वाले शब्दों को पढ़कर सुनाती है .
  • Google Bolo App में हिंदी इंग्लिश कहानिया ,वर्णमाला की ढेरो संग्रह  है ,जो आपके बच्चे के मानसिक विकास में सहायता करती है
  • इस अप्प की साइज़ केवल 50 Mb की है .
  • इन्टरनेट कनेक्शन की जरुरत नही -Bolo app की सबसे खास बात यह है कि इसे आप बिना इन्टरनेट कनेक्शन यानि ऑफलाइन भी इस्तेमाल कर सकते है ,इसके लिए आपको बार mobile Data नही खर्च करना पड़ेगा .
  • bolo app launched by Google द्वारा लांच किया गया है ,इस एप्लीकेशन में आपको विज्ञापन भी नही दिखाई देगा .
  • पढने के लिए रोचक कहानियाँ – Google Bolo app in Hindi में आपके बच्चो के लिए 100 से भी ज्यादा हिंदी -अंग्रेजी कहानियाँ उपलब्ध करवाई गई हैं. जिन्हें बड़ी आसानी से  ऑडियो – विडियो में देख सुन सकते है
  • इस्तेमाल करना है आसान – Bolo App download करना और Use करना दोनों बहुत आसान है ,बच्चे बड़े आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते है .
  • इस अप्प में बच्चो के माता पिता के लिए ट्रैकिंग की भी सुविधा दी गयी ,आप बड़ी आसानी से इस आप पर बच्चो की creativity Check कर सकते है .

बोलो एप डाउनलोड कैसे करें-Bolo app download Kaise kare

जैसा कि आपने देखना गूगल बोलो अप्प बच्चो को मनोरंजन के साथ उनको अच्छी शिक्षा भी देती है ,जो आपके बच्चो का बहुत ही पसंद आएगा ,अगर आप अपने बच्चे को मोबाइल पर कार्टून विडियो ,गेम खेलने के लिए देते हो तो एक बार Bolo app download करके उन्हें दो ,उन्हें वास्तव में पसंद आएगी ,क्योकि यह एक Mobile Game की ही तरह है जो आपके बच्चे का मनोरंजन करके पढाई में हेल्प करती है

Bolo App का इस्तेमाल कैसे करे-How To Use Bolo App 

Bolo app download करना और उसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है .

  • इसके लिए सबसे पहले बोलो अप्प को इंस्टाल करे
  • फिर उसे ओपन करे
  • इसके बाद उसमे अपना Gmail और Password डालकर एक अकाउंट बना ले
  • बस आपका काम हो गया .अब आप गूगल बोलो अप्प का इस्तेमाल कर सकते है .

दोस्तों Bolo App एक शानदार एप्लीकेशन है ,जो बच्चो के सीखने की क्षमता को बढ़ाता है ,तो इस अप्प्स को डाउनलोड करके अपने बच्चे को जरुर दे ,उन्हें जरुर पसंद आएगा .

आज के पोस्ट में दी गयी जानकारी Google Bolo app Kya hai , Bolo app Download kaise kare आपको कैसी लगी ,कमेंट करके जरुर बताये ,साथ ही अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करके  पूछ सकते है ,ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद .

इसे भी जाने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.