Happy Birthday Google : आज है गूगल का 25 वा जन्मदिन
Happy Birthday Google : आज दुनिया दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल (Search Engine Google) का जन्म दिन है .इस ख़ास मौके पर गूगल ने अपना Doodle के जरिये अपना Google Birthday सेलिब्रेट किया ,तो आज गूगल जन्मदिन के अवसर पर हम गूगल के बारे में कुछ बाते जानते है | आप भी गूगल सर्च और इसकी अन्य सर्विसेज का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके भी मन में यह बात जरूर आती होगी कि विश्वभर में इस्तेमाल होने वाला गूगल सर्च इंजन कैसे बना और इसे किसने बनाया |
विषय -सूची
गूगल की शुरुआत कब और कैसी हुई
Googles 25th Birthday : सर्च इंजन गूगल की शुरुआत लैरी पेज और सर्जेई ब्रिन ने साल 1996 में एक रिसर्च प्रोजेक्ट के दौरान की थी. उस समय लैरी पेज और सर्जेई ब्रिन स्टैनफॉर्ड यूनिवर्सिटी में पीएचडी की पढ़ाई कर रहे थे. गूगल के जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं गूगल की शुरुआत से जुड़ी कुछ खास बातें, जो शायद नहीं जानते होंगे आप. दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल को आज से 25 साल पहले लैरी पेज और सर्जेई ब्रिन ने शुरू किया था. दोनों दोस्त स्टैनफॉर्ड यूनिवर्सिटी में पीएचडी की पढ़ाई कर रहे थे. शुरुआत में लैरी और सर्जेई ने Google.stanford.edu एड्रेस पर BackRub के नाम से एक इंटरनेट सर्च इंजन बनाया. बाद में इसका नाम बदलकर गूगल कर दिया गया.
Googles 25th Birthday : लैरी पेज और सर्जेई ब्रिन ने गूगल के ऑफिशियली लॉन्च करने से पहले इसका नाम Backrub रखा था. रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस समय गूगल की शुरुआत की गई थी उस समय वर्ल्ड वाइड वेब (www) पर लगभग 25 मिलियन पेज थे. उस समय गूगल पर कुछ भी सर्च करने पर 25 मिलियन पेज की जानकारी प्राप्त हो जाती थी. उस समय गूगल का एल्गोरिदम (Algorithm) बेहतरीन था.
इसे भी जाने :-
- गूगल से गाना कैसे डाउनलोड करें-Google Se Song Download Kaise Kare
- 1 डॉलर कितना रुपया 2023 : 1 डॉलर कितने रूपये के बराबर होता है ?
Google को इसका नाम कैसे मिला?
Googles 25th Birthday :कुछ सालों के बाद पेज और ब्रिन ने कंपनी का नाम बदलकर गूगल रख दिया। यहां तक कि उन्होंने सुसान वोज्स्की से भी स्विच किया और 100,000 डॉलर की फंडिंग प्राप्त की। 2003 में, Google बाहर चला गया और अपने 1,000-कर्मचारी कार्यबल के लिए माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया में सिलिकॉन ग्राफिक्स के स्वामित्व वाले एम्फीथिएटर टेक्नोलॉजी सेंटर में ट्रांसफर हो गया। तब से, इस स्थान को Googleplex कहा जाने लगा और अब यह कंपनी का सबसे बड़ा कार्यक्षेत्र क्षेत्र यानी ऑफिस है।