Instagram पर ऑनलाइन रहकर भी ऑफलाइन कैसे दिखे
Instagram Par Active On Off Kaise Kare
Instagram Par Active Off Kaise Kare : आज कल सभी लोग कभी कभी बहुत देर ऑनलाइन रहते है ,रात भर ऑनलाइन रहते है ,ऐसे में परिवार के लोग अगर आपको ऑनलाइन देख लेते है तो आपके लिए मुसीबत बन जाती है .और सबसे ज्यादा मुसीबत तब होती है जब आपका Boyfriend या Girlfriend आपको बिना किसी वजह के रात में ऑनलाइन या बहुत देर तक Instagram पर ऑनलाइन देख ले | तो ऐसे में आपके रिलेशनशिप में झगड़े होते होते है .तो इन सबसे बचने के लिए या ,फिर कोई न जाने कि आप Instagram पर ऑनलाइन हा या Offline तो आपको अपना Instagram Active Status कभी न कभी Off,Hide बंद करना पड़ता है
विषय -सूची
- GB Whatsapp Download Kaise Kare 2024
- किसी का मोबाइल बिना छुए कैसे हैक करें
- बिना पासवर्ड जाने किसी भी मोबाइल की फोटो कैसे देखे
Instagram Pe Active Na Dikhe To Kya Kare
Instagram Ka Last Seen Kaise Band Kare,Instagram Par Active On Kaise Kare 2023 : इंस्टाग्राम दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया ऐप्स में से एक है. इंस्टाग्राम पर आप तस्वीर और वीडियो पोस्ट कर साथ हैं. शॉर्ट वीडियो के तौर पर Reels क्रिएट कर सकते हैं. वॉट्सएप स्टेटस की तरह स्टोरीज लगा सकते हैं. इसके साथ ही, अपने दोस्तों से चैटिंग भी कर सकते हैं और उनके साथ पोस्ट या रील को शेयर भी कर सकते हैं. मेटा ही इंस्टाग्राम की मूल कंपनी है. फेसबुक और वॉट्सएप भी मेटा के ही अंदर आते हैं.Instagram Pe Active Na Dikhe इसके लिए आपको मात्र एक सेटिंग करनी है ,जिसके बाद आप चाहे जब तक ऑनलाइन रहे आपका एक्टिव स्टेटस शो नही करेगा .इस तरह से आप दिन रात चाहे जितना instagram चला सकते है .
Instagram Activity ON /Off Status क्या है?
Instagram Ka Last Seen Kaise Band Kare: जिस तरह वॉट्सएप पर लोग देख सकते हैं कि आप ऑनलाइन हैं या नहीं, ठीक उसी तरह इंस्टाग्राम पर भी Activity Status होता है. इस फीचर से जो लोग आपस में चैट करते हैं या एक दूसरे को फॉलो करते हैं, वे देख सकते हैं कि कोई शख्स ऑनलाइन हैं या ऑफलाइन. कुछ लोगों के लिए यह फीचर काम का हो सकता है, लेकिन हर कोई यह नहीं दिखाना चाहता कि वे ऑनलाइन दिखाई दे. कई लोग विभिन्न कारणों से अपना ऑनलाइन स्टेटस शो करना नहीं चाहते हैं. खैर, जो भी वजह, अच्छी बात यह है कि इंस्टाग्राम आपको अपना Activity Status छिपाने की अनुमति देता है.
- Whatsapp Par Online Na Dikhe Iske Liye Kya Kare
- Google Find My Device क्या है – इसकी मदद से फ़ोन कैसे ढूढे
इंस्टाग्राम पर लास्ट सीन और एक्टिव स्टेटस कैसे बंद करे
सबसे पहले यह चेक करें कि आपका इंस्टाग्राम लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट है या नहीं. अगर नहीं, तो सबसे पहले एप को अपडेट कर लें. इसके बाद नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें.
- अपने Android और iOS स्मार्टफोन पर इंस्टाग्राम ओपन करें.
- नीचे दाएं कोने में अपनी प्रोफ़ाइल पर टैप करें.
- ऊपरी दाएं कोने में तीन लाइन पर टैप करें.
- सेटिंग & प्राइवेसी ओपन करें.
- Massage And Story Replies ऑप्शन पर टैप करें.
- Massage And Story Replies पर टैप करने के बाद आपके सामने Show Activity Status का आप्शन दिखाई देगा,उस पर टैप करें.
- यहां से Activity Status को ऑफ कर दें.
- बस आपका काम हो गया
- अब आपको कोई भी ऑनलाइन नही देख पायेगा
बस इतना करते ही आपके इंस्टाग्राम अकाउंट का Last Seen और Online छुप जायेगा। अब आप कभी इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन भी होंगे। तो किसी को पता नही चलेगा। जिससे आप इंस्टाग्राम पर लोगों के Message का Reply बाद में भी दे सकते हैं। या उन मैसेज को आप इग्नोर भी कर सकते हैं।